बिहार के मुख्यमंत्री इन दिनों प्रगति यात्रा पर हैं. प्रगति यात्रा के तहत आज सीएम नीतीश कुमार दरभंगा पहुंचेंगे. यह उनके यात्रा का दूसरा चरण है. अपने दरभंगा दौरे के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश दरभंगा में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. मुख्यमंत्री का यह दौरा दरभंगा और आसपास के इलाकों के लिए विशेष महत्व रखता है, क्योंकि वे लगभग 2000 करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं की सौगात देंगे. मुख्यमंत्री आज दरभंगा में करीब चार घंटे 30 मिनट बिताएंगे और विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण भी करेंगे.
134 करोड़ की लागत से बने फ्लाईओवर का शिलान्यास
सीएम के दौरे का सबसे बड़ा आकर्षण 134 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले दोनार फ्लाईओवर का शिलान्यास है. यह परियोजना दरभंगा शहर को जाम की समस्या से मुक्ति दिलाने मदद करेगी. फ्लाईओवर के निर्माण से न केवल शहरवासियों को राहत मिलेगी, बल्कि बेनीपुर, बिरौल, सदर अनुमंडल के साथ-साथ सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया और खगड़िया जैसे जिलों के यात्रियों को भी सुगम यातायात का लाभ मिलेगा. 2014 में इस परियोजना का शिलान्यास तत्कालीन सांसद कीर्ति आजाद ने किया था, लेकिन निर्माण में देरी के कारण यह योजना अब तक अधूरी रही. नगर विधायक संजय सरावगी के प्रयासों से यह परियोजना अब पूरी होने जा रही है.
वृहद आश्रय गृह का उद्घाटन
अपनी इस यात्रा के दौरान सीएम दरभंगा के सिमरी थाना क्षेत्र में 200 बेड वाले वृहद आश्रय गृह का उद्घाटन करेंगे. इस परियोजना पर 35 करोड़ रुपये की खर्च आई है. आश्रय गृह में 100 बेड बेसहारा लड़कों और 100 बेड बेसहारा लड़कियों के लिए आरक्षित होंगे. यहां रहने वाले अनाथ और बेसहारा बच्चों के लिए भोजन, पानी और आवास की उचित व्यवस्था की गई है. समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने बताया कि इस परियोजना से अनाथ और बेसहारा बच्चों को सहारा मिलेगा.
तालाबों का भी होगा सौंदर्यीकरण
आज सीएम नीतीश कुमार चन्द्रसार पोखर के पास मत्स्य विपणन किट का वितरण करेंगे और मिथिला के प्रमुख तालाबों के सौंदर्यीकरण योजना का शिलान्यास करेंगे. दरभंगा के चार प्रमुख तालाबों, हराही, गंगासागर, दिग्घी और मिर्जा खां तालाब को जोड़कर एक बड़ी झील बनाने की योजना पर भी काम शुरू होगा. इस परियोजना से शहर की खूबसूरती भी बढ़ेगी.
दरभंगा में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम
10:40 बजे: सीएम विशेष हेलीकॉप्टर से सिंहवाड़ा प्रखंड के भराठी स्थित हेलिपैड पर पहुंचेगें।
10:45 से 10:55 बजे: सीएम वृहद आश्रय स्थल का लोकार्पण करेंगे।
11:00 बजे: सिमरी के चंदसार पोखर पहुंचेंगे, जहां वे मत्स्य विपणन कीट और मत्स्यजीवी सहयोग समिति के सदस्यों से मुलाकात करेंगे।
11:15 बजे: सीएम सिमरी के मध्य विद्यालय पहुंचेंगे, जहां केजीबीवी भवन का लोकार्पण करेंगे और पोषण वाटिका का निरीक्षण करेंगे।
11:30 बजे: सिमरी हाई स्कूल में जिला स्तरीय अन्य विभागीय योजनाओं का उद्घाटन करेंगे।
12:00 बजे: दरभंगा बस अड्डे के विकास प्रस्ताव का निरीक्षण करेंगे और शहर के जाम की समस्या के समाधान पर चर्चा करेंगे।
12:30 बजे: सीएम हराही तालाब पहुंचेंगे, जहां तालाब की समस्या के समाधान का निरीक्षण करेंगे।
12:40 बजे: कर्पूरी चौक पहुंचेंगे, जहां शहर की यातायात और जाम की समस्या का समाधान करने के लिए फ्लाईओवर निर्माण संबंधी प्रस्ताव का अवलोकन करेंगे।
2:00 बजे: सीएम समाहरणालय में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक करेंगे।
3:00 बजे: बैठक के बाद वे मधुबनी जिले के लिए रवाना होंगे।
ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव
मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान शहर में ट्रैफिक व्यवस्था में विशेष बदलाव किए गए हैं। शहरी क्षेत्र में मालवाहक वाहनों का परिचालन सुबह 6 बजे के बाद पूरी तरह से वर्जित रहेगा। सड़क किनारे अवैध रूप से लगाई जाने वाली दुकानें, ठेले और वाहन हटा दिए जाएंगे।
आम जनता के आवागमन के लिए दिल्ली मोड़, बाजार समिति, खनकाह चौक, भोगेन्द्र चौक और अन्य प्रमुख चौकों पर वन वे व्यवस्था लागू होगी। बसों का परिचालन ओवर ब्रीज के माध्यम से किया जाएगा और बसों के ठहराव के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। बता दें कि मुख्यमंत्री के इस दौरे से दरभंगा जिले में विभिन्न विकास योजनाओं को गति मिलेगी, जिससे क्षेत्रीय विकास में महत्वपूर्ण योगदान होगा।







