दिल्ली में विधानसभा चुनाव का ऐलान हो चुका है. 5 फरवरी को दिल्ली में चुनाव होना है और 8 फरवरी को रिजल्ट आने वाला है. चुनावी माहौल में पार्टियों के बीच जुबानी जंग छिड़ी हुई है. AAP और बीजेपी के बीच शीशमहल- राजमहल को लेकर सियासी घमासान जारी है. आप नेता बुधवार को सुबह 11 बजे 6 फ्लैग स्टाफ रोड स्थित सीएम आवास जाएंगे. इसके बाद नए बन रहे PM हाउस जाने का ऐलान किया है.
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि “दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी किसी भी तरह से बंगले के विवाद को जिंदा रखना चाहती हैं. लेकिन वह अपने दायरे से बाहर नहीं निकल रही हैं. मथुरा रोड पर जो बंगला उन्हें सरकार ने आवंटित किया है. वह वहां नहीं रहती हैं. लेकिन वह उसे खाली भी नहीं करना चाहती हैं. वह वहां रहने वाले रिश्तेदारों को भी अपने साथ नहीं रखना चाहती हैं. मंत्री बनने के बाद से उन्हें मथुरा रोड वाला बंगला मिला है. लेकिन वह वहां रहती नहीं हैं. वहां नेमप्लेट लगी है, और सबको पता है कि वहां कौन रहता है, दिल्ली की जनता भी जानती है…”
Live Update :
6 फ्लैग स्टाफ रोड पहु्ंचे संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज
दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले शीशीमहल बनाम राजमहल की राजनीति तेज हो गई है. इस बीच आप नेता संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज सीएम आवास देखने पहुंचे. पुलिस ने 6 फ्लैग स्टाफ रोड के पास बेरिकेड्स लगा रखे हैं. पुलिस ने उन्हें बाहर ही रोक लिया है.
बीजेपी आवास के बारे में कर रही है झूठा प्रचार- संजय सिंह
आप नेता संजय सिंह ने कहा, ”कल मैंने चुनौती दी थी बीजेपी जिस आवास के बारे में झूठा प्रचार कर रही है कि सोने की टॉयलेट, मिनी बार और स्विमिंग पूल बना हुआ है. हम खोजेंगे कहां ये सारी चीजें. पूरे देश को पता चलना चाहिए. दूसरा, देश के PM जिन्होंने बड़े बड़े फैशन डिजाइनर को फेल कर दिया है उनका राजमहल भी देखने चलेंगे. उनके 6700 जोड़ी जूते देखने चलेंगे, 200 करोड़ का झूमर देखने चलेंगे, सोने के धागे से जो 300 करोड़ की कालीन बनाई गई है उसे भी देखने जाएंगे. 10-10 लाख का पेन भी देखने चलेंगे. राजा राजमहल में रहने वाले मोदी जी 8400 करोड़ के जहाज से चलते है, 2700 करोड़ के घर में रहते हैं. मुझे लगता है कि आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है. पूरे देश के सामने सच्चाई आयेगी.”
पीएम आवास देखने जाएंगे- सौरभ भारद्वाज
आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि AAP के वादे के अनुसार आज 11 बजे हम लोग दिल्ली के सीएम के लिए जो सरकारी आवास बनाया गया था 6 फ्लैग स्टाफ रोड जायेंगे और हम आलीशान स्विमिंग पूल, सोने के टायलेट, मिनी बार बनाया गया है वो हम ढूंढेंगे. प्रधानमंत्री के आवास में जाकर देखा जाएगा क्या क्या सहूलियतें PM के सरकारी आवास के लिए लगाई जा रही हैं. दोनों की आवास उसी CORONA के समय बनने शुरू हुए. दोनों की सीएम और PM के सरकारी आवास हैं. दोनों सरकारी पैसे से TAX के पैसे से बने हैं.
दिल्ली में कमल खिलेगा और में नई बहार आएगी- भाजपा
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि 5 फरवरी को शहर के 15.5 मिलियन मतदाता दिल्ली के बेहतर भविष्य के निर्माण के उद्देश्य से एक दृष्टिकोण पर निर्णय लेंगे. सचदेवा ने कहा, ”मतगणना का दिन नई बहार लेकर आएगा. 8 फरवरी को दिल्ली में कमल खिलेगा और डबल इंजन वाली सरकार सत्ता में आएगी. भाजपा चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित तिथि का स्वागत करती है और निस्संदेह, दिल्ली के लोग इस भ्रष्ट और लूटपाट करने वाली आपडा सरकार को हटाने के अपने दृढ़ संकल्प में हैं.”
दिल्ली चुनाव में बसपा अकेले लड़ेगी चुनाव: मायावती
बसपा प्रमुख मायावती ने कहा है कि पार्टी आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव पूरी तैयारी और मजबूती के साथ स्वतंत्र रूप से लड़ेगी. X सोशल मीडिया अकाउंट पर मायावती ने लिखा, “दिल्ली विधानसभा के लिए आम चुनाव 5 फरवरी 2025 को एक चरण में होंगे. इस संबंध में चुनाव आयोग द्वारा की गई घोषणा स्वागत योग्य है. बसपा पूरी तैयारी और मजबूती के साथ अपने बलबूते पर यह चुनाव लड़ रही है. उम्मीद है कि पार्टी इस चुनाव में अच्छा प्रदर्शन जरूर करेगी.”
हम शीशमहल दिखाएंगे, भाजपा राजमहल दिखाएं- संजय सिंह
दिल्ली चुनाव लाइव: दिल्ली में ‘शीशमहल’ मामले को लेकर सियासत गर्म है. जहां भाजपा इस मामले को लेकर भाजपा आम आदमी पार्टी को घेरने में लगी है वहीं आप नेता संजय सिंह ने भाजपा के नेताओं को खुली चुनौती दी है. आप सांसद संजय सिंह ने 2700 करोड़ रुपये में बने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आलीशान राजमहल को भाजपा को दिखाने की चुनौती दी है. उन्होंने कहा है कि हम हम शीशमहल दिखाएंगे, भाजपा राजमहल दिखाएं
‘कांग्रेस खोखले वादे नहीं करती’- AICC दिल्ली प्रभारी
5 फरवरी, 2025 को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनावों के मद्देनजर, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के दिल्ली प्रभारी काजी निजामुद्दीन ने मतदाताओं को प्रभावित करने की कांग्रेस पार्टी की क्षमता पर भरोसा जताया. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उनका अभियान लोगों को प्रभावित करने वाले महत्वपूर्ण मुद्दों को संबोधित करने को प्राथमिकता देगा.
उन्होंने आगे कहा, “कांग्रेस केवल वही घोषणा करती है जो हमने कांग्रेस शासित राज्यों में पहले ही लागू कर दी है. हम खोखले वादे नहीं करते.” निजामुद्दीन ने यमुना की सफाई, महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना, भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करना और बेरोजगारी से निपटना सहित कांग्रेस की प्रमुख प्राथमिकताओं को रेखांकित किया जिन मुद्दों पर उन्होंने दावा किया कि मौजूदा AAP सरकार ने उनकी अनदेखी की है.
‘AAP धमकाने की कोशिश कर रही है’: BJP नेता रचना रेड्डी
भाजपा प्रवक्ता रचना रेड्डी ने मंगलवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री और आप नेता आतिशी पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया. उन्होंने आरोप लगाया कि उन्होंने मतदाता सूची पर आपत्ति जताने वालों के व्यक्तिगत विवरण के बारे में पूछताछ करने के लिए जिला चुनाव अधिकारी (DEO) को बिना किसी स्पष्ट एजेंडे के अपने आधिकारिक आवास पर बुलाया.
दिल्ली चुनाव से ठीक पहले बैठक के समय पर प्रकाश डालते हुए, रेड्डी ने आप सरकार पर अपनी शक्ति का कथित रूप से दुरुपयोग करने का आरोप लगाया. उन्होंने आगे दिल्ली प्रशासन पर प्रभावी शासन पर बयानबाजी को प्राथमिकता देने का आरोप लगाया, और मतदाताओं से आगामी चुनावों में आप को “करारा जवाब” देने का आह्वान किया.
शीशमहल- राजमहल पर दिल्ली में घमासान
AAP और बीजेपी के बीच शीशमहल- राजमहल को लेकर सियासी घमासान जारी है. आप नेता बुधवार को सुबह 11 बजे 6 फ्लैग स्टाफ रोड स्थित सीएम आवास जाएंगे. इसके बाद नए बन रहे PM हाउस जाने का ऐलान किया है.







