मध्य प्रदेश की राजनीति दिन-प्रतिदिन और भी रोचक होती जा रही है। साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं, उससे पहले ही वार-प्रतिवार शुरू हो चुके हैं। जहां भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर से चुनाव जीतकर सरकार बनाने का दावा कर रही है तो वहीं कांग्रेस पार्टी सत्ता परिवर्तन का दंभ भर रही है। दोनों पार्टियां हर रोज अपने तरकश से नए तीर निकाल रही हैं। वहीं इसी बीच भोपाल और इंदौर में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी, कमलनाथ समेत कई नेताओं में FIR दर्ज हुई है।
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के खिलाफ 41 जिलों में प्राथमिकी दर्ज कराए जाने के मामले में राज्य की भारतीय जनता पार्टी इकाई के चीफ विष्णु दत्त शर्मा ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि ये गंभीर मामला है. इतना बड़ा राष्ट्रीय दल झूठी चिट्ठी के आधार पर आरोप लगाता है. MP BJP चीफ ने दावा किया कि चिट्ठी तैयार करवाई जाती है, इसे वायरल करवाया जाता है. झूठ और छल-कपट की राजनीति का उदाहरण है. दिग्विजय सिंह ने इस पर ट्वीट नहीं किया. कमलनाथ अब झूठनाथ साबित हो गए. ये साजिश है. सरकार को बदनाम करने की साजिश है.
उन्होंने कहा कि ये क्रिमिनल ऑफेंस है. साइबर क्राइम के अंदर भी शिकायत की है. कांग्रेस ने योजनाबद्ध तरीके से ये किया है.
बता दें प्रियंका ने एक ट्वीट किया था जिसमें दावा किया गया था कि 50 फीसदी कमीशन लिया जा रहा है. हालांकि बीजेपी ने इससे साफ इनकार किया है. बीजेपी के विधि प्रकोष्ठ ने न सिर्फ प्रियंका, बल्कि कमलनाथ, अरुण यादव समेत कई नेताओं पर 41 जिलों में एफआईआर दर्ज कराई है.
कई कांग्रेस नेताओं पर दर्ज हुई FIR
जानकारी के अनुसार, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, पूर्व पीसीसी चीफ अरुण यादव के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। FIR में आरोप लगाया गया कि इन नेताओं ने एक वायरल पत्र को सोशल मीडिया पर शेयर किया। जिसके आधार पर प्रदेश की बीजेपी सरकार पर 50% कमीशन वाली सरकार होने का आरोप लगाया है। शिवराज सरकार के खिलाफ एक वायरल पत्र को पोस्ट करने के मामले में कांग्रेस नेताओं के खिलाफ धारा 420 और 469 में FIR दर्ज हुई है.
कमलनाथ ने किया था रीट्वीट
इसके बाद कमलनाथ ने प्रियंका गांधी का पोस्ट रीट्वीट करते हुए लिखा, ‘आदरणीय प्रियंका जी आपने मध्य प्रदेश में फैले भ्रष्टाचार के दानव को पूरी दुनिया के सामने उजागर कर स्पष्ट कर दिया है कि मध्य प्रदेश की जनता किस तरह सत्ताधारी पार्टी की कमीशन और लूट का शिकार बन रही है. मध्यप्रदेश में गर्भवती महिलाओं के पोषण आहार से लेकर भगवान महाकाल के परिसर के निर्माण तक में 50% से अधिक कमीशन का घोटाला किया जा रहा है. मध्य प्रदेश में घोषणावीर नटवरलाल की सरकार है जो “पैसा दो, काम लो” के सिद्धांत पर चल रही है.’
मध्य प्रदेश में ठेकेदारों के संघ ने हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर शिकायत की है कि प्रदेश में 50% कमीशन देने पर ही भुगतान मिलता है।
कर्नाटक में भ्रष्ट BJP सरकार 40% कमीशन की वसूली करती थी। मध्य प्रदेश में BJP भ्रष्टाचार का अपना ही रिकॉर्ड तोड़कर आगे निकल गई है।… pic.twitter.com/LVemnZQ9b6
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) August 11, 2023
अरुण यादव ने ट्वीट कर बोला हमला
कांग्रेस नेताओं के अलावा FIR में ज्ञानेंद्र अवस्थी के नामक अज्ञात शख्स का भी नाम शामिल किया गया है। वहीं FIR दर्ज होने के बाद अरुण यादव ने ट्वीट करते हुए सरकार पर हमला बोला है। अरुण यादव ने लिखा, “जब कांग्रेस पार्टी के नेता अंग्रेजों की फांसियों से नहीं डरे तो उनके तलवे चाटने वाली विचारधारा की एफआईआर से भी नहीं डरने वाले, हमारे नेता राहुल गांधी कहते हैं ‘डरो मत’। पहले लड़े थे गोरों से, अब लड़ेंगें 50 फीसदी कमीशनखोरों से।”
जानिए क्या है चिट्ठी में?
बता दें कि प्रदेश में इन दिनों एक पत्र खूब वायरल हो रहा है। इस चिट्ठी में प्रदेश की बीजेपी सरकार पर 50% कमीशन वाली सरकार होने का आरोप लगाया गया है। इसी चिट्ठी को कई कांग्रेस नेताओं ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था। यह लेटर लघु एवं मध्यम क्षेत्रीय संविदाकार संघ’ नाम की कथित संस्था के लेटर हेड पर है। उसमें नीचे की ओर ज्ञानेन्द्र अवस्थी नाम लिखा है। ये लेटर हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ के मुख्य न्यायाधीश के नाम पर लिखा गया है।
बीजेपी ने किया कांग्रेस पर हमला
बीजेपी ने कांग्रेस के इस पोस्ट को सरासर झूठ बताते हुए विपक्षी पार्टी पर हमला किया. बीजेपी नेता ने कहा कि पार्टी के किए गए कार्य से परेशान होकर कांग्रेस प्रदेश और देश में इस तरह के झूठ फैलाने का काम कर रही है. इनके ऐसी हरकतों के खिलाफ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रियंका गांधी वाड्रा और कमलनाथ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, जिससे भविष्य में ये लोग इस तरह का भ्रम और झूठ न फैला सकें.







