मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी प्रगति यात्रा को लेकर आज (सोमवार, 20 जनवरी) सुपौल जिले पहुंचेंगे. सीएम के आगमन को लेकर जिलावासियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है, क्योंकि मुख्यमंत्री यहां 298 करोड़ की सौगात देने वाले हैं. जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री सुपौल में 4 घंटे से अधिक समय तक रहेंगे. इस दौरान वह 163.84 करोड़ की कुल 52 योजनाओं का मुख्यमंत्री उद्घाटन करेंगे और करीब 134.22 करोड़ की योजनाओं का आधारशिला रखेंगे. इस तरह से मुख्यमंत्री यहां कुल 210 योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करने वाले हैं.
इन योजनाओं का करेंगे शिलान्यास
इसके अलावा, कई विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया जाएगा। बकौर के बाद, मुख्यमंत्री का कार्यक्रम त्रिवेणीगंज, पिपरा और जिला मुख्यालय में निर्धारित है। मुख्यमंत्री दोपहर 3:05 बजे जिला मुख्यालय स्थित आईटीआई कॉलेज परिसर के हेलीपैड से पटना के लिए प्रस्थान करेंगे। बकौर सीएमओ दोपहर 12 बजे त्रिवेणीगंज पहुंचेंगे, जहां बघला नदी के निकट बने हेलीपैड पर उनका हेलीकॉप्टर उतरेगा।
सीएम यहां मनरेगा योजना से जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के अन्तर्गत 7.93 लाख रुपये की लागत से तालाब के जीर्णोद्धार और 60 लाख की लागत से निर्मित घाट का अवलोकन और उद्घाटन करेंगे. साथ ही मंदिर प्रांगण में पोखर के चारों तरफ पंचायती राज विभाग से 43 लाख की लागत से मिट्टी भराई और पेभर ब्लॉक से निर्मित प्रांगण का सुदृढ़ीकरण एवं सौंद्रर्यीकरण का अवलोकन और उद्घाटन करेंगे. जिला मुख्यालय अन्तर्गत व्यवहार न्यायालय के पास 1081.19 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले टाउन हॉल का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही सुपौल जिला से संबंधित 22 योजना का शिलान्यास और 27 योजना का उद्घाटन करेंगे.
पिपरा का रिंग रोड का निरीक्षण
वहां, मुख्यमंत्री त्रिवेणीगंज बाजार के लिए प्रस्तावित बायपास का शिलान्यास और निरीक्षण करेंगे। इसके बाद, सड़क मार्ग से दोपहर 12:20 बजे पिपरा बाजार पहुंचेंगे, जहां मुख्यमंत्री प्रस्तावित बायपास (रिंग रोड) का शिलान्यास और निरीक्षण करेंगे। जिला अधिकारी ने बताया कि दोनों बायपास अगले 10 वर्षों के ट्रैफिक लोड को ध्यान में रखते हुए बनाए जाएंगे। पिपरा का रिंग रोड दीनापट्टी में निर्माणाधीन है।
सुपौल में प्रगति यात्रा
सीएमओ ने जानकारी दी है कि पिपरा के बाद वे दोपहर 12:45 बजे जिला मुख्यालय स्थित सुधा डेयरी प्लांट पहुंचेंगे। वहां वे डेक्री के विस्तारित संयंत्र का उद्घाटन करेंगे। पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग द्वारा 24.13 करोड़ की लागत से दुग्ध संयंत्र की क्षमता में प्रतिदिन 1 से 2 लाख लीटर का विस्तार किया गया है। इसके साथ ही दुग्ध उत्पाद संयंत्र भी स्थापित किए गए हैं। दोपहर 1 बजे सीएम नवनिर्मित टाउन हॉल पहुंचेंगे।
देंगे बड़ी सौगात
जहां टाउन हॉल के उद्घाटन के बाद 14 महिला पर्यवेक्षिकाओं, 54 होमगार्ड और बाल गृह के संचालन के लिए 36 नए कर्मियों को नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे। इसके अलावा, वे जिला से संबंधित विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे तथा नगर परिषद् सुपौल द्वारा किए गए तालाब के जीर्णोद्धार का निरीक्षण करेंगे।दोपहर 1:20 बजे सीएम टाउन हॉल से जिला अतिथि गृह के लिए प्रस्थान करेंगे, जहां 35 मिनट का विश्राम करेंगे।







