प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को पंजाब के अमरगढ़ से आम आदमी पार्टी (आप) के 60 वर्षीय विधायक जसवंत सिंह गज्जनमाजरा को पिछले साल उनके खिलाफ दर्ज धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) मामले में हिरासत में ले लिया. जांच एजेंसी की तरफ से यह कार्रवाई उस समय की गई, जब ‘आप’ विधायक एक सार्वजनिक बैठक में हिस्सा ले रहे थे.
बीते साल सीबीआई ने किया था रेड
बीते साल सितंबर में सीबीआई ने पंजाब के आप विधायक जसवंत सिंह गज्जन माजरा के खिलाफ एक बैंक धोखाधड़ी में केस दर्ज किया था। बैंक धोखाधड़ी केस में दर्ज शिकायत के अनुसार उन पर कथित तौर पर 41 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है। सितंबर 2022 में सीबीआई ने गज्जन के ठिकानों पर रेड भी किया था। विधायक के आवास सहित उनके जुड़े तीन ठिकानों की तलाशी के बाद सीबीआई ने दावा किया था कि रेड में 16.57 लाख रुपये नकद, विदेशी मुद्रा, आपत्तिजनक बैंक और संपत्ति के दस्तावेज मिले।