लोकसभा चुनाव की तारीख घोषित होने के बाद पांचवें दौरे पर अमित शाह बिहार दौरे पर रहेंगे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को बिहार में दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. अमित शाह सीतामढ़ी और मधुबनी लोकसभा क्षेत्र में एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे
गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार दोपहर करीब 12.30 बजे सीतामढ़ी के गोयनका कॉलेज ग्राउंड में जेडीयू प्रत्याशी देवेश चंद्र ठाकुर के समर्थन में जनसभा करेंगे. यहां से वे मधुबनी पहुंचेंगे और बिस्फा में रहिका प्राइमरी स्कूल ग्राउंड में उनकी रैली होगी.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मधुबनी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अशोक यादव के समर्थन में वोट की अपील करेंगे. इन दोनों सीटों पर लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होना है.
अमित शाह इससे पहले औरंगाबाद, कटिहार, झंझारपुर, बेगूसराय और उजियारपुर में चुनावी रैलियों को संबोधित कर चुके हैं.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह थोड़ी देर में सीतामढ़ी में जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां बीजेपी ने पार्टी के सीनियर नेता रहे पूर्व सांसद हुकुमदेव नारायण यादव के बेटे अशोक यादव पर फिर से भरोसा जताया है। जबकि, आरजेडी ने हाल ही में पार्टी में शामिल हुए पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री अली अशरफ फातमी को मैदान में उतारा है।
सीतामढ़ी के बाद शाह मधुबनी के राहिका में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान अमित शाह बीजेपी प्रत्याशी अशोक यादव के लिए वोट मांगेंगे। उनके दौरे को लेकर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मधुबनी में 5वें चरण में 20 मई को वोटिंग होगी।
2 बजे मधुबनी अमित शाह करेंगे सभा
सीतामढ़ी के बाद शाह मधुबनी के राहिका में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान अमित शाह बीजेपी प्रत्याशी अशोक यादव के लिए वोट मांगेंगे। उनके दौरे को लेकर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मधुबनी में 5वें चरण में 20 मई को वोटिंग होगी।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सीतामढ़ी के गोयनका कॉलेज ग्राउंड में जेडीयू प्रत्याशी देवेश चंद्र ठाकुर के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। शाह ने कहा कि सीतामढ़ी में माता सीता का भव्य राम मंदिर बनेगा। ये मंदिर ऐसा होगा कि दुनिया देखेगी। ये मंदिर सिर्फ और सिर्फ नरेंद्र मोदी और बीजेपी बनवा सकती है। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया आए ऐसा धाम बना दूंगा। मैं यह कहकर जा रहा हूं।
उन्होंने कहा कि राम मंदिर के बनने के बाद इंडी वालों को बुलाया था, लेकिन कोई नहीं गया। ये अपने वोट बैंक से डरते हैं। हम उस वोट बैंक से नहीं डरते हैं। समय आ गया है सीतामढ़ी में महान स्मारक बनाने का।
शाह ने कहा 500 साल से रामलला टेंट में बैठे थे। बाबर के जमाने में राम मंदिर को तोड़ा गया। कांग्रेस और आरजेडी ने कई साल तक राम मंदिर को लटकाकर रखा। आपने मोदी जी ने दूसरी बार प्रधानमंत्री बनाया। केस भी जीता और मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कर दी। मोदी जी ने नारा दिया जय सीयाराम।
शाह ने फारुख अब्दुल्ला के बयान को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मैं किसी से नहीं डरता PoK भारत का है, रहेगा और हम वो लेकर रहेंगे।







