हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा यानी हम की विधान परिषद में एक सीट पक्की हो गई है। माना जा रहा है कि हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा की ओर से परिषद में एक सीट की बात एनडीए गठबंधन में मान ली गई है। गठबंधन के वक्त से ही हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा की ये मांग थी कि परिषद में उन्हें एक सीट दी जाए। बीजेपी की तरफ से चुनाव समिति की बैठक के दौरान यह फैसला ले लिया गया कि ‘हम’ को एक सीट दी जाए। विधान परिषद में ‘हम’ को भेजे जाने की मांग पूरी होने की पुष्टि बिहार बीजेपी अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने की है।
बिहार विधान परिषद में ‘हम’ की एक सीट पक्की!
चुनाव समिति की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा को परिषद में एक सीट दी जानी चाहिए। बीजेपी की चुनाव समिति की बैठक में दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा शामिल हुए थे। इसके अलावा पूर्व डिप्टी सीएम रेनू देवी, प्रदेश अध्यक्ष और तमाम महत्वपूर्ण पार्टी नेताओं ने हिस्सा लिया।
मांझी के बेटे संतोष सुमन को भेजा जाएगा परिषद
बैठक से निकलते वक्त जब सम्राट चौधरी से पत्रकारों में यह सवाल पूछा कि जीतन राम मांझी की पार्टी अपने लिए एक सीट की मांग कर रही है। इस सवाल का जवाब देते हुए सम्राट चौधरी ने कहा की एक सीट तो उन्हें मिलनी ही चाहिए। ऐसे में यह माना जा रहा है कि जीतन राम मांझी की पार्टी ‘हम’ की तरफ से जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन को परिषद भेजा जाएगा।