लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस आज हैदराबाद और राजस्थान में चुनावी रैली करेगी। रैली के दौरान वो अपने मेनिफेस्टो का प्रचार भी करेगी। बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 48 पेज का घोषणा पत्र जारी किया है. कांग्रेस मुख्यालय पर सोनिया, राहुल, खड़गे और मेनिफेस्टो कमेटी के अध्यक्ष पी चिदंबरम ने 10 न्याय और 25 गारंटी का ऐलान किया. घोषणा पत्र को न्याय पत्र नाम दिया गया है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज (6 अप्रैल) तेलंगाना के तुक्कुगुडा में चुनावी सभा करेंगे। तेलंगाना सीएम रेवंत रेड्डी ने शुक्रवार को सभा स्थल पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कयास लगाए जा रहे हैं कि राहुल गांधी की जनसभा में 10 लाख लोग पहुंचेगे। सीएम रेड्डी ने अपने विधायकों, पार्टी कार्यकर्ताओं को लोगों को लाने का जिम्मा दिया है।तेलंगाना में 17 लोकसभा सीटें हैं। कांग्रेस अब तक यहां से 5 उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है। तेलंगाना में 13 मई को सिंगल फेज में लोकसभा चुनाव के वोट डाले जाएंगे।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सोनिया गांधी शनिवार (6 अप्रैल) को राजस्थान के जयपुर में एक बड़ी रैली करने वाले हैं. इस रैली में सार्वजनिक तौर पर पार्टी का चुनावी घोषणापत्र ‘न्याय पत्र’ लॉन्च किया जाएगा. जयपुर में ये रैली ऐसे वक्त में हो रही है, जब कांग्रेस ने 2024 लोकसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. इसमें एमएसपी की कानूनी गारंटी से लेकर जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की बात कही गई है.
चुनावी घोषणापत्र पांच ‘न्याय के स्तंभों’ और उनके तहत 25 गारंटियों पर केंद्रित है. इसे मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व पार्टी प्रमुखों सोनिया गांधी और राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस मुख्यालय में शुक्रवार (5 अप्रैल) को जारी किया गया. ये घोषणापत्र पार्टी के 10 न्याय – ‘हिस्सेदारी न्याय’, ‘किसान न्याय’, ‘नारी न्याय’, ‘श्रमिक न्याय’, ‘युवा न्याय’, ‘संविधान न्याय’, ‘आर्थिक न्याय’, ‘राज्य न्याय’, ‘रक्षा न्याय’ और ‘पर्यावरण न्याय’ के आधार पर तैयार किया है. इसलिए इस घोषणापत्र को ‘न्याय पत्र’ नाम मिला है.
कांग्रेस को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह
राजस्थान कांग्रेस चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए बताया, “सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे कल (6 अप्रैल) जयपुर में एक बड़ी सार्वजनिक बैठक करेंगे. वे यहां लोगों को घोषणापत्र के बारे में बताएंगे. कल की बैठक को लेकर कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है.” पीटीआई के मुताबिक, कांग्रेस की रैली जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में आयोजित की जाएगी. रैली के लिए काफी तैयारियां भी की जा रही हैं.
अशोक गहलोत ने की कार्यकर्ताओं से रैली में आने की अपील
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर खरगे और सोनिया के जयपुर आने की जानकारी दी. उन्होंने कहा, “न्याय की गारंटी देने वाले कांग्रेस के घोषणापत्र ‘न्याय पत्र’ को लॉन्च करने के लिए पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे कल जयपुर पहुंच रहे हैं.”
उन्होंने आगे कहा, “मैं सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अनुरोध करता हूं कि कल 6 अप्रैल को सुबह 11 बजे जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में पहुंचें और इस कार्यक्रम को सफल बनाएं.”
3 अप्रैल को राहुल ने वायनाड से दाखिल किया अपना नामांकन
राहुल गांधी ने केरल के वायनाड से लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार शुरू किया था। 3 अप्रैल को उन्होंने वायनाड सीट से नामांकन दाखिल किया था। इससे पहले उन्होंने बहन प्रियंका गांधी के साथ एक घंटे का रोड शो भी किया था। इस दौरान राहुल ने क्षेत्र की जनता से कहा कि आपका सांसद होना सौभाग्य की बात है।
वायनाड सीट में राहुल के खिलाफ I.N.D.I.A. में शामिल CPI की एनी राजा चुनाव लड़ रही हैं। वहीं, भाजपा ने केरल के प्रदेश अध्यक्ष के. सुरेंद्रन को मैदान में उतारा है।
राहुल के पास 20 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति
राहुल ने जो चुनावी हलफनामा दाखिल किया है उसके मुताबिक वे 20 करोड़ रुपए से भी ज्यादा की संपत्ति है। हालांकि, उनके पास न खुद का घर है, न खुद की कार। पिछले पांच साल में उनकी दौलत करीब 5 करोड़ बढ़ी है। इसके बाद भी उन पर 50 लाख का कर्ज है।
राहुल के पास 55 हजार नकद हैं। 9.24 करोड़ की चल और 11.14 करोड़ की अचल संपत्ति है। उनके खिलाफ कुल 18 आपराधिक मामले दर्ज हैं। राहुल गांधी का 2014 तक यूपीए सरकार के दौरान शेयर बाजार में निवेश शून्य था।
उन्होंने उस साल हुए लोकसभा चुनाव में दिए हलफनामे में यह जानकारी दी थी। उनके पास सिर्फ यंग इंडिया कंपनी के शेयर थे जो कांग्रेस पार्टी की अपनी कंपनी है।
राहुल के पास सबसे ज्यादा पिडिलाइट इंडस्ट्रीज के शेयर
राहुल ने जिन कंपनियों के शेयरों में निवेश किया है, उनमें सबसे अधिक 42.27 लाख रुपए के 1,474 शेयर पिडिलाइट इंडस्ट्रीज के हैं। इसके बाद 35.89 लाख रुपए के शेयर बजाज इंडस्ट्रीज के हैं। 35.67 लाख रुपए के शेयर नेस्ले इंडिया के हैं, 35. 29 लाख रुपए के शेयर एशियन पेंट्स के और 32.58 लाख के शेयर टाइटन कंपनी के हैं।
राहुल ने 7 म्यूचुअल फंड में भी निवेश कर रखा है, जिसका मूल्य 3.81 करोड़ रुपए है। उनके पास 15.2 लाख के गोल्ड बॉन्ड्स भी हैं। राहुल के पास खेती की दो जमीनें हैं, जिसका मालिकाना हक उनकी बहन प्रियंका के पास भी है। दिल्ली की जमीन 2.346 और महरौली की 1.432 एकड़ की हैं। इसकी कुल कीमत 2.10 करोड़ है। राहुल के पास गुरुग्राम में दो कॉमर्शियल बिल्डिंग हैं, जिसकी कीमत 9 करोड़ से ज्यादा है।







