राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डा. श्रीकृष्ण सिंह के १३६वें जन्म दिवस के अवसर पर बिहार इंटेलेचुअल फोरम एवं मेडिवर्सल फाउंडे़शन के संयुक्त तत्वावधान में बिहार इंडस्ट्रीज एसोसियेशन के सभागार में आयोजित ‘बिहार केसरी सम्मान समारोह’ में भाग लिया। उन्होंने कहा कि सहिष्णुता हमारी संस्ति का आधार रही है। मतभेद होने के बावजूद हममें मन का भेद नहीं होना चाहिए। राजनीतिक क्षेत्र में भी संकीर्ण विचारों से ऊपर उठकर सहिष्णुता को स्थापित करना चाहिए। राज्यपाल ने कहा कि हम अपनी शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाकर अपने पुराने गौरव को वापस ला सकते हैं। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार को वर्ष २०२४ के अंत तक टीबी से मुक्त करना है। इसके लिए उन्होंने नि–क्षय मित्र बनकर टीबी के मरीजों को सहयोग करने को कहा। इस अवसर पर राज्यपाल ने टीबी रोगियों को पोषण किट भी प्रदान किया। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में ख्यातिप्राप्त महानुभावों को ‘बिहार केसरी’ सम्मान से सम्मानित किया। कार्यक्रम को विधायक डा. संजीव कुमार एवं आचार्य किशोर कुणाल ने भी संबोधित किया॥।
नीतीश-BJP सरकार में पलायन के आंकड़े भयावह
विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि बिहार से हर साल पांच करोड़ लोग कामकाज के सिलसिले में...