बिहार में बेखौफ बदमाशों ने जमुई में जेडीयू नेता को गोली मारी दी. घटना महिसौड़ी चौक के पास सोमवार (18 दिसंबर) रात की है. जेडीयू नेता पवन साह को गंभीर हालत में एक निजी क्लीनिक में लाया गया. यहां से पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. छाती और कनपटी में बदमाशों ने गोली मारी है. घटना को लेकर कारण पता नहीं चला है.
पैदल ही घर लौट रहे थे पवन साह
दरअसल, पवन साह जेडीयू युवा नगर के अध्यक्ष हैं. महिसौड़ी निवासी पवन साह सोमवार को अपनी शृंगार की दुकान से रात में करीब 10 बजे पैदल ही घर लौट रहे थे. इसी दौरान महिसौड़ी चौक के पास बेखौफ बदमाशों ने पवन साह को गोली मार दी. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से स्वजनों ने निजी क्लीनिक में भर्ती कराया. यहां से गंभीर हालत को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया.
छाती और कनपटी में गोली लगते ही गिर गए पवन साह
हमला क्यों किया गया इसकी जानकारी नहीं
घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत बाद जमुई एसपी शौर्य सुमन और टाउन थाना अध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी निजी क्लीनिक पहुंचे. गंभीर रूप से घायल पवन साह से घटना की जानकारी ली. फिलहाल हमला क्यों किया गया है यह अब तक साफ नहीं हुआ है. एसपी शौर्य सुमन ने बताया कि पवन साह को दो गोली मारी गई है. घटना के कारण का पता लगाया जा रहा है. बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. जल्द घटना का खुलासा कर लिया जाएगा. बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.