बिहार की राजधानी पटना में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए गांधी मैदान में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। 98 मजिस्ट्रेट और 1000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। आम लोग गेट नंबर 4, 5, 6 और 7 से प्रवेश कर सकेंगे। दरअसल, सुरक्षा को देखते हुए पूरे गांधी मैदान को 4 सेक्टर में बांटा गया है और हर सेक्टर के लिए अलग-अलग अधिकारी जिम्मेदार होंगे। कुल 98 मजिस्ट्रेट और पुलिस अफसर अलग-अलग जगहों पर तैनात रहेंगे। महिला पुलिस, लाठी बल और दूसरे सुरक्षा दस्ते भी तैनात रहेंगे। सभी पुलिसकर्मी और अधिकारी 15 अगस्त को सुबह 6 बजे अपनी ड्यूटी पर तैनात हो जाएँगे।
अलग-अलग गेट से लोग करेंगे एंट्री
पटना डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि दर्शकों के लिए 60 हजार वर्ग फीट में शेड बनाया जा रहा है। इससे लोगों को धूप और बारिश से राहत मिलेगी। गांधी मैदान में 13 झांकियां भी दिखाई जाएंगी। ऊंची इमारतों पर भी सुरक्षा के लिए जवान तैनात रहेंगे। सादे कपड़ों में भी पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। उन्होंने बताया कि सभी मेहमान सुबह 8:30 बजे तक अपनी जगह पर पहुंच जाएंगे। आम लोग गेट नंबर 4, 5, 6 और 7 से प्रवेश कर सकेंगे। मीडियाकर्मी गेट नंबर 9 से प्रवेश करेंगे। आमंत्रित अतिथि गेट नंबर 10 से और विशिष्ट अतिथि रामगुलाम चौक के पास स्थित गेट नंबर 10 से प्रवेश करेंगे।
मंगलवार को आखिरी रिहर्सल
गौरतलब है कि 15 अगस्त की तैयारी के लिए मंगलवार को आखिरी रिहर्सल किया गया। सुबह 8 बजे शुरू हुए रिहर्सल में 20 टुकड़ियों ने हिस्सा लिया। पटना के कमिश्नर कुमार रवि ने शहीद-ए-करगिल स्मारक पर माल्यार्पण करने के बाद रिहर्सल का जायजा लिया। इस मौके पर डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह, नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर और एसएसपी राजीव मिश्रा भी मौजूद थे। कमिश्नर ने कहा कि सभी अधिकारी और पुलिसकर्मी सतर्क रहेंगे।