मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दौरान आज बेगूसराय पहुंचे हैं। यहां मुख्य कार्यक्रम मटिहानी प्रखंड के मनियप्पा में है, जहां वह कई योजनाओं की सौगात दे रहे हैं। सीएम ने जीविका दीदियों से संवाद किया है। साथ ही जीविका के लगाए स्टॉल का निरीक्षण भी किया है। इसके अलावा मनियप्पा में नवनिर्मित तालाब का उद्घाटन किया और इसमें बीज छोड़ा है।
सीएम नीतीश कुमार के साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मंत्री विजय कुमार चौधरी, मंगल पांडेय, विधायक कुंदन कुमार सिंह एवं राजकुमार सिंह, एमएलसी सर्वेश कुमार भी पहुंचे हैं।
कई विभागों के स्टॉल का किया है निरीक्षण
समेकित बाल विकास परियोजना (आईसीडीएस) के स्टॉल का निरीक्षण और गुब्बारा उड़ाया गया। मुख्यमंत्री ने सामाजिक सुरक्षा कोषांग, दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग, उद्योग विभाग, शिक्षा विभाग, डीआरसीसी, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, जिला नियोजनालय, कला संस्कृति विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग, मत्स्य संसाधन विभाग, पर्यावरण और वन विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, पंचायती राज विभाग, नगर निगम एवं खेल विभाग के स्टॉल का निरीक्षण किया। साथ ही प्रखंड परिवहन योजना के तहत 3 लाभुकों के बीच अनुदानित बस की चाबी सौंपी है।
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। बेगूसराय में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की 8वीं यात्रा है, लेकिन पहली बार ऐसा हो रहा है, जब तीन जगह पर दो-दो हेलीपैड बनाए गए हैं।

मनियप्पा में आज नवनिर्मित पंचायत सरकार भवन, खेल मैदान, पीएचईडी के बनाए गए जलमीनार, नवनिर्मित तालाब और सीढ़ी घाट का उद्घाटन है।
तालाब और चिल्ड्रन पार्क का निरीक्षण करते हुए विभिन्न विभागों के स्टॉल का निरीक्षण करेंगे। इस दौरान महादलित मोहल्ले में पहली बार बनी सड़क का उद्घाटन, मोहल्ले का भ्रमण और कुछ लोगों से बातचीत की भी संभावना है।
इस दौरान 1 हजार करोड़ की योजनाओं की सौगात मिलने की भी उम्मीद है। क्योंकि मुख्यमंत्री मनियप्पा में कार्यक्रम के बाद गुप्ता-लखमीनियां बांध के प्रस्तावित चौड़ीकरण का निरीक्षण करेंगे। इस बांध का चौड़ीकरण हो जाने से लोगों को बाइपास मिल जाएगा।

मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर मंझौल में उतरेगा
पटना की ओर से आने वाले वाहनों को बेगूसराय नहीं आकर सीधे बलिया निकलने में सहूलियत होगी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री दशकों से प्रतिक्षित रिंग बांध के नक्शा का भी अवलोकन करेंगे। यह रिंग बांध बन जाने से मटिहानी प्रखंड के लाखों की आबादी को बाढ़ के समय में विस्थापन से मुक्ति मिल जाएगी। यहां के बाद मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से रिंग बांध स्थल, सिमरिया में बनने वाले राम जानकी घाट और काबर झील का हवाई सर्वेक्षण करते हुए मंझौल जाएंगे।
मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर मंझौल में उतरेगा, जहां 17 वर्षों से निर्माणाधीन 75 बेड के अनुमंडल स्तरीय अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। इस अस्पताल के बन जाने से बेगूसराय जिले के उत्तरी क्षेत्र में रहने वाले लाखों लोगों को स्वास्थ्य सुविधा सुगमता से मिलेगी। यहां मुख्यमंत्री दीदी की रसोई का उद्घाटन और काबर झील जिर्णोद्धार से संबंधित प्रस्तुतीकरण में शामिल होंगे।
सर्किट हाउस में विश्राम
काबर झील के किसान 40 वर्षों से संघर्ष कर रहे हैं। बगैर अधिग्रहण के ही उनकी जमीन को काबर झील में शामिल कर दिया गया है। करीब 20 वर्षों से किसानों की जमीन की खरीद-बिक्री पर रोक लगी हुई है। 2024 में जब सर्वे शुरू हुआ तो वन विभाग ने अपने नाम से सभी जमीन की जमाबंदी करने का आदेश दे दिया। जिसके कारण किसानों में उबाल है और किसान लगातार आंदोलन कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री के हवाई सर्वे से किसानों में आशा का संचार हुआ है। मंझौल के बाद मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से बेगूसराय सदर प्रखंड कार्यालय परिसर पहुंचेंगे। नवनिर्मित भवन का उद्घाटन और निरीक्षण करेंगे। यहीं पर जिले भर की योजनाओं के होने वाले उद्घाटन और शिलान्यास का शिलापट्ट लगाया गया है, जिसका मुख्यमंत्री एकीकृत अनावरण करेंगे। उसके बाद सर्किट हाउस में विश्राम कर कारगिल विजय भवन में गहन समीक्षा बैठक होगी।
मनियप्पा सजा, सड़कें हुईं चकाचक
कार्यक्रम को लेकर मनियप्पा को सजा दिया गया है। वहीं, मंझौल से लेकर बेगूसराय समाहरणालय तक आकर्षक तरीके से सजावट की गई है। दीवारों में पेंटिंग कर दी गई है, सड़कें चकाचक हो गईं हैं। रास्ते में अतिक्रमण हटा दिए गए, जगह-जगह बैरिकेडिंग और बैरियर लगा दिए गए हैं। जिससे सुरक्षा में किसी प्रकार की कोई चूक नहीं हो। किसी भी आपात स्थिति के लिए सदर अस्पताल के आईसीयू में रूम नंबर-3 को सुरक्षित रखा गया है।

कुल 640 योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे
नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दौरान बेगूसराय जिले के कुल 640 योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। जिसकी लागत करीब 560 करोड़ है।
मुख्यमंत्री 38199.893 लाख की लागत वाले 427 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। जिसमें उलाव हवाई अड्डा की चहारदिवारी। दलसिंहसराय-मालती रोड का चौड़ीकरण। जीडी कॉलेज में 100 बेड वाले राजकीय कल्याण बालक छात्रावास। बेगूसराय, बछवाड़ा, वीरपुर और बरौनी में सामुदायिक भवन-सह-वर्कशेड। वन स्टॉप सेंटर। नगर विकास विभाग में ईंट सोलिंग, पीसीसी, पेवर ब्लॉक, नगर निगम के विभिन्न चौक-चौराहे पर 317 सीसीटीवी कैमरा सहित 130 योजना।
इसके अलावा विद्युत शवदाह का निर्माण। जिलास्तरीय संसाधन और प्रशिक्षण केंद्र, कोल्ड स्टोरेज, फीशरीज फील्ड। खिजिरचक में बिहार राज्य अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय का निर्माण। समाहरणालय परिसर में खेल भवन-सह-व्यायामशाला। 45 सामुदायिक स्वच्छता परिसर, 15 जीविका भवन, 20 आंगनबाड़ी केंद्र।
पंचायती राज विभाग के 163 योजनाएं। साहेबपुर कमाल प्रखंड के सादपुर में लौछे जलकर का जिर्णोद्धार। शिक्षा विभाग की 8 योजनाएं। ग्रामीण कार्य विभाग की 6 सड़क। बिहार पुलिस भवन निर्माण में मंझौल ओपी भवन सहित 12 योजनाएं। बछवाड़ा में एएनएम स्कूल, मंझौल रेफरल अस्पताल में 50 बेड वाले अस्पताल और भैरवार में अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र सहित 4 योजना व डंडारी प्रखंड के कटहरी में सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निर्माण शामिल है।
217 योजनाओं का उद्घाटन
प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री 17620.936 लाख की लागत से तैयार 217 योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। पीएचईडी विभाग तेघड़ा के कार्यालय भवन। ग्रामीण विकास विभाग की 20 योजना। श्रम संसाधन विभाग की तीन योजनाएं।
स्वास्थ्य विभाग की 6 योजना। योजना और विकास विभाग की 5 योजनाएं। नगर विकास विभाग की 106 योजना। लघु जल संसाधन विभाग की 9 योजना। ग्रामीण कार्य प्रमंडल बेगूसराय और तेघड़ा की 26 सड़कों का निर्माण। पशु और मत्स्य संसाधन विभाग के 7 योजना। शिक्षा विभाग की 16 योजना और पंचायती राज विभाग की 14 योजना शामिल है।
उद्घाटन होने वाली 10 बड़ी योजनाएं
उद्घाटन होने वाली 10 बड़ी योजनाओं की बात करें तो बखरी में सभी सुविधाओं से युक्त सात निश्चय योजना के तहत बने औद्योगिक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान। बेगूसराय सदर प्रखंड और अंचल कार्यालय। 75 बेड वाले मंझौल अनुमंडलीय अस्पताल। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मटिहानी। NH-31 लाखो से गुप्ता-लखमीनिया बांध। बेला बहुआरा मोइन का जिर्णोद्धार।
महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में वर्कशॉप एवं टेक लैब का निर्माण। खातोपुर से मनियप्पा होते हुए सोनापुर सड़क की मरम्मत और टाटा टेक्नोलॉजी के सहयोग से औद्योगिक संस्थान बलिया में वर्कशॉप और टेकलैब का निर्माण आदि शामिल है।
जानें कार्यक्रम शेड्यूल
9:50 बजे- आवास से पटना हवाई अड्डा के लिए प्रस्थान।
10:00 बजे- हवाई अड्डा से बेगूसराय के लिए प्रस्थान।
10:35 बजे- बेगूसराय के मुनियप्पा में बनाए गए हेलीपैड पर आगमन और पंचायत सरकार भवन के लिए प्रस्थान।
10:40 बजे- स्थानीय योजनाओं का उद्घाटन, स्टॉल का निरीक्षण और संवाद।
11:10 बजे- गुप्ता-लखमीनिया बांध के चौड़ीकरण के लिए सड़क मार्ग से टी प्वाइंट निरीक्षण के लिए प्रस्थान।
11:15 बजे- टी प्वाइंट पर आगमन, प्रस्तावित बायपास और नई रिंग बांध का नक्शा अवलोकन।
11:30 बजे- टी प्वाइंट से मनियप्पा हेलीपैड के लिए प्रस्थान।
11:40 बजे- हेलीकॉप्टर से काबर झील पक्षी विहार और सर्वे के लिए प्रस्थान।
12:01 बजे- हवाई सर्वे के बाद मंझौल के शताब्दी मैदान हेलीपैड पर आगमन।
12:05 बजे- नवनिर्मित मंझौल अनुमंडलीय अस्पताल के लिए प्रस्थान।
12:20 बजे- अनुमंडलीय अस्पताल का उद्घाटन और काबर झील जिर्णोद्धार से संबंधित प्रस्तुतीकरण के बाद बेगूसराय के लिए सड़क मार्ग से प्रस्थान।
12:30 बजे- बेगूसराय सदर प्रखंड और अंचल कार्यालय के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन, निरीक्षण और जिले की विकास योजना का एकीकृत शिलान्यास और उद्घाटन।
12:45 बजे- अतिथिगृह के लिए प्रस्थान और अल्प विश्राम।
1:25 बजे- अतिथिगृह से कारगिल विजय भवन के लिए प्रस्थान।
1:30 से 2:30 बजे तक कारगिल भवन में विभागीय और जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक।
2:35 बजे- बैठक के बाद पुलिस लाइन से पटना के लिए प्रस्थान।
3:10 बजे- पटना हवाई अड्डा आगमन और 3:20 बजे पटना आवास के लिए प्रस्थान।







