बिहार के सीएम नीतीश कुमार महाअष्टमी पर सुबह-सुबह शीतला माता मंदिर पहुंचे। मंदिर में पूजा-अर्चना कर उन्होंने राज्य की खुशहाली के लिए प्रार्थना की। 2005 में मुख्यमंत्री बनने के बाद से महाअष्टमी पर हर साल शीतला माता मंदिर में आराधना के लिए पहुंचते हैं।
इस मौके पर ‘मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना’ अंतर्गत विशेष योजना मद से मंदिर में चारदीवारी और विकास कार्यों का फीता काटकर उद्घाटन किया।
पुजारी ने अंग वस्त्र देकर किया स्वागत
मुख्यमंत्री सुबह 8:35 बजे पर अगमकुआं स्थित माता शीतला मंदिर पहुंचे। करीब 10 मिनट तक उन्होंने पूजा-अर्चना की। पुजारी ने अंग वस्त्र देकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया। मंदिर में मौजूद श्रद्धालुओं का सीएम ने हाथ जोड़कर अभिनंदन किया। दुर्गा पूजा एवं दशहरा पर्व के शुभ अवसर पर प्रदेश एवं देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी हैं।
माता शीतला मंदिर के बाद सीएम बड़ी पटनदेवी, छोटी पटनदेवी, मारूफगंज स्थित बड़ी देवी और दलहट्टा देवी जी के दर्शन किए। मारूफगंज मारवाड़ी सेवा समिति ने अंग वस्त्र, पाग और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर मंत्री विजय कुमार चौधरी, सीएम के सचिव कुमार रवि, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा मौजूद रहे।
महासप्तमी पर पूजा पंडालों में खुला पट, दर्शन के लिए पहुंचे CM नीतीश कुमार

दशहरा को लेकर पटना में करीब डेढ़ सौ से अधिक पूजा पंडाल
दशहरा को लेकर पटना में करीब डेढ़ सौ से अधिक पूजा पंडाल बने हैं और एक से एक आकर्षक प्रतिमा और सजावट के साथ देश से लेकर विदेश तक की थीम पर आकर्षक पंडाल बनाएं गए हैं, लेकिन इन सब में सबसे ज्यादा आकर्षित करने वाला है झांकियां और पोस्टर बैनर, जिसे देखने के लिए लोग काफी संख्या में पहुंच रहे हैं. पटना के बोरिंग रोड आनंदपुरी स्थित विजय वाहिनी दुर्गा पूजा समिति में यहां आकर्षक सजावट की गई है तो आकर्षक झांकियां भी निकाली गई है.
10000 मिट्टी के मटके से की गई सजावट
यहां करीब 10000 मिट्टी के मटके से सजावट किया गया है, जो अपने आप में एक अलग आकर्षण दिख रहा है. मां दुर्गा की प्रतिमा के पास पेपर लीक मामले पर आकर्षक झांकी बनाई गई है. उसके लिए एक अलग से राक्षस बनाया गया है. उस राक्षस को जंजीरों में जकड़ा गया है और उसके 10 हाथ बनाए गए हैं. उसके सभी हाथों में देश और बिहार लेवल पर होने वाले परीक्षा रेलवे, बीपीएससी ,बीएसईबी,नीट, यूजीसी ,यूपीएससी सहित कई परीक्षा स्लोगन लगाया गया है.
खास बात यह है कि दुर्गा प्रतिमा के बगल में गणेश प्रतिमा बनाई गई उनके पास एक किसान की प्रतिमा लगाई गई है तो कार्तिक के पास कुम्हार की प्रतिमा लगाई गई है. पूजा समिति के आयोजक हर्ष ने बताया कि हम लोग हर वर्ष पूजा पंडाल में समाज को कुछ सीख देने वाला आकर्षक झांकी लगते हैं. इस बार जो सबसे ज्यादा चर्चा में रहा है नीट पेपर लीक मामला और बिहार में अधिकांश परीक्षा जो हो रहा है उसका पेपर लीक हो रहा है, जिससे युवाओं का भविष्य चौपट हो रहा है.
इसको देखते हुए हमने यह झांकी लगाई है कि यह जो लोग कर रहे हैं ये पूरी तरह राक्षस हैं और इनको समाप्त करना चाहिए. साथ ही मिट्टी का मटका से सजावट करके यह संदेश दिया गया है कि कुम्हार जो हम लोग पर आश्रित रहते हैं उनकी जीविका का साधन मिट्टी का बर्तन है उन्हें प्रोत्साहित करें और यही वजह है कि गणेश की प्रतिमा के पास किसान और कार्तिक के प्रतिमा के पास कुम्हार की अलग प्रतिमा बनाई गई है. सजावट के लिए 10000 से अधिक मटका खरीदा गया है जो 3 महीना पहले एक ही कुम्हार के परिवार को ऑर्डर दिया गया था. वह काफी खुश हैं. वह काफी खुश है कि पूरे साल की कमाई एक बार में हो गई. हम समाज के लोगों को जोड़ कर चल रहे हैं. हमारे पूजा पंडाल की झांकी से यही सिखाया जा रहा है.
दशहरा में रावण रूपी स्मार्ट का विनाश
वहीं दूसरी ओर राजापुर पुल के पास स्थित दुर्गा प्रतिमा के बगल में एक बैनर लगाया गया है. उस बैनर में स्मार्ट मीटर जो अभी बिहार की राजनीति में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है उसको रावण बनाया गया है. रावण में दस सर लगाया गया और सभी सिरों पर स्मार्ट मीटर की तस्वीर लगाई गई है. उसके बगल में राम लक्ष्मण बनाया गया है. वैसे तो तेजस्वी यादव छोटे भाई हैं लेकिन इसमें तेजस्वी यादव राम बने हुए हैं. बगल में तेज प्रताप यादव को लक्ष्मण बनाकर तस्वीर लगाई गई है. राम बने तेजस्वी यादव तीर धनुष से निशाना लगा रहे हैं. इस पोस्टर में लिखा गया है इस बार दशहरा में रावण रूपी स्मार्ट का विनाश करो. ये पोस्टर लगाने वाले आरजेडी नेता बैजनाथ यादव मित्र अमित रंजन जायसवाल और सुधीर यादव हैं.