जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर बीपीएससी (BPSC) अभ्यर्थियों की मांग को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे हैं. बीते 2 दिनों से प्रशांत किशोर ने बिहार की सियासत में हलचल पैदा कर रखी है. फिलहाल तबीयत बिगड़ने के बाद प्रशांत किशोर अस्पताल में भर्ती हैं. वहीं सियासी गलियारे में ऐसी चर्चा है कि प्रशांत किशोर न सिर्फ नीतीश सरकार के लिए चुनौती बन रहे हैं बल्कि वह तेजस्वी यादव के लिए मुसीबत खड़ी कर रहे हैं. इसी बीच जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने प्रशांत किशोर को लेकर बड़ा खुलासा किया है. नीरज कुमार ने कहा कि प्रशांत किशोर अपने चक्रव्यूह में खुद फंस गए हैं.
नीरज कुमार ने प्रशांत किशोर पर हमला करते हुए कहा कि प्रशांत किशोर ने वैनिटी वैन के रजिस्ट्रेशन में बड़ी गड़बड़ी की है. वहीं वैनिटी वैन की खरीद में कई अन्य झोलझाल पाया गया है. नीरज कुमार ने प्रशांत किशोर की जमानत को लेकर भी बड़ा खुलासा किया है. नीरज कुमार ने कहा कि प्रशांत किशोर कहते हैं कि उनको पुलिस बेउर जेल लेकर गयी थी. लेकिन, वह बेउर जेल नहीं बेउर थाने में गए थे. वहीं प्रशांत किशोर ने निजी मुचलके पर बेल लिया है. नीरज कुमार ने कहा कि प्रशांत किशोर ने अपनी राजनीति चमकाने के लिए सब ड्रामा किया है.
उन्होंने कहा कि राजनीति में भाषाई जालसाज़ी हो सकता है, लेकिन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी का नाम लेकर साध्य और साधन में बेईमानी नहीं। JDU MLC ने आगे कहा कि परिवहन विभाग ने प्रशांत किशोर का चीथडा उड़ा दिया, पंजाब की गाड़ी जिसका चेसिस नंबर बदला गया, टैक्स की हेरा-फेरी की गई, तथ्य साफ है। प्रशांत किशोर जी कौन है गुनहगार ? वैनिटी वैन पर कंबल वाले किशोर जी बोलने से क्यों इनकार कर रहे हैं। सिंगापुर के चांगी एयरपोर्ट पर लग्जरी डील के लिए ड्यूटी-फ्री शॉपिंग का आनंद लें।
थाना और जेल में अंतर ही पता नहीं
नीरज कुमार ने कहा कि आपकाे तो थाना से बेल मिल रहा था, लेकिन आपने बेल ना लेकर राजनीतिक नाटक किया। न्यायालय में आपकी पेशी हुई, दिखाइए कागज कहां है कि आपको सशर्त जमानत की बात हुई थी। बिलकुल बेलेबल सेक्शन था, इसमें नार्मल है। PK ने कहा था कि उन्हें बेउर जेल ले जाया गया। उनको बेउर थाना और बेउर जेल में अंतर ही पता नहीं चल रहा है। नीरज कुमार ने कहा कि कोई जेल जाएगा तो रिमांड पर जाएगा ना।
महात्मा गांधी की आत्मा को परेशानी में डाला
MLC ने PK पर निशाना साधते हुए कहा कि वो मीडिया के सामने कहते हैं कि उनके साथ हजारों समर्थक थे, लेकिन पीछे तो मात्र 25 गाड़ियां ही थी। अब बताइए कि 25 गाड़ियों में कितने लोग होंगे। ज्यादा से ज्यादा 125 लोग। ऐसे में PK सरासर असत्य बोल रहे हैं, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की आत्मा को भी उन्होंने आपने परेशानी में डाला है। BPSC में सीट बेचने के आरोपों पर नीरज कुमार ने पिछले BPSC टॉपर्स का डिटेल, मोबाइल नंबर के साथ जारी किया। नंबर जारी करते हुए बताया कि प्रशांत किशोर कहते हैं कि BPSC में धांधली हुई है तो फिर इन टॉपर्स से बात कर लीजिए।
बता दें, प्रशांत किशोर की तबीयत खराब है और अभी भी वह मेदांता अस्पताल अस्पताल के आईसीयू (ICU) में भर्ती हैं. डॉक्टरों के अनुसार प्रशांत किशोर की तबीयत फिलहाल स्थिर है लेकिन उन्हें कुछ परेशानी की वजह से आईसीयू में रखा गया है. बताया जा रहा है कि अभी भी प्रशांत किशोर आईसीयू में है और अपना अनशन न तोड़ने के लिए अटल हैं. जनसुराज के नेताओं ने प्रशांत किशोर से किए अनशन तोड़ने के लिए आग्रह किया है. लेकिन, प्रशांत किशोर निर्णय बदलने के लिए तैयार नहीं है. दरअसल बीपीएससी अभ्यर्थियों की मांग को लेकर प्रशांत किशोर पिछले 6 दिनों से अनशन पर हैं







