इज़रायल (Israel) ने अब हमास (Hamas) के खिलाफ जमीनी जंग लड़ने की तैयारी कर ली है. गाज़ा बॉर्डर पर सिर्फ इज़रायल के टैंक ही टैंक नजर आ रहे हैं. इज़रायल ने यहां दर्जनों की तादात में टैंक तैनात कर दिये हैं. इससे साफ संकेत मिल रहे हैं कि अब इज़रायल हवाई हमले के बाद जमीनी ऑपरेशन को तैयार है. इस बीच इज़रायल ने गाज़ा के आम नागरिकों को चेतावनी दी है कि वो अगले 24 घंटों के भीतर ये गाज़ा पट्टी छोड़कर दक्षिण की ओर चले जाएं.
“जब तक हर भारतीय को वापस नहीं ले आते, तब तक चलेगा ऑपरेशन”: NDTV से बोले केंद्रीय मंत्री राजीव चन्द्रशेखर
गाज़ा पट्टी का जो उत्तरी भाग है और इज़रायल का जो दक्षिणी भाग है, वो मोर्चा खुलने वाला है, ऐसे संकेत मिल रहे हैं. गाज़ा शहर को इज़रायल से अलग करने वाली सीमा पर कई टैंकों और बख्तरबंद वाहनों का एक लंबा काफिला तैनात है, जैसा कि आज सुबह युद्ध के मैदान से रिपोर्टिंग करते समय एनडीटीवी के एक दल ने देखा. इजरायली सेना द्वारा भूमिगत सुरंगों और नागरिकों के आवास वाली इमारतों में हमास के ठिकानों की मौजूदगी का संकेत मिलने के बाद बड़े पैमाने पर ये तैनाती की गई है.
गाज़ा की सीमा दक्षिण में मिस्र के साथ लगती है, जो ब्लॉक रहती है, और उत्तर और पूर्व में इज़रायल के साथ लगती है. इज़रायल ने तटीय क्षेत्र में सभी मानवीय सहायता रोक दी है, पानी की आपूर्ति और बिजली काट दी है. इज़रायली सेना ने कहा कि एरिया छोड़ने का आदेश नागरिकों की व्यक्तिगत सुरक्षा के लिए था. उन्होंने कहा कि उनकी सेनाएं आने वाले दिनों में वहां अभियान शुरू करेंगी, क्योंकि हमास के सदस्य शहर की भूमिगत सुरंगों में छिपे हुए हैं.
संयुक्त राष्ट्र ने अपना अभियान दक्षिण की ओर स्थानांतरित कर दिया है. उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि गाजा शहर के 11 लाख लोगों को इस तरह शहर छोड़ने के लिए मजबूर किया गया, तो परिणाम “विनाशकारी” होंगे.
इजरायली रक्षा बल ने कहा, “गाजा के निवासियों, अपनी व्यक्तिगत सुरक्षा और अपने परिवारों के लिए दक्षिण की ओर चले जाएं. हमास आतंकवादियों से दूरी बनाएं जो आपको मानव ढाल के रूप में उपयोग करते हैं. आईडीएफ आने वाले दिनों में गाजा शहर में महत्वपूर्ण ऑपरेशन जारी रखेगा, और नागरिकों को नुकसान पहुंचाने से बचना चाहता है.” सैन्य प्रवक्ता ने कहा कि नागरिक उनके दुश्मन नहीं हैं और उनका उन्हें निशाना बनाने का इरादा नहीं है.
इस बिच हमास के ठिकानों पर इजराइली हमला जारी है। इजराइल ने गाजा पट्टी पर हमले में हमास के 3600 ठिकानों को ध्वस्त किया। इजराइली सेना ने दावा किया है कि अब तक हमले में 60 आतंकी मारे गए हैं। इसी बीच इजराइल की सेना ने बड़ा दावा किया है कि उसने हमास के कब्जे से 250 बंधकों को छुड़ाया। इसी बीच इजराइल के आतंकी संगठन हमास पर हमले में इजराइली एयरफोर्स ने हमास के 700 ठिकानों पर हमला किया है। इजराइली हमले में अब तक 1500 से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे गए। वहीं हमास के हमले में 1300 इजराइलियों की मौत हुई है।
इजराइल की सेना ने गाजा पट्टी में मोर्चाबंदी कर ली है। इसी बीच आतंकी संगठन हमास ने बड़ा दावा किया है। हमास ने बताया कि इजराइल की बमबारी में 13 बंधकों की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार हमास का कहना है कि गाजा पट्टी पर इजरायल की भारी बमबारी में जिन 13 बंधकों की मौत हो गई है, उनें विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। गाजा पट्टी पर इजराइल की ओर से बड़ी संख्या मे टैंकर और ट्रक गाजा बॉर्डर पर पहुंच रहे हैं। इजराइल ने पहले ही उत्तरी गाजा से लोगों को हटने का 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है।
Live Updates
फलस्तीन के राष्ट्रपति से मिले अमेरिका के विदेश मंत्री
इजरायल-हमास जंग के बीच फलस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास से मिलने पहुंचे अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन. इन दोनों नेताओं की मुलाकात ओमान में हुई. महमूद अब्बास ने अपने बयान में गाजा में अंतर्राष्ट्रीय सहायता की इजाजत देने की भी अपील की.
तुर्की ने गाजा के लिए भेजी मदद
गाजा के लिए भोजन और आपातकालीन स्वास्थ्य देखभाल उपकरण ले जाने वाला एक तुर्की सैन्य मालवाहक विमान के शुक्रवार को मिस्र में लैंड होने की उम्मीद है. इस विमान के जरिए भेजी गई मदद को मिस्र और गाजा पट्टी के बीच बने राफाह क्रॉसिंग के जरिए जरूरतमंदों तक पहुंचाया जाएगा.
हमास ने फिर इजरायल पर दागे रॉकेट्स
टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के मुताबिक, हमास ने दावा किया है कि उसने इजरायल के अश्कलोन शहर पर 150 रॉकेट्स दागे हैं. अश्कलोन से आई तस्वीरों में रॉकेट्स को गिरते हुए देखा जा सकता है. हमास के हमले से पहले शहर में सायरन भी बज रहे थे.
चीन में इजरायली राजनयिक पर चाकू से हमला
टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन में एक इजरायली राजनयिक को चाकू घोंपा गया है. इस आतंकी हमला माना जा रहा है. इजरायल के विदेश मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है. फिलहाल इस राजनयिक का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
हमास का दावा इजरायली एयरस्ट्राइक में मारे गए 13 बंधक
हमास की मिलिट्री विंग ने कहा है कि गाजा पट्टी में इजरायल की एयरस्ट्राइक में पिछले 24 घंटे में कम से कम 13 इजरायली और विदेशी बंधक मारे गए हैं. एक बयान में कहा गया है कि गाजा के पांच लोकेशन पर इन लोगों की मौत हुई है. 7 अक्टूबर को जब हमास ने इजरायल पर हमला बोला था तो उसने 150 लोगों को अगवा भी कर लिया था.
जॉर्डन के किंग से मिले अमेरिकी विदेश मंत्री
अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने अम्मान में जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला से मुलाकात की. ब्लिंकन ने इजरायल की उन बातों को दोहराया, जिसमें उसने गाजा के रहने वाले लोगों को दक्षिणी हिस्से में जाने को कहा है. उन्होंने यहां पर फलस्तीन को लेकर बात की.
गाजा से इजरायल तुरंत हटाए नाकाबंदी: एमनेस्टी इंटरनेशनल
मानवाधिकार समूह एमनेस्टी इंटरनेशनल ने शुक्रवार को इजरायल से गाजा पर की गई नाकाबंदी को तुरंत हटाने की गुजारिश की. एमनेस्टी ने कहा कि हमास के अत्याचारों के लिए लोगों को सजा देना युद्ध अपराध के बराबर है. इसने कहा कि गाजा पर की गई नाकाबंदी की वजह से यहां अंधेरा छा गया है. इसकी वजह मानवीय आपदा और भी ज्यादा बढ़ गई है.
गाजा के पास इजरायली टैंक तैनात
गाजा पट्टी के पास इजरायल ने बड़े पैमाने पर टैंक को तैनात कर दिया है. गाजा में की गई एयरस्ट्राइक में हमास कमांडर वाएल-अल-जार्द ढेर हुआ है. ऐसे में अब इजरायल हवाई हमलों के अलावा जमीनी हमलों की भी तैयारी कर रहा है.
7 दिन से जारी है जंग
जानकारी के अनुसार गाजा पट्टी की बॉर्डर पर 3 लाख से ज्यादा इजराइली फोर्सेस तैनात हैं। ये जंग 7 दिन से जंग जारी है। इजराइली सेना ने गाजा की घेराबंदी की है। गाजा बॉर्डर पर हलचल तेज होने के बीच गाजा में इजराइली सेना कभी भी दाखिल हो सकती है। कल गुरुवार को इजराइल ने गाजा पट्टी में हमास के 750 ठिकानों को निशाना बनाया। हमास के कमांडो के घरों पर हमले किए गए। साथ ही जो टनल्स बनी हुई हैं, उनको भी टारगेट किया गया। बॉर्डर के पास के इलाकों में इजराइली सेना की हलचल बढ़ गई है।
गाजा बॉर्डर पर टैंकर और ट्रकों का बड़ा काफिला
इजराइली टैंकर और ट्रकों का काफिला दिखाई दे रहा है। इन टैंक्स की लंबाई 32 फीट लंबे, 12 फीट चौड़ाई है। ये टॉप स्पीड में 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तारसे दौड़ सकते हैं। इन टैंक की खासियत यह है कि इसमें चार लोग बैठ सकते हैं। कम वजन होने के कारण अब्राहम टैंक 15 किमी तक की रेंज तक यह गोले दाग सकता है। इसमें हर टैंक में जवान गन से लैस हैं।
24 घंटे में उत्तरी गाजा खाली करने का दिया था अल्टीमेटम
इजराइल की सेना ने शुक्रवार को गाजा शहर के हजारों निवासियों से अपनी सुरक्षा के लिए उत्तरी गाजा को खाली करने का निर्देश दिया है। इससे आशंका है कि इजराइल अपने टैंकों से बड़े जमीनी हमले कर सकता है। हमास से जारी जंग के 7वें दिन इजराइल की सेना की ओर से यह संदेश आया है। इजराइल ने कहा है कि आतंकवादी शहर के भीतर ही सुरंगों में छिपे हुए रहे हैं। यही कारण है कि 24 घंटे के भीतर उत्तरी गाजा को खाली कर निवासियों को सुदूर दक्षिण गाजा की ओर जाने का निर्देश दिया है। उत्तरी गाजा में करीब 11 लाख लोगों के घर हैं और इजराइल हमास आतंकी समूह के ठिकानों को खत्म करने के लिए और घातक हमला करना चाहता है।








