प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार 10वें साल जवानों के साथ दीपावली मनाई। मोदी ने रविवार का X पर लिखा- बहादुर जवानों के साथ दिवाली मनाने के लिए हिमाचल प्रदेश के लेपचा आया हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) हमेशा की तरह सेना के जवानों के साथ रोशनी का त्योहार दिवाली (Diwali) मनाने हिमाचल प्रदेश के लेप्चा पहुंचे. एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने लिखा कि “हमारे बहादुर सुरक्षा बलों के साथ दिवाली मनाने के लिए हिमाचल प्रदेश के लेप्चा पहुंचे. साल 2014 में सत्ता में आने के बाद से ही पीएम नरेंद्र मोदी दिवाली मनाने के लिए सैन्य प्रतिष्ठानों का दौरा करते आए हैं. इससे पहले पीएम मोदी ने लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं दीं और कामना की कि यह त्योहार सभी के जीवन में खुशी, समृद्धि और अच्छी सेहत की सौगात लेकर आए. उन्होंने ‘एक्स’ (पहले ट्विटर) पर लिखा कि ‘सभी को दिवाली की शुभकामनाएं. यह विशेष त्योहार सभी के जीवन में खुशी, समृद्धि और अच्छी सेहत की सौगात लेकर आए.’
हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति जिले में स्थित लेपचा चेकपोस्ट चीनी सरहद से करीब 2 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है। इस पोस्ट में फ्रंटलाइन पर इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (ITBP) और आर्मी के जवान तैनात हैं।
इस चेक पोस्ट से नीचे की तरफ चीनी गांव है। यहां चीनी फौज तैनात हैं। हिमाचल प्रदेश, चीन से 260 किमी लंबी बॉर्डर शेयर करता है। इसमें से 140 किमी का हिस्सा किन्नौर और 80 किमी लाहौल-स्पीति जिले में है। यहां चीनी सीमा पर भारत की 20 पोस्ट हैं।
प्रधानमंत्री ने रविवार को देशवासियों को दीपावली की बधाई देते हुए X पर लिखा- देश के अपने सभी परिवारजनों को दीपावली की ढेरों शुभकामनाएं। 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी अपनी पहली दीपावली मनाने सियाचिन गए थे।
2014 से 2021 तक मोदी की जवानों के साथ दीपावली मनाने की
2014: देश का प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार मोदी ने सैनिकों के साथ दिवाली मनाई। वे सियाचिन पर तैनात जवानों के बीच पहुंचे। जवानों को अपने हाथ से मिठाई खिलाई और उनका हौसला बढ़ाया।
2015: इस साल PM मोदी ने अमृतसर में जवानों के साथ दिवाली मनाई थी।
2016: परंपरा को निभाते हुए PM मोदी लगातार तीसरे साल सैनिकों के साथ दिवाली मनाने हिमाचल से लगे चीन बॉर्डर के पास गए थे। यहां उन्होंने ITBP जवानों के बीच दिवाली मनाई।
2017: इस साल मोदी ने दिवाली का जश्न जम्मू-कश्मीर के गुरेज सेक्टर में सैनिकों के साथ मनाया।
2018: PM मोदी दिवाली के मौके पर उत्तराखंड में केदारनाथ मंदिर के दर्शन के लिए गए थे। यहां उन्होंने चीन बॉर्डर के पास हरशिल गांव के केंट इलाके में भारतीय सशस्त्र बल और ITBP जवानों के साथ दिवाली मनाई।
2019: PM मोदी इस साल जम्मू-कश्मीर के राजौरी में LoC पर तैनात जवानों के साथ दिवाली मनाने के लिए पहुंचे थे।
2020: PM मोदी राजस्थान के जैसलमेर के पास लोंगेवाला पोस्ट पर सैनिकों के बीच दिवाली मनाने पहुंचे।
2021: पिछले साल PM मोदी जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर पहुंचे। उन्होंने कहा कि मैं यहां प्रधानमंत्री के तौर पर नहीं, बल्कि जवानों के परिवार के सदस्य के तौर पर आया हूं।
PM दीपावली पर सबसे ज्यादा बार जम्मू-कश्मीर गए
मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद से हर साल जवानों के बीच ही दीपावली मनाने पहुंचते रहे हैं। वे सबसे ज्यादा 5 बार कश्मीर, 2 बार हिमाचल प्रदेश, एक-एक बार उत्तराखंड, राजस्थान (जैसलमेर) और पंजाब (अमृतसर) पहुंचे।