भारत ने पाकिस्तान पर अपनी सबसे बड़ी जीत हासिल की। टीम ने वनडे एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान को रिकॉर्ड 228 रन से हराया। इससे पहले 2008 में भारत ने पाकिस्तान को 140 रन से मीरपुर के मैदान पर हराया था।
कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में दो विकेट पर 356 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान 32 ओवर में 128/8 रन ही बना सका। टीम से नसीम शाह और हारिस रऊफ इंजरी के कारण खेलने नहीं उतरे। आगे पढ़िए मैच के टॉप-3 रिकॉर्ड, एनालिसिस और मैच रिपोर्ट…
- पहला: कोहली की सचिन से तेज 47वीं सेंचुरी- विराट कोहली ने सबसे तेज 47वां वनडे शतक लगाया। सचिन ने 47वां शतक 435वीं पारी में जमाया था, जबकि कोहली ने 276वीं पारी में ही ये कर दिखाया।
- दूसरा: एशिया कप में पाकिस्तान की सबसे बड़ी हार- 228 रन की हार एशिया कप में पाकिस्तान की सबसे बड़ी हार रही। इससे पहले टीम को श्रीलंका ने 2008 में कराची के मैदान पर 64 रन से हराया था। एशिया कप में पाकिस्तान पर भारत की सबसे बड़ी जीत 1984 में आई थी। तब शारजाह के मैदान पर टीम ने पाकिस्तान को 54 रन से हराया था।
- तीसरा: कोहली-राहुल ने की एशिया कप की सबसे बड़ी साझेदारी- विराट कोहली और केएल राहुल ने एशिया कप की सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड बनाया। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 194 बॉल पर नाबाद 233 रन की साझेदारी की। इनसे पहले पाकिस्तान के मोहम्मद हफीज और नसिर जमशेद ने 2012 में भारत के खिलाफ 224 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की थी।
एनालिसिस: कोहली-राहुल की पार्टनरशिप नहीं तोड़ पाए; चेज में बिखरे
टॉस जीतकर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने फील्डिंग चुनी। कोलंबो की पिच पर बाबर का फैसला उनके खिलाफ चले गया। भारत से रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने 121 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की। दोनों ने फिफ्टी भी लगाई। इनके बाद विराट कोहली और केएल राहुल ने 233 रन की पार्टनरशिप कर टीम का स्कोर 356 तक पहुंचा दिया। विराट और राहुल ने दोनों ने सेंचुरी भी लगाई।
357 रन के बड़े टारगेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम ने 47 रन पर ही 3 विकेट गंवा दिए। कप्तान बाबर और ओपनर्स कुछ खास नहीं कर सके। पारी के 18वें ओवर में बॉलिंग करने आए कुलदीप यादव ने बाकी बैटर्स को अपने जाल में फंसाया। कुलदीप ने महज 25 रन देकर 5 विकेट ले लिए। पाकिस्तान 128 रन ही बना सका और 228 रन के रिकॉर्ड अंतर से मुकाबला गंवा दिया।
पाकिस्तान की वनडे में दूसरी सबसे बड़ी हार

रनों के मामले में यह पाकिस्तान की वनडे में दूसरी सबसे बड़ी हार थी। इससे पहले 2009 में पाकिस्तान को श्रीलंका ने 234 रन से हराया था।
पाकिस्तान का भारत के खिलाफ वनडे में सबसे छोटा स्कोर

पाकिस्तान कोलंबो में सोमवार को भारत के खिलाफ 128 रन पर सिमट गई। यह उनका टीम इंडिया के खिलाफ वनडे क्रिकेट के इतिहास में तीसरा सबसे छोटा स्कोर था। 1985 में भारत ने पाक को 87 रन पर ऑल आउट किया था,जोकि अब भी इस लिस्ट में शीर्ष पर है।
भारत की पाकिस्तान पर वनडे में सबसे बड़ी जीत

भारतीय टीम ने पाकिस्तान पर यह अब तक की सबसे बड़े मार्जिन से जीत दर्ज की है। इससे पहले आज तक टीम इंडिया ने पाक को 228 रन से वनडे में नहीं हराया।
भारत की रनों के मामले में चौथी सबसे बड़ी जीत

पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में भारत ने वनडे क्रिकेट के इतिहास में अपनी चौथी सबसे बड़ी जीत 228 रन से दर्ज की है। भारत ने इसी साल (2023) श्रीलंका के खिलाफ 317 रन के मार्जिन से जीत हासिल की थी। वह अब तक भारत की रनों के मामले में वनडे में सबसे बड़ी जीत रही है।
वनडे एशिया कप में सबसे बड़े मार्जिन से जीत

भारत की पाकिस्तान पर 228 रन की जीत वनडे एशिया कप के इतिहास में चौथी सबसे बड़े मार्जिन की जीत है। हालांकि पहले नंबर पर भी इस लिस्ट में भारत ही है। उन्होंने 2008 में हॉन्ग कॉन्ग को 256 रन से मात दी थी।