पाकिस्तान की वर्ल्ड कप 2023 में लगातार तीसरी हार के बाद देश में हाहाकार मचा हुआ है. पूर्व दिग्गज टीम की हार के लिए कप्तान बाबर आजम को दोषी ठहरा रहे. पाकिस्तान के कुछ पूर्व दिग्गजों ने बाबर आजम को हटाकर शाहीन अफरीदी को टीम का कप्तान बनाने की वकालत की है. इसमें आकिब जावेद का नाम सबसे आगे है. बता दें कि अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को पिछले मुकाबले में 2 विकेट से हराया था. अफगानिस्तान ने बड़ी आसानी से 283 रन का टारगेट हासिल कर लिया था. इब्राहिम जादरान ने मैच विनिंग पारी खेली थी.
न्यूज एजेंसी पीटीआई ने आकिब के हवाले से कहा कि बाबर की जगह शाहीन शाह अफरीदी को लिमिटेड ओवर क्रिकेट में पाकिस्तान का कप्तान बनाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि शाहीन पाकिस्तान क्रिकेट का भविष्य हैं. बाबर व्हाइट बॉल क्रिकेट में खुद को अच्छा कप्तान साबित करने में नाकाम रहे हैं.
आकिब जावेद, जो पीएसएल टीम लाहौर कलंदर्स के निदेशक और मुख्य कोच हैं, जिसके लिए शाहीन, हारिस रऊफ, फखर जमान और अब्दुल्ला शफीक खेलते हैं, ने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में रऊफ को छोड़कर बाकी खिलाड़ियों को फटकार लगाई. सिर्फ आकिब जावेद ही नहीं, अफगानिस्तान के खिलाफ हार के बाद वसीम अकरम, मोईन खान, शोएब मलिक और मिस्बाह उल हक जैसे दिग्गजों ने भी पाकिस्तान टीम को लताड़ा था और बाबर आजम को हटाने की वकालत की थी.
पाकिस्तान को अगर अब विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचना है तो उसे इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ अपने चारों मैच जीतने होंगे. इसके अलावा उसे बाकी टीमों के नतीजे के अपने हक में रहने की भी दुआ करनी होगी.
बाबर ने हार के बाद अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज को बल्ला सौंपा था जो पूर्व क्रिकेटरों को नागवार गुजरा। आकिब ने कहा कि बाबर की जगह अफरीदी को सीमित ओवरों के प्रारूपों में कप्तान नियुक्त किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘अफरीदी पाकिस्तान क्रिकेट का भविष्य है। बाबर सीमित ओवरों के क्रिकेट में खुद को अच्छा कप्तान साबित करने में नाकाम रहे हैं।’ वसीम अकरम ने कहा,‘अफगानिस्तान के खिलाफ खिलाड़ियों का क्षेत्ररक्षण और हावभाव बहुत खराब था। वह 283 रन के अच्छे लक्ष्य का बचाव नहीं कर पाए। गेंदबाजी बेहद साधारण नजर आ रही थी जबकि क्षेत्ररक्षण का स्तर बहुत खराब था।’
बाबर आजम ने भी मानी गलतीअफगानिस्तान के खिलाफ इस मैच में पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने बेहद खराब क्षेत्ररक्षण किया। बाबर ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘आप जब भी क्षेत्ररक्षण करते हैं तो जज्बे के साथ ही करते हैं। मुझे टीम की ओर से कोई रवैया नजर नहीं आया। आपको गेंद पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए, अन्य विचारों पर नहीं। जब गेंद आती है, तो एक क्षेत्ररक्षक के रूप में आपको सक्रिय रहना होगा। ऐसे में मुझे लगता है कि एक क्षेत्ररक्षण इकाई के रूप में हम थोड़ा पीछे चल रहे हैं।’
नसीम शाह की कमी खल रही
पाकिस्तान के तेज गेंदबाजी आक्रमण को दुनिया में सर्वश्रेष्ठ में से एक माना जाता है, लेकिन वह इस टूर्नामेंट में उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया है और आसानी से रन लुटा रहा है। बाबर ने स्वीकार किया कि तेज गेंदबाज नसीम शाह की अनुपस्थिति से टीम को काफी नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा, ‘हमें नसीम की कमी खल रही है। लेकिन इसके अलावा हमारी गेंदबाजी लाइनअप दुनिया की सर्वश्रेष्ठ में से एक है। मुझे लगता है कि चल नहीं पा रहे हैं।’







