गांधी मैदान में आज सीएम नीतीश कुमार 26,925 नवनियुक्ति शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटेंगे। बाकी 26 जिलों में जिला मुख्यालय स्तर पर समारह में नियुक्ति पत्रों का वितरण किया जाएगा। कुल 96 हजार 823 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र मिलेगा।
गांधी मैदान में यह कार्यक्रम 3 बजे से शुरू होगा। इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। मौसम विभाग के अनुसार कल 13 जनवरी के समारोह में भी सर्द पछुआ हवा चलने का पूर्वानुमान है। कनकनाती ठंड में खुले हवा के नीचे नवनियुक्त शिक्षक बैठेंगे और नियुक्ति पत्र प्राप्त करेंगे।
गांधी मैदान में 16 जिलों के 26 हजार शिक्षक को मिलेगा नियुक्ति पत्र
16 जिलों के 26925 शिक्षक अभ्यर्थियों को आज गांधी मैदान में नियुक्ति पत्र मिलने जा रहा है। जिसमे पटना जिला के 2500 शिक्षक , भोजपुर व बेगूसराय 2000-2000, मुजफ्फरपुर- 3000, सारण 3500, पूर्वी चंपारण व दरभंगा 1500-1500, लखीसराय 775, शेखपुरा- 500, नालंदा व औरंगाबाद जिला 1800-1800, वैशाली, समस्तीपुर, जहानाबाद 600, अरवल 450 तथा बक्सर के 1000 शिक्षक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मिलेगा।
इसके अलावा पूर्णिया, रोहतास, सहरसा, सीवान, सुपौल, सीतामढ़ी, पश्चिमी चंपारण, अररिया, बांका, भागलपुर, गया, गोपालगंज, जमुई, कैमूर, कटिहार, खगड़िया, किशनगंज, मधेपुरा, मधुबनी, मुंगेर व नवादा में नियुक्ति पत्र वितरण समारोह होगा जहा जिला अधिकारी द्वारा उन्हें नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।
640 बसों से शिक्षकों को लाया जा रहा पटना
सभी जिलों से गरीब 640 बसों से शिक्षकों को पटना लाया जा रहा है। पटना, वैशाली, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, शिवहर, जमुई, लखीसराय, मुंगेर, बेगूसराय, खगड़िया, नालंदा, गया, और जहानाबाद से कुल 333 बसों से गांधी मैदान तक लाया जाएगा। ये सभी बसें गेट नंबर 8 और 10 से प्रवेश करेंगी और गांधी मैदान में ही लगेंगी। बाकी 307 बसों को गंगा पथ पर लाया जाएगा और वहां से शिक्षक पैदल गांधी मैदान पहुंचेंगे।
गांधी मैदान के गेट नंबर 1 से मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और मंत्रियों का काफिला प्रवेश करेगा
गांधी मैदान के गेट नंबर एक से मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और मंत्रियों के वाहनों को प्रवेश कराया जाएगा। दोपहर 12 बजे से पहले आने वाले वीवीआईपी के वाहन ज्ञान भवन के अंदर निर्धारित पार्किंग स्थल पर पार्क होंगे। शिक्षकों के वाहन गांधी मैदान के गेट नंबर 8 और 10 से मैदान के अंदर जाएंगे और निर्धारित स्थल पर पार्क होंगे।
इन मार्गों पर हुआ है बदलाव, डायवर्ट किए गए व्यावसायिक वाहन
• एसपी वर्मा रोड दक्षिण से गांधी मैदान की ओर आने वाले वाहन भट्टाचार्या चौराहे की ओर डायवर्ट होंगे।
• मीठापुर न्यू बाईपास मोड से करबिगहिया की ओर आने वाले वाहनों को जीरोमाइल की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
• 90 फीट रोड से पुरानी बाईपास और धनुको मोड़ से आने वाले वाहनों को को जीरोमाईल को ओर डायवर्ट किया जाएगा।
• अगमकुआं आरओबी से पुराने बाईपास में आने वाले वाले वाहनों को पटना साहिब स्टेशन की और डायवर्ट किया जाएगा।
• अनिसाबाद गोलम्बर से चितकोहरा की और आने वाल व्यावसायिक वाहन बेऊर की ओ जाएंगे।
• ठाकुरवाड़ी मोड़ से गांधी मैदान आने वाले व्यावसायिक वाहनों को नाला रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
• बेली रोड से गांधी मैदान आने वाले व्यावसायिक वाहन गोलघर तिराहा से युद्ध मार्ग की ओर डायवर्ट होंगे
• आयुक्त कार्यालय से गांधी मैदान की ओर व्यावसायिक वाहनों जेपी गंगा पथ डायवर्ट होंगे।
• राजापुर पुल से गांधी मैदान की ओर आने वाले वाहनों को राजापुर पुल से ही डायवर्ट किया जाएगा।
• भट्टाचार्या चौराहे से गांधी मैदान की ओर आने वाले व्यावसायिक वाहनों को नाला रोड की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
• डाकबंगला चौराहों से गांधी मैदान की और आने वाले व्यवसायिक वाहनों की भट्टाचार्या की और डायवर्ट किया जाएगा।
दूसरे चरण में 1.22 लाख पदों पर निकाली गई थी वैकेंसी
बीपीएससी द्वारा दूसरे चरण में 1.22 लाख पदों पर
प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों के
लिए वैकेंसी निकली थी। इसमें 94 हजार की संख्या में
अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इसके अलावा प्रथम चरण के
सप्लीमेंट्री में सफल हुए 2727 अभ्यर्थी भी हैं।
इन्हें भी गांधी मैदान में नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। साथ ही इस परीक्षा में 11000 नियोजित शिक्षक है जो सफल हुए हैं। जबकि विभागीय जानकारी जो मिल रही है उसे अनुसार 10% यानी लगभग 9000 के करीब दूसरे राज्यों के भी अभ्यर्थी है।
ड्रोन से फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी होगी
गांधी मैदान को चार सेक्टरों में बांटकर सुरक्षा के लिए 60 मजिस्ट्रेट के साथ 700 से अधिक जवानों को तैनात किया गया है। नियुक्ति पत्र लेने पैदल आने वाले शिक्षक गेट नंबर 4 और 5 से प्रवेश करेंगे। गाड़ी से आने वाले शिक्षकों की गेट नंबर 10 से इंट्री होगी। कार्यक्रम की ड्रोन से फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी होगी।
शुक्रवार की देर शाम प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि और आईजी गरिमा मलिक ने गांधी मैदान का निरीक्षण किया। प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा कि प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति की जांच होगी। इस मौके पर डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह, एसएसपी राजीव मिश्रा, शिक्षा विभाग के सचिव बैद्यनाथ यादव, प्राथमिक शिक्षा के निदेशक मिथिलेश मिश्रा उपस्थित थे।
2 महीने 10 दिन में फिर से 96 हजार शिक्षकों को मिली नौकरी
गांधी मैदान में प्रथम चरण के शिक्षकों की बहाली के लिए 2 नवंबर को नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया था। इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव के के पाठक को निर्देशित किया था कि जल्द से जल्द दूसरे चरण की बहाली की प्रक्रिया भी पूरी कर ली जाए।
शिक्षा विभाग ने बीपीएससी के साथ मिलकर काफी तेज गति में काम करते हुए वैकेंसी निकलने के साथ-साथ एग्जाम लेने और एग्जाम के बाद रिजल्ट जारी करने के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया 2 महीने 10 दिन में ही पूरी करा ली है।