चुनावी साल में तमाम राजनीतिक दल अपने-अपने जातीय वोट बैंक को साधने की कवायद में जुट गए है. बिहार में तमाम मुद्दों पर अंत में जाति की राजनीति ही हावी होती है. शायद बिहार के राजनीतिक दल इसे बखूबी समझते है तभी तो इस कवायद में कोई भी राजनीतिक पार्टी पीछे नहीं है. यही नहीं जातीय संदेश के साथ साथ गठबंधन में एकजुटता का भी संदेश देने की पूरी कोशिश की जा रही है ताकि चुनाव के पहले गठबंधन में सब कुछ ठीक ठाक रहे. इसकी तस्वीर दिखी पटना में रविदास जयंती समारोह के मौके पर पर भी देखने को मिली. दरअसल संत रविदास के जयंती समारोह बिहार के तमाम जिलों से विकास मित्र आए हुए थे जो दलित समाज से थे. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने दलितों को मैसेज देने के साथ-साथ बिहार की जनता को एनडीए की एकजुटता के बारे में भी बड़ा संदेश दे दिया.
दरअसल सीएम नीतीश कुमार ने उन्हें संबोधित करते हुए कहा कि संत रविदास और बाबा साहब के काम को भुलाया नहीं जा सकता है. मैं भी उनके रास्ते पर चलने की पूरी ईमानदारी से कोशिश कर रहा हूं. हिन्दू-मुस्लिम हो या अपर कास्ट हो, दलित या महादलित हमलोगों ने सबके लिए काम किया. हमने वंचित वर्ग को मुख्यधारा में लाने की पूरी कोशिश की है. महादलित विकास मिशन की स्थापना की गई. राज्य में 9707 विकास मित्र काम कर रहे हैं. उनका मानदेय प्रतिमाह बढ़ाकर 25 हजार किया गया और हर साल इसमें 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी भी की जा रही है.
‘2 बार इधर-उधर गए, अब नहीं जाएंगे’
इस दौरान नीतीश कुमार ने एक तरफ जहां दलित समाज को बड़ा मैसेज देते दिखे. वहीं दूसरी तरफ विरोधियों पर हमला बोलते हुए एकजुटता का बड़ा संदेश भी देते दिखे. खासकर तौर पर तब जब बिहार में महागठबंधन में कांग्रेस और आरजेडी के रिश्ते को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. नीतीश कुमार RJD पर हमला बोलते हुए कहते हैं कि पहले की सरकार कोई काम करता था. कोई काम नहीं करता था, सब काम हमहीं लोगों ने किया है. हमलोग BJP के साथ थे. उन्हें के साथ काम करेंगें. दो बार इधर उधर हो गया था लेकिन, अब नहीं होगा.
‘अब रात में लड़का-लड़की बाहर निकलता है’
इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि पहले पटना में शाम के समय कोई बाहर नहीं निकलता था. अब तो रात में भी लड़का-लड़की निकलता है. वहीं नीतीश कुमार ने एक बार फिर दोहराया कि अटल जी ने मुझे मुख्यमंत्री बनाया था. वहीं डिप्टी CM सम्राट चौधरी ने कहा कि हमारी सरकार ने समाज के हर वर्ग के लिए काम किया है. लेकिन, SC-ST समाज के लिए 21 अरब 20 करोड़ का बजट हो चुका है. आगे यह बजट और बढ़ेगा. 2025-26 के बजट में एससी ST वर्ग के उत्थान को ध्यान में रखते हुए काम किया जाएगा. बिहार और देश में SC ST वर्ग के उत्थान लिए डबल इंजन की सरकार काम करती रहेगी.
‘नीतीश के नेतृत्व में बढ़ रहे हैं आगे’
केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा किन कुछ लोग आज हिंदुस्तान की संस्कृति प्रेम में भटकाव लाने की कोशिश कर रहे हैं. शबरी का बैर राम ने खाया तो राम बन गए सुदामा का पैर कृष्ण धोया तो कृष्ण बन गए नीतीश कुमार के नेतृत्व में हम आगे बढ़ रहे हैं. पीएम मोदी का सपना साकार करेंगे और समाज के आखिरी पायदान ओर खड़े लोगों को मुख्यधारा में लाने के लिए जी जान लगा देंगे.







