ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने आज यानी रविवार को पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर (Akshardham Temple) में दर्शन किए. बता दें कि सुनक दो दिवसीय जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दिल्ली में हैं जहां विश्व नेता दुनिया के कुछ सबसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा कर रहे हैं.
ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनने के बाद ऋषि सुनक की यह पहली आधिकारिक भारत यात्रा है. मंदिर और उसके आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी. अपनी हिंदू जड़ों पर गर्व व्यक्त करते हुए, ऋषि सुनक ने कल आशा व्यक्त की कि उन्हें भारत में मंदिर में दर्शन करने का समय मिलेगा.
उन्होंने यह भी कहा कि वह और पत्नी अक्षता दिल्ली में अपने कुछ पसंदीदा रेस्तरां में जाने की योजना बना रहे हैं, जहां वे अक्सर जाते थे. सुनक ने कहा कि उनके मन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए ‘अत्यधिक सम्मान’ है. उन्होंने कहा कि वह जी20 को भारी सफलता दिलाने में उनका समर्थन करने के इच्छुक हैं. पीएम मोदी ने कल जी20 शिखर सम्मेलन से इतर सुनक से मुलाकात की और व्यापार संबंधों को मजबूत करने और निवेश को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा की.
सुनक ने न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा, ‘मैं एक गौरवान्वित हिंदू हूं. इसी तरह मेरा पालन-पोषण हुआ, मैं ऐसा ही हूं. उम्मीद है कि जब मैं अगले कुछ दिनों तक यहां रहूंगा तो मैं मंदिर के दर्शन कर सकूंगा. हमारे पास अभी रक्षाबंधन था, इसलिए मेरी बहन की मेरे पास मेरी राखियां हैं… मेरे पास जन्माष्टमी मनाने का समय नहीं था. लेकिन उम्मीद है, जैसा कि मैंने कहा था कि अगर हम इस बार मंदिर जाएंगे तो मैं उसकी भरपाई कर सकता हूं.’
भारत में जी 20 शिखर सम्मेलन | दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर में यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति।
(सोर्स: अक्षरधाम मंदिर) pic.twitter.com/tYYHT5sYQg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 10, 2023
इस साल मई में हिरोशिमा में जी7 शिखर सम्मेलन के मौके पर हुई मुलाकात के बाद दोनों नेताओं के बीच बातचीत हुई, जिसमें उन्होंने भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौता, दोनों देशों के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के तरीकों के साथ-साथ नवाचार और विज्ञान पर चर्चा की थी.
अक्षरधाम मंदिर के निदेशक ज्योतिंद्र दवे ने UK के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक द्वारा कही गई ‘आई एम ए प्राउड हिंदू (मुझे हिंदू होने पर गर्व है)’ बात पर कहा, ‘यह एकदम सच बात है. हमने जो आज देखा वह एकदम पूर्ण रूप से सच बात है. उनकी आंखों, क्रियाओं में जो प्रेम, भक्ति थी वह सच में एक भक्त की थी. एक राजकीय नेता की नहीं थी. एक प्रधानमंत्री की नहीं थी.’