बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने विभिन्न जिलों का भ्रमण करने का निर्णय लिया है। जन विश्वास यात्रा के तहत वे 20 फरवरी को शिवहर जिला में आएंगे। शिवहर में तेजस्वी यादव के कार्यक्रम की पुष्टि आरजेडी के जिलाध्यक्ष उपेंद्र पासवान ने की है। उसी दिन तेजस्वी यादव सबसे पहले मुज्कफरपुर में कार्यक्रम करेंगे। उसके बाद सीतामढ़ी आएंगे। यहां के बाद ही वे शिवहर जाएंगे। ध्यान रहे कि डिप्टी सीएम की कुर्सी से हटने के बाद यादव पहली बार शिवहर और सीतामढ़ी आ रहे हैं।
एक बजे सीतामढ़ी में कार्यक्रम!
शिवहर राजद जिलाध्यक्ष उपेंद्र पासवान ने बताया है कि पूर्व डिप्टी सीएम यादव के कार्यक्रम को लेकर यहां तैयारियां तेज कर दी गई है। नेता प्रतिपक्ष का कार्यक्रम शिवहर किसान मैदान में होगा। यहां वह एक सभा को संबोधित करेंगे। इधर, चर्चा है कि शिवहर से पहले पूर्व डिप्टी सीएम मुजफ्फरपुर में 11 बजे और सीतामढ़ी में एक बजे सभा को संबोधित करेंगे। फिर शिवहर में तीन बजे कार्यक्रम कर मोतिहारी के लिए रवाना हो जाएंगे। मोतिहारी में ही उनका रात्रि विश्राम होने की खबर मिली है।
सीतामढ़ी महोत्सव में आए थे तेजस्वी
इससे पहले डिप्टी सीएम के रूप में तेजस्वी यादव सीतामढ़ी में सीतामढ़ी महोत्सव का उद्घाटन करने आए थे। वे 28/29 अप्रैल 2023 को आए थे। उसके बाद उनका यह पहला कार्यक्रम है। महोत्सव के दौरान अपने संबोधन में यादव ने उस चुनावी घोषणा को फिर से दोहराया था, जिसमें उन्होंने सरकार बनने पर 10 लाख बेरोजगारों को नौकरी देने की बात कही थी। इस कार्य को पूरा करने के लिए उन्होंने वर्ष 2025 तक का समय मांगा था।
कार्यक्रमों में क्या बोलेंगे तेजस्वी?
20 फरवरी को होने वाले कार्यक्रमों में पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव क्या बोलेंगे, इसको लेकर तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। हालांकि हर तरफ से एक ही बात उठ रही है कि गत दिन नीतीश कुमार का राजद का छोड़ देने और भाजपा से जुड़ जुड़कर फिर सत्ता हथिया लेने के मुद्दे पर तेजस्वी यादव का अधिक फोकस होगा। दूसरी बात, 10 लाख लोगों को नौकरी देने की शुरुआत के रास्ते में कैसे जदयू और भाजपा की सरकार रोड़ा बन गई, इस पर भी तेजस्वी टिप्पणी कर सकते हैं। बहरहाल, वे सभा के माध्यम से वे लोगों से सहानुभूति हासिल करने की पूरी कोशिश करेंगे।