प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (14 अक्टूबर 2023) मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में 141वें अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति सत्र का उद्घाटन करेंगे। IOC सत्र अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के सदस्यों की एक महत्वपूर्ण बैठक के रूप में कार्य करता है। ओलंपिक खेलों के भविष्य के संबंध में महत्वपूर्ण निर्णय IOC सत्र में लिए जाते हैं। भारत दूसरी बार IOC सत्र की मेजबानी कर रहा है।
IOC सत्र अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के सदस्यों की एक महत्वपूर्ण बैठक के रूप में कार्य करता है। ओलंपिक खेलों के भविष्य के संबंध में महत्वपूर्ण निर्णय IOC सत्र में लिए जाते हैं।
भारत में आयोजित होने वाला 141वां आईओसी सत्र वैश्विक सहयोग को बढ़ावा देने, खेल उत्कृष्टता का जश्न मनाने, दोस्ती, सम्मान और उत्कृष्टता के ओलंपिक आदर्शों को आगे बढ़ाने के लिए देश के समर्पण का प्रतीक है।
यह खेल से संबंधित विभिन्न हितधारकों के बीच बातचीत और ज्ञान साझा करने का अवसर प्रदान करता है।
सत्र में अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थॉमस बाख और आईओसी के अन्य सदस्यों के साथ-साथ प्रमुख भारतीय खेल हस्तियां और भारतीय ओलंपिक संघ सहित विभिन्न खेल महासंघों के प्रतिनिधि भी भाग लेंगे।
ओलंपिक में हुई क्रिकेट की एंट्री
ओलंपिक खेलों में एक बार फिर क्रिकेट की वापसी होगी. क्रिकेट 128 साल बाद ओलंपिक में वापसी करेगा. अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी ने 2028 में लॉस ऐन्जेलिस में होने वाले ओलंपिक खेलों में क्रिकेट को शामिल करने के लिए हरी झंडी दे दी है. इससे पहले क्रिकेट 1900 में हुए ओलंपिक खेलों का हिस्सा था.
ओलंपिक में खेले जाने वाला क्रिकेट टी20 फॉर्मेट में होगा. इसके अलावा स्क्वैश की भी 2028 के ओलंपिक खेलों का हिस्स बनाया जाएगा. अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी की मीटिंग में क्रिकेट और स्क्वैश को 2028 के लिए हरी झंडी दिखाई गई. क्रिकेट और स्क्वैश को मिलाकर कुल 5 खोलों को शामिल किया जाएगा.
अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी के अध्यक्ष ने कहा, “लॉस एंजिल्स आयोजन समिति का पांच नए खेलों को शुरू करवाने के प्रस्ताव को आईओसी कार्यकारी बोर्ड की ओर से एक पैकेज के रूप में स्वीकार किया गया है. पांच खेलों में बेसबॉल और सॉफ्टबॉल, फ्लैग फुटबॉल, लैक्रोस, स्क्वैश और क्रिकेट शामिल है.
एशियाई खेलों में भारतीय क्रिकेट टीम ने जीता गोल्ड
बता दें कि हाल ही में चीन के हांगझाऊ में खेले गए एशियन गेम्स 2023 में भारत की पुरुष और महिला टीम ने जीत का परचम लहराते हुए गोल्ड मेडल जीता था. भारतीय पुरुष टीम की कप्तानी रुतुराज गायकवाड़ ने की थी. वहीं, महिला भारतीय क्रिकेट टीम की कमान नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर ने ही संभाली थी.
पुरुष और महिला दोनों ही भारतीय टीम ने सीधे क्वार्टर फाइनल के ज़रिए शुरुआत की थी. पुरुष टीम ने क्वार्टर फाइनल में नेपाल को 23 रनों से शिकस्त दी थी. इसके बाद रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में बांग्लादेश और फाइनल में अफगानिस्तान को हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया था.
वहीं महिला टीम का क्वार्टर फाइनल मुकाबला बारिश के चलते रद्द हो गया था. फिर हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में बांग्लादेश को 8 विकेट से और फाइनल में श्रीलंका को 19 रनों से हराकर मेडल पर कब्ज़ा किया था.







