भारतीय शेयर बाजार आज मामूली बढ़ोतरी के साथ ओपन हुआ. बाजार की ओपनिंग के बाद निफ्टी ने आज फिर से नया रिकॉर्ड बनाया और ये नए शिखर को छूने में कामयाब हुआ. निफ्टी50 ने पहली बार 24,650 के लेवल को पार कर लिया. इसके बाद ये नए हाई 24,650.05 के लेवल पर पहुंच गया. इसके अलावा आज मिडकैप इंडेक्स भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया. वहीं बाजार में लगातार दूसरे दिन आईटी शेयरों की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. वहीं टीसीएस, इंफोसिस के शेयरों में मजबूती बनी हुई है. इंडिया VIX करीब सपाल कारोबार कर रहा है. जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स में सुस्ती नजर आ रही है.
कैसा रहा ओपनिंग बाजार का हाल
मंगलवार को सुबह सवा नौ बजे ओरनिंग बाजार में बीएसई का सेंसेक्स 66.63 अंक की मामूली उछाल के साथ 80,731 अंक पर खुला. जबकि एनएसई का निफ्टी 29.20 अंक यानी 0.12 फीसदी के उछाल के साथ 24,615 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. फिलहाल सेंसेक्स 80800 अंक से ऊपर कारोबार कर रहा है. जबकि निफ्टी 24600 से ऊपर बना हुआ है.
ये हैं सेंसेक्स के टॉप गेनर्स शेयर
अगर बात करें सेंसेक्स के शेयरों के बारे में तो सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में आज तेजी बनी हुई है. जबकि 10 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. सेंसेक्स पर टॉप गेनर भारती एयरटेल है जिसमें 2 फीसदी का उछाल देखा जा रहा है. जबकि कोल इंडिया 1.69 प्रतिशत, बीपीसीएल 1.58 फीसदी, इंफोसिस 1.04 प्रतिशत और एचयूएल 1.03 फीसदी उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं. वहीं सेंसेक्स के गिरने वाले शेयरों में कोटक महिंद्रा बैंक 0.98 फीसदी, एसबीआई लाइफ 0.87 प्रतिशत, एलएंडटी 0.78 फीसदी, एनटीपीसी 0.66 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 0.65 प्रतिशत जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज 0.63 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहे हैं.
456.68 लाख करोड़ हुआ बीएसई का मार्केट कैप
इस बीच बीएसई का का मार्केट कैप 456.68 लाख करोड़ रुपये के पार चला गया. जो अमेरिकी डॉलर में 5.46 ट्रिलियनन डॉलर हो गया. फिलहाल बीएसई पर 3186 शेयरों में कारोबार हो रहा है. जिसमें से 2167 शेयरों में बढ़त बनी हुई है. जबकि 911 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. वहीं 108 शेयर सपाट यानी बिना बदलाव के कारोबार कर रहे हैं. वहीं 116 शेयरों पर अपर सर्किट लगा है तो 67 शेयरों में लोअर सर्किट लगा हुआ है. बीएसई के 146 शेयर 52 हफ्तों की ऊंचाई कारोबाकर रहे हैं तो 10 शेयर ऐसे हैं जो 52 हफ्तों की गिरावट के साथ कारोबार में हैं.







