बिहार के बहुचर्चित जीतन सहनी हत्याकांड का मुख्य आरोपित भले ही पुलिस की गिरफ्त में हो. लेकिन बिहार पुलिस अभी भी एक ऐसे शख्स की तलाश कर रही, जिसका इस हत्याकांड से कनेक्शन है और विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक मुकेश सहनी का नजदीकी है. जीतन सहनी की हत्या मामले में दरभंगा के एसएसपी ने अबतक की सभी जानकारी मीडिया को दी है. लेकिन एक सवाल के जवाब में एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने माना है कि पूरे मामले में मुकेश सहनी के परिवार के एक बेहद करीबी व्यक्ति भी इस मामले में शक के दायरे में है.
कुछ दिन पहले ही विकासशील इंसान पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की दरभंगा में हत्या कर दी गई थी। वहीं अब इस हत्या के मामले की तहकीकात में पुलिस जुटी हुई है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी काजिम अंसारी को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी काजिम को रिमांड पर लेकर फिर से पूछताछ करेगी। इस बात की जानकारी दरभंगा के एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी। इसके अलावा उन्होंने बताया कि गिरफ्तार काजिम अंसारी फिलहाल जेल में है। वहीं उन्होंने कहा कि पुलिस की ओर से जांच की जा रही है। सभी संदिग्धों से पूछताछ चल रही है।
पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा आरोपी
दरभंगा के एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने कहा कि मर्डर वेपन खोजने के लिए कल भी हम लोगों ने कोशिश की थी, लेकिन अभी तक हम लोगों को वेपन नहीं मिला है। इसी क्रम में हम लोग न्यायालय में रिक्वेस्ट करेंगे कि आरोपी को पुलिस रिमांड पर दिया जाए। ताकि आरोपी से फिर से पूछताछ की जा सके। वहीं उन्होंने बताया कि आज हम लोगों ने कार्रवाई के दौरान अगल-बगल लगे सभी सीसीटीवी कैमरे की जांच कर रहे हैं। कुछ लोग संदिग्धता के घेरे में आ रहे हैं। उन लोगों की भी जांच की जा रही है।
परिवार के सदस्यों पर बोले एसएसपी
उन्होंने कहा कि जांच पूरी तरह से निष्पक्ष रूप से की जा रही है। मोबाइल नंबर का भी एनालिसिस कर रहे हैं। घटनास्थल से जो कागज, बाइक व अन्य सामान बरामद हुए है, उनका भी वेरिफिकेशन किया जा रहा है। अभियुक्त से पूछताछ के क्रम में जो बातें सामने आई हैं, उनका क्रॉस वेरिफिकेशन करना जरूरी होता है इसलिए हम लोग मोबाइल वेरिफिकेशन करते हैं। इसमें जो भी नाम आएंगे उनके ऊपर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। वहीं परिवार के सदस्यों की संलिप्ता को लेकर पूछे गए सवाल पर एसएसपी ने कहा कि परिवार के लोग भी अनुसंधान के घेरे में हैं। किसी को अभी क्लीन चिट नहीं मानी जाएगी।
बता दें कि पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया था कि काजिम अंसारी ने जीतन सहनी से करीब डेढ़ लाख रुपे सूद पर लिए थे और इसके बदले जमीन के कागजात दिए थे. काजिम अंसारी जमीन का कागजात जीतन सहनी से लेना चाहता था. जबकि उन्होंने मना कर दिया. इसके बाद उसने गुस्से में आकर अपने साथियों के साथ मिलकर जीतन सहनी की हत्या कर दी. वहीं जिस अलमारी में उसके जमीन के कागजात रखे हुए थे, उसकी चाबी नहीं मिलने पर उसने अलमारी पानी में फेंक दिया था. जीतन सहनी की शव क्षत-विक्षत पड़ी हुई थी.