भारतीय टीम ने गाबा टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में खराब शुरुआत की है। टीम ने 48 रन पर 4 विकेट गंवा दिए हैं। केएल राहुल और कप्तान रोहित शर्मा नाबाद हैं। सोमवार को मुकाबले का तीसरा दिन है और बारिश के कारण खेल रुका हुआ है।
टी-ब्रेक से पहले ऋषभ पंत 9 रन बनाकर आउट हुए थे। उन्हें पैट कमिंस ने विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच कराया था। विराट कोहली (3 रन) जोश हेजलवुड का शिकार बने थे। यशस्वी जायसवाल (4 रन) और शुभमन गिल (1 रन) को मिचेल स्टार्क ने पवेलियन भेजा था।
दिन के पहले सेशन में ऑस्ट्रेलिया अपनी पहली पारी में 445 रन पर ऑलआउट हो गई थी। टीम ने 40 रन बनाने में आखिरी 3 विकेट गंवा दिए हैं। एलेक्स कैरी 70 रन बनाकर आउट हुए। जसप्रीत बुमराह ने 6 विकेट झटके।
रविवार को मुकाबले के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ट्रैविस हेड (152 रन) और स्टीव स्मिथ (101 रन) के शतकों के सहारे 405 रन बना लिए थे। पहले दिन बारिश के कारण 90 में से 13.2 ओवर ही डाले जा रहे। भारतीय टीम टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 1-1 की बराबरी पर है। भारत ने पहला टेस्ट 295 रनों से जीता था, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा मैच 10 विकेट से जीतकर वापसी की थी।
इंग्लैंड की पूर्व क्रिकेटर और फॉक्स स्पोर्ट्स की कमेंटेटर ईसा गुहा ने जसप्रीत बुमराह से नस्लीय टिप्पणी के लिए माफी मांगी है। ईसा ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के गाबा टेस्ट के दूसरे दिन रविवार, 15 दिसंबर को कमेंट्री के दौरान बुमराह के लिए प्राइमेट शब्द का इस्तेमाल किया था। प्राइमेट का एक अर्थ बंदर भी होता है। इसके बाद मामला तूल पकड़ने लगा तो ईसा ने बुमराह से माफी मांग ली।
ईसा गुहा फिलहाल बेस्ट विमेन कमेंटेटर में से एक हैं। वे दुनियाभर की लीग, सीरीज और ICC टूर्नामेंट्स में कमेंट्री करती नजर आती हैं।

अगर मेरे शब्द से ठेस पहुंची तो उसके लिए माफी- ईसा ईसा ने गाबा में दूसरे दिन बुमराह की तारीफ करते हुए उन्हें ‘मोस्ट वैल्यूएबल प्राइमेट’ कहा था। इसके बाद ईसा ने तीसरे दिन का खेल शुरू होते ही माफी मांग ली। उन्होंने कहा, ‘रविवार को मैंने कमेंट्री के दौरान एक शब्द का इस्तेमाल किया था, जिसके कई अर्थ होते हैं। सबसे पहले मैं माफी मांगती हूं। अगर मैंने कुछ गलत कहा या किसी को ठेस पहुंची तो उसके लिए माफी।’
उन्होंने आगे कहा, ‘मैं सभी की इज्जत करती हूं, अगर आप कमेंट्री की पूरी ट्रांसक्रिप्ट सुनेंगे तो आप पाएंगे कि मैं भारत के महान खिलाड़ियों की तारीफ कर रही थी। मैं समानता में विश्वास रखती हूं। मैं बस बुमराह की कामयाबी और उपलब्धियों की बात कर रही थी। मैंने शायद उसके लिए गलत शब्द का इस्तेमाल किया, जिसके लिए मैं माफी मांगती हूं।’

ईसा ने 16 साल की उम्र में इंटरनेशनल डेब्यू किया था ईसा गुहा इंग्लैंड की पूर्व तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने 16 साल की उम्र में इंटरनेशनल डेब्यू किया था। ईसा ने इंग्लैंड के लिए 8 टेस्ट में 29 विकेट लिए। वहीं, 83 वनडे में 101 विकेट अपने नाम किए। ईसा ने टी-20 में 18 विकेट लिए हैं।
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश रेड्डी, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन और जोश हेजलवुड।
6 विकेट लेकर बुमराह ने मचाया तहलका
ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट की पहली पारी में 445 रन बनाए हैं। टीम इंडिया के लिए जसप्रीत बुमराह ने अच्छा प्रदर्शन किया है और पहली पारी में 6 विकेट हासिल किए हैं। उन्हें बाकी गेंदबाजों का साथ नहीं मिल पाया। इसी वजह से वह मैच में अकेले पड़ गए। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने उनका स्पैल तो किसी तरह से निकाल लिया, लेकिन बाकी के गेंदबाजों के खिलाफ खूब रन बनाए।
जसप्रीत बुमराह ने तीसरे टेस्ट की पहली पारी में 28 ओवर गेंदबाजी करते हुए 76 रन दिए और उन्होंने 6 विकेट हासिल किए। टेस्ट क्रिकेट में उनका ये 12वां पांच विकेट हॉल है। बेहतरीन गेंदबाजी से उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में अपने 50 टेस्ट विकेट पूरे कर लिए हैं और वह ऑस्ट्रेलिया में 50 या उससे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय बने हैं। उनके पहले कपिल देव ऑस्ट्रेलियाई धरती पर 51 टेस्ट विकेट ले चुके हैं।
ऑस्ट्रेलिया की धरती पर सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज:
- कपिल देव- 51 विकेट
- जसप्रीत बुमराह- 50 विकेट
- अनिल कुंबले- 49 विकेट
- रविचंद्रन अश्विन-40 विकेट
- बिशन सिंह बेदी- 35 विकेट
रविचंद्रन अश्विन की कर ली बराबरी
जसप्रीत बुमराह टेस्ट क्रिकेट में पिछले कुछ समय से बहुत ही अच्छा खेल दिखा रहे हैं और टीम इंडिया के लिए संकटमोचन साबित हुए हैं। अब वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं और रविचंद्रन अश्विन की बराबरी कर ली है। बुमराह ने WTC 2023-25 में कुल 63 विकेट हासिल किए हैं। वहीं अश्विन ने भी इतने ही विकेट चटकाए हैं।
WTC 2023-25 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज:
- जसप्रीत बुमराह-63 विकेट
- रविचंद्रन अश्विन-63 विकेट
- मिचेल स्टार्क-61 विकेट
- पैट कमिंस-58 विकेट
- जोश हेजलवुड-57 विकेट







