झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर रेड में अब तक 300 करोड़ कैश मिल चुके हैं। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हम (हिंदुस्तान आवाम मोर्चा) के सुप्रीमो जीतन राम मांझी ने इसे प्रोमो बताया कि उनका कहना है कि पूरी फिल्म बिहार में चलेगी।
शनिवार को मांझी ने ट्वीट कर लिखा है कि भाई ये कैश तो कुछ नहीं बिहार में कई ऐसे हैं जिनके पास इससे कई गुना ज्यादा माल है। वैसे भ्रष्ट नेताओं और नौकरशाहों को मैं बता दूं कि यह मोदी राज है यहां गरीबों के घरों से लूटे हुए हर पैसे का हिसाब देना होगा। “झारखंड में तो प्रोमो चल रहा है,जल्द ही बिहार में पूरी फिल्म चलेगी”
अब तक 300 करोड़ कैश मिल चुका है
कांग्रेस सांसद धीरज साहू और उनके करीबियों के तीन राज्यों झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के 10 ठिकानों से आयकर विभाग को शनिवार तक 300 करोड़ से ज्यादा का कैश मिल चुका है। टैक्स चोरी के मामले में इनके घर,ऑफिस और फैक्ट्री पर बुधवार 6 दिसंबर को छापेमारी शुरू की गई थी। धीरज झारखंड से राज्यसभा सांसद हैं।
शुक्रवार को तीसरे दिन 6 बड़ी और 6 छोटी मशीनों से जब्त रुपयों की गिनती हुई और यह अब तक जारी है। आयकर विभाग के महानिदेशक संजय बहादुर ने दिल्ली जाने के दौरान भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर मीडिया से कहा कि कैश की मात्रा इतनी ज्यादा है कि अभी गिनती में दो दिन और लगेंगे। इसके बाद ही आधिकारिक रूप से इस पर जानकारी दी जा सकेगी।