बिहार के नवादा जिले में बीते बुधवार को एक जमीन के विवाद में दलित टोले के कई घरों को आग के हवाले कर दिया गया था। इस घटना को लेकर राष्ट्रीय स्तर तक हंगामा मचा था। कांग्रेस, राजद समेत विभिन्न विपक्षी दलों ने दलित टोले में आगजनी को लेकर नीतीश कुमार की सरकार पर हमला बोला था। पीड़ितों से मिलने और उनकी तकलीफ जानने के लिए बिहार सरकार के मद्य निषेध मंत्री रत्नेश सदा गुरुवार की दोपहर दलित बस्ती में पहुंचे थे.
बिहार में भूमि सर्वेक्षण के बीच 18 सितंबर की रात कृष्णा नगर नदिपार गांव में कुछ दबंगों ने जमकर दादागिरी दिखाई. वे बंदूक, लाठी और अन्य हथियार लेकर अनुसूचित समुदाय के लोगों की बस्ती में पहुंचे और जमीन पर अपना दावा किया. उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी जमीन पर अवैध रूप से यह बस्ती बनाई गई है. नवादा जिले के कृष्णा नगर नदीपार गांव में हुई गोलीबारी और आगजनी मामले में पुलिस ने मुख्य संदिग्ध नंदू पासवान समेत 15 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. बिहार में भूमि सर्वेक्षण के बीच 18 सितंबर की रात कृष्णा नगर नदिपार गांव में कुछ दबंगों ने जमकर दादागिरी दिखाई. वे बंदूक, लाठी और अन्य हथियार लेकर अनुसूचित समुदाय के लोगों की बस्ती में पहुंचे और जमीन पर अपना दावा किया. उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी जमीन पर अवैध रूप से यह बस्ती बनाई गई है.
इसको लेकर दबंगों की अनुसूचित समुदाय के लोगों से कहासुनी हुई. दबंगों ने दलित बस्ती की 21 झोपड़ियों को आग के हवाले कर दिया, 13 अन्य झोपड़ियों को आंशिक रूप से नुकसान पहुंचा. दलित बस्ती के लोगों ने दबंगों की ओर से फायरिंग किए जाने की बात भी कही है. गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई. इस बीच, इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी दलित बस्ती में डेरा डाले हुए हैं.
मंत्री के दावे का पीड़ित महिला ने किया खंडन
पीड़ितों से मिलने और उनकी तकलीफ जानने के लिए बिहार सरकार के मद्य निषेध मंत्री रत्नेश सदा गुरुवार की दोपहर दलित बस्ती में पहुंचे थे. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह घटना निंदनीय है और इसके लिए जिम्मेदार लोग बख्शे नहीं जाएंगे. मंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार गरीबों और वंचितों को इंसाफ दिलाने के लिए जानी जाती है. अपराधी जेल भेजे जाते हैं. इस दौरान मंत्री रत्नेश सदा ने दावा किया कि घटना के 15 मिनट के अंदर नवादा जिला प्रशासन और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गई थीं. प्रशासन को देखकर दबंग मौके से भाग गए. हालांकि, उनके इस दावे का मौके पर मौजूद एक पीड़ित दलित महिला ने तुरंत खंडन किया. उसने कहा- नहीं सर ऐसा नहीं हुआ. इस पर मंत्री सदा ने गुस्से में महिला से कहा- अरे रूको…पहले सुनो. एसडीओ को देखकर दबंग सब भाग गए. डीएम, एसपी सब पहुंचे थे मौके पर.
एक घंटे से अधिक समय बाद पहुंचा था प्रशासन
आजतक ने महिला से बातचीत की तो उसने कहा, ‘मंत्री बोलते हैं कि प्रशासन समय पर आ गया था. मंत्री कहते हैं कि चुप रहो और कुछ मत बोले. वह कैसे बोल रहे हैं कि पुलिस समय पर आई. हम जब आग बुझा रहे थे तब पुलिस आई. मंत्री ऐसे ही बोल रहे हैं कि प्रशासन के लोग 15 मिनट के अंदर पहुंच गए थे. एक घंटे से अधिक समय बाद प्रशासन की टीम यहां पहुंची.’
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि घटना जमीन विवाद के कारण हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो पास के गांव प्राण बिगहा के कथित भू-माफियाओं ने इस वारदात को अंजाम दिया. नवादा के एसडीपीओ (मुख्यालय) सुनील कुमार ने कहा कि शेष संदिग्धों को पकड़ने के लिए एक साथ छापेमारी जारी है. मंत्री रत्नेश सादा ने कृष्णा नगर नदीपार अग्निकांड के पीड़ितों को इस वारदात में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि पीड़ितों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर आवंटित दिए जाएंगे.
अपना घर-सामान छोड़कर भागे दलित परिवार
आजतक से बात करते हुए बस्ती में रहने वाले गौतम ने कहा, ‘हम शाम को यहां बैठे थे. हमारे बच्चे एक साथ खेल रहे थे और महिलाएं रसोई में व्यस्त थीं. हमने काफी देर तक गोलियां चलने की आवाज सुनी, हम सभी घर और सामान छोड़कर सुरक्षित स्थान की ओर भागे. फिर उन्होंने हमारे घरों में आग लगा दी’ सुनीता देवी ने नम आंखों से बताया कि जब हथियारबंद हमलावर उनके गांव में पहुंचे तो वह अपने परिवार के लिए खाना बना रही थीं. उन्होंने बताया कि उनकी बेटी अपने दोस्तों के साथ बाहर खेल रही थी, जब उसने हमलावरों को गोलियां चलाते देखा तो वह डर के मारे भाग गई.
बस्ती वाली जमीन को लेकर अदालत में है मामला
रेखा देवी ने अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा कि वह रात का खाना बनाने और बच्चों को खिलाने में व्यस्त थीं. उन्होंने कहा, ‘घर के वयस्क अपना खाना शुरू करने जा रहे थे, तभी हमलावरों ने आतंक फैला दिया.’ रेखा ने कहा कि उनके परिवार को रात में रुकने के लिए पास के गांव में जाना पड़ा. जिस भूमि पर दलितों की बस्ती है, उसे लेकर अदालत में मामला चल रहा है. इसके बारे में बात करते हुए बिंदेश्वरी मांझी ने कहा, ‘हम पीढ़ियों से यहां रह रहे हैं. अदालत से अभी तक अंतिम फैसला नहीं आया है. वे यहां आये और हमारे घरों को जलाकर राख कर दिया. हम अब कहाँ जाएंगे?’
अब पुलिस ने इस घटना में नामजद आरोपियों के नाम जारी किए हैं। इस लिस्ट में कुल 28 लोगों के नाम शामिल किए गए हैं।
अग्निकांड में पुलिस ने जारी किए 28 आरोपियों के नाम ………
बिहार पुलिस ने नवादा आगजनी मामले में नामजद 28 आरोपियों के नाम जारी किए हैं।
01. नंदु पासवान पे० स्व० सौखी पासवान
02. पन्नु पासवान पे० स्व० सौखी पासवान
03. शिबु पासवान पे० स्व० जगदीश पासवान
04. श्रवण पासवान पे० सुमेश्वर पासवान
05. रामनगीना पासवान उर्फ नागो पे० नंदु पासवान
06. नगेश्वर पासवान पे० नदु पासवान
07. मिथुन पासवान पे० पन्नु पासवान्
08. चंद्रदीप पासवान उर्फ भोली पे० पन्नु पासवान
09. मुनी पासवान पे० स्य सहदेव पोसवांन
10. राजकुमार पासवान पे० रवं० सहदेव पासवान
11. अविनाश कुमार उर्फ अभिषेक कुमार पे० रामनगीना पासवान
12. विक्रम कुमार पे० नागेश्वर पासवान
13. दीपक कुमार पे० पुन्नु पासवान
14. मुकेश पासवान पै० मुनी पासवान
15. पवन कुमार, पिता मिश्री लाल पांसवान
16. सोनू पासवान पिता राजकुमार पासवान सभी सा० प्राणविगहा थाना मुफस्सिल जिला नवादा
17. जमुना चौहान
18. सोमर चौहान
19. नुनु प्रसाद तीनों पे० स्व खिरू चौहान
20. अशीष यादव पें० देवन यादव
21. महेश कुमार पे० स्व० सुरेन्द्र जमेदार
22. अखिलेश कुमार पे० स्व० सुरेन्द्र जमेदार सभी छह सा० लोहानीबिगहा थाना मुफस्सिल जिला नवादा
23. दशरथ चौहान
24. बद्री चौहान
25. रामशरण चौहान
26. यदुनंदन चौहान
27. सिपाही चौहान पांचों पे० स्व० चौठी चौहान सभी सा० रघुनाथपुर थाना रहुई जिला नालंदा
28. विकास पासवान पे० विजय पासवान सां० ठेरासराय थाना वारिसलीगंज जिला नवादा
सीएम नीतीश ने की घटना की निंदा
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नवादा जिले में 34 घरों में आग लगाए जाने की घटना की निंदा करते हुए गुरुवार को अपर पुलिस महानिदेशक को स्वयं घटनास्थल का दौरा करने और जांच की निगरानी करने का निर्देश दिया है। जिन घरों में आग लगाई गयी उनमें अधिकांश घर अनुसूचित जाति व अनुसूचिक जनजाति (एससी-एसटी) समुदाय के थे। मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सभी आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने का निर्देश भी दिया है।







