पाकिस्तान ने भले ही भारत से लाहौर में क्रिकेट मैच खेलने की तैयारी कर ली हो, लेकिन ऐसा संभव नहीं लगता. रिपोर्ट्स सूत्रों के मुताबिक भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाएगी. भारत और पाकिस्तान का यह मुकाबला चैंपियंस ट्रॉफी में प्रस्तावित है. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान को करनी है. इसके मुकाबले अगले साल फरवरी-मार्च में होने हैं. भारत इस टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में कराने की मांग कर रहा है.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने सोमवार को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल आईसीसी को सौंपा था. यह शेड्यूल तभी फाइनल होगा, जब इस पर आईसीसी की मुहर लगेगी. इससे पहले ही भारतीय टीम के पाकिस्तान ना जाने की खबरें आ गई हैं. सूत्रों के मुताबिक भारतीय टीम सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान नहीं जाएगी. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई), आईसीसी से हाइब्रिड मॉडल के तहत अपने मैच यूएई या श्रीलंका में कराने की मांग करेगा.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इस बार भारत-पाकिस्तान 8 टीमों को हिस्सा लेना है. इन 8 टीमों के बीच कुल 15 मैच खेले जाएंगे. पीसीबी ने आईसीसी को जो शेड्यूल सौंपा है, उसमें सुरक्षा और ‘लाजिस्टिकल’ कारणों से भारत के मैच लाहौर में ही रखे गए हैं. भारतीय टीम ने पाकिस्तान का आखिरी दौरा 2008 में किया था. तब भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान में आयोजित एशिया कप खेलने गई थी.
एशिया कप जैसी हो सकती है चैंपियंस ट्रॉफी
पाकिस्तान ने पिछले साल एशिया कप की मेजबानी हाइब्रिड मॉडल में ही की थी. इसके तहत भारत को छोड़कर सभी टीमों के मुकाबले पाकिस्तान में खेले गए थे. भारत ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था. इस कारण भारत के सारे मैच श्रीलंका में हुए थे.
PCB अध्यक्ष ने तय किया 15 मैचों का कार्यक्रम
रिपोर्ट के मुताबिक, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए PCB के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने 15 मैचों का शेड्यूल ICC को भेजा है। जिसमें भारत के सभी मैच सुरक्षा कारणों की वजह से लाहौर में रखे गए हैं।
ICC बोर्ड के एक सदस्य ने कहा, “PCB ने 15 मैचों की ICC चैम्पियन्स ट्रॉफी का ड्राफ्ट प्रस्तुत किया है। लाहौर में सात, कराची में तीन और रावलपिंडी में पांच मैच होंगे। शुरुआती मैच कराची में होंगे, जबकि दो सेमीफाइनल कराची और रावलपिंडी में होंगे। इसके अलावा फाइनल मुकाबला लाहौर में खेला जाएगा। भारत के सभी मैच लाहौर में होंगे, अगर टीम सेमीफाइनल में पहुंची तो यह मैच भी लाहौर में ही होगा।”

दो ग्रुप में आठ टीमें
भारत को ग्रुप ए में पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के साथ रखा गया है। ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और अफगानिस्तान शामिल हैं। हाल ही में ICC के इवेंट प्रमुख क्रिस टेटली ने PCB के चेयरमैन मोहसिन नकवी से इस्लामाबाद में मुलाकात की थी, जब सुरक्षा टीम ने आयोजन स्थलों और अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया था।
भारत के कहने पर एशिया कप के मैच श्रीलंका में हुए थे
पिछले साल भी एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान को मिली थी। तब भी भारत के वहां नहीं जाने पर यह टूर्नामेंट ‘हाइब्रिड मॉडल’ पर हुआ था। भारत के मुकाबले श्रीलंका में कराए गए थे। कोलंबो में हुए फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर चैंपियनशिप जीती थी।
1996 के बाद टीम को पहली बार मिली मेजबानी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, PCB ने टूर्नामेंट के वेन्यू का ड्राफ्ट ICC को सौंप दिया है। टूर्नामेंट के आयोजन अगले साल फरवरी-मार्च में होना है। वनडे वर्ल्ड कप 1996 के बाद यह पहला मौका है जब पाकिस्तान को किसी ICC इवेंट की मेजबानी दी गई है। अगले ग्राफिक्स में देखिए कि 2024 से 2031 तक कौन सा ICC टूर्नामेंट किस देश में होने वाला है।