पाकिस्तान ने ईरान के अंदर घुसकर सीमा से सटे सिस्तान-ओ-बलूचिस्तान प्रांत में बलूच आतंकवादियों के कम से कम सात ठिकानों को निशाना बनाया है. पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने इस हमलें में ‘कई आतंकवादियों’ के मारे जाने का दावा किया है. हालांकि ईरानी मीडिया की खबर के मुताबिक, इस हमले में चार बच्चों सहित 7 आम नागरिकों की मौत हुई है.
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने इस संबंध में बयान जारी करते हुए इस एयरस्ट्राइक को ‘मर्ग बर सरमाचर’ का नाम दिया है. यह एक बलोच शब्द है, जिसका अर्थ होता है ‘आतंकियों की मौत’. विदेश मंत्रालय ने कहा कि खुफिया इनपुट के आधार पर किया गया यह ऑपरेशन ‘आतंकवादी ठिकानों’ पर केंद्रित था.
इससे एक दिन पहले ही ईरान ने बलूचिस्तान में आतंकवादी संगठन जैश अल-अदल के ठिकानों पर ‘मिसाइल और ड्रोन’ से हमला किया था. ईरान की इस कार्रवाई से भड़के पाकिस्तानी विदेश मंत्री जलील अब्बास जिलानी ने अपने ईरानी समकक्ष को कहा था कि इन मिसाइल हमलों के बाद अब इस्लामाबाद को भी ‘जवाब देने का अधिकार’ है. अब्बास की इस चेतावनी के बाद पाकिस्तानी सेना की यह कार्रवाई सामने आई है.
ईरान और पाकिस्तान के बीच बढ़ा तनाव
बता दें ईरान द्वारा पाकिस्तान (Pakistan) पर किए गए सर्जिकल स्ट्राइक (Surgical strike) के बाद दोनों देशों के बीच बीते कुछ दिनों से तनाव बढ़ता दिख रहा है. स्थिति ऐसी हो गई है कि पाकिस्तान ने ईरान से अपने राजदूत को वापस बुलाने तक का निर्णय ले लिया है. पाकिस्तान की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि ईरान द्वारा पाकिस्तान की संप्रभुता पर अकारण हमला अंतरराष्ट्रीय कानून और संयुक्त राष्ट्र के चार्टर के उद्देश्यों और सिद्धांतों का उल्लंघन है.
ईरान ने मंगलवार को किया था सर्जिकल स्ट्राइक
गौरतलब है कि ईरान ने पाकिस्तान में बलूचिस्तान प्रांत में एक सुन्नी आतंकी संगठन से जुड़े ठिकानों को निशाना बनाकर हवाई हमले किए थे. इसके बाद पाकिस्तान ने ईरान को ‘‘गंभीर परिणाम” भुगतने की चेतावनी दी थी. ईरान के इन हमलों में दो बच्चों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए. ईरानी मीडिया ने बताया कि पाकिस्तान में आतंकवादी समूह जैश-अल-अदल के दो ठिकानों को मंगलवार को मिसाइलों से निशाना बनाया. यह कार्रवाई रिवोल्यूशनरी गार्ड्स द्वारा इराक और सीरिया में किए गए हमलों के एक दिन बाद की गई.







