दरभंगा एयरपोर्ट हर दिन नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। उड़ान योजना के तहत शुरू हुए छोटे एयरपोर्ट में दरभंगा की सफलता के बाद इसे विस्तारीकरण का फैसला लिया गया है। आज दरभंगा एयरपोर्ट के विस्तारीकरण और विकास को लेकर प्रधानमंत्री शिलान्यास करेंगे। दरभंगा एयरपोर्ट के विस्तार के लिए प्रधानमंत्री द्वारा किए जा रहे विस्तारीकरण के बाद दरभंगा एयरपोर्ट में अंतरराष्ट्रीय स्तर के सुविधाएं बढ़ेगी साथ ही दरभंगा से अंतराष्ट्रीय उड़ानों के लिए संसाधनों का विकास होगा।
मुख्यमंत्री नीतीश और संजय झा ऑनलाइन जुड़ेंगे
आज दरभंगा एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए प्रधानमंत्री द्वारा किए जा रहे शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना से ऑनलाइन जुड़ेंगे। जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद संजय झा भी कार्यक्रम से ऑनलाइन जुड़ेंगे।
912 करोड़ की लागत से बनेगा सिविल एनक्लेव
दरभंगा एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए ही रहे कामों में 912 करोड़ रुपए में सिविल एनक्लेव का निर्माण होगा। एन्क्लेव के बन जाने के साथ ही यात्री सुविधाओं में वृद्धि होगी और विस्तारित एप्रन में एक साथ 14 यात्री विमान की पार्किंग की सुविधा उपलब्ध होगी और 78 एकड़ भूमि पर विश्वस्तरीय नए टर्मिनल भवन सहित अन्य अवसंरचना का निर्माण होगा।







