बेंगलुरु में जहां 17 जुलाई से एक तरफ विपक्षी एकता की बैठक हो रही है, वहीं दूसरी तरफ भाजपा ने भी मंगलवार शाम 4 बजे दिल्ली में NDA में शामिल दलों की मीटिंग बुलाई है।
NDA की मीटिंग की अध्यक्षता खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। NDA की 38 पार्टियों में से 13 पार्टियां ऐसी हैं, जिनके लोकसभा में एक भी सीट नहीं है।
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को दावा किया कि NDA की मीटिंग में 38 पार्टियां शामिल होंगी। यह विपक्ष की बैठक में शामिल पार्टियों की संख्या से 12 ज्यादा है।
नड्डा ने UPA गठबंधन को भानुमति का कुनबा बताया और कहा- उसके पास न नेता है, न नीयत, न नीति और न फैसला लेने की ताकत। ये भ्रष्टाचारों और घोटालों का टोला है।
पुराने सहयोगी दलों के जाने के बाद नए दल जोड़ने की कवायद
बीते कुछ सालों में NDA के पुराने सहयोगी दल अलग हुए हैं। इनमें कर्नाटक में जनता दल (यूनाइटेड), महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की शिवसेना शामिल है।
हालांकि, एकनाथ शिंदे की शिवसेना, अजित पवार के नेतृत्व वाली NCP, उत्तर प्रदेश में ओपी राजभर की सुभासपा, बिहार में जीतन राम मांझी का हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा और उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक समता पार्टी भाजपा के साथ आई हैं।
बता दें कि बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि बैठक में 38 दल शामिल होंगे. जेपी नड्डा ने बेंगलुरु में चल रही विपक्ष की बैठक पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि विपक्ष का गठबंधन भानुमति का कुनबा है और उसमें न नेता है, न नीयत है और न ही फैसला लेने की ताकत. साथ ही उन्होंने कहा कि 20 लाख करोड़ के भ्रष्टाचार पर कार्रवाई न हो, इसलिए विपक्षी दल बेंगलुरु में जुटे हैं.जेपी नड्डा ने ये भी कहा कि NDA का एजेंडा स्पष्ट है. देश सेवा के लिए सबका साथ, हमने किसी का साथ नहीं छोड़ा. सबके साथ हमारा अच्छा बर्ताव है. सबका साथ सबका विकास हमारा मंत्र है. हम न्योता नहीं देते, एजेंडा बताते हैं. इसके साथ खड़ा होना है तो होइए.
2024 के लिए 38 बनाम 26
1. बीजेपी (Bhartiya Janta Party)
2. एआईएडीएमके (All India Anna DMK)
3. शिवसेना (Eknath Shinde faction)
4. एनपीपी (National People’s Party Meghalaya)
5. एनडीपीपी (Nationalist Democratic Progressive Party)
6. एसकेएम (Sikkim Krantikari Morcha)
7.जेजेपी (Jannayak Janta Party )
8. आईएमकेएमके (Indiya Makkal Kalvi Munnetra Kazhgam)
9. एजेएसयू (All Jharkhand Students Union)
10.आरपीआई (Republic Party of India)
11. एमएनएफ (Mizo National Front)
12. तमिल मानिल कांग्रेस (Tamil Manila Congress)
13. आईपीएफटी (Tripura)
14. बीपीपी (Bodo People’s party)
15. पीएमके (Patali Makkal Kacchi)
16. एमजीपी (Mahasthravadi Gomantak Party)
17. अपना दल
18. एजीपी (Assam Gana Parishad)
19. राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (paras)
20. निशाद पार्टी Nishad Party
21. यूपीपीएल (United People’s party Liberal Assam)
22. एआईआरएनसी (All India NR Congress Pudduchery)
23. शिरोमणि अकाली दल संयुक्त (Dhindhsa)
24. जनसेना (Pawan Kalyan)
25. एनसीपी (Nationalist Congress Party Ajit Pawar)
26. लोक जनशक्ति पार्टी ( Ram Vilas Paswan)
27. एचएएम (Hindustani Awam Morcha Jeetan Ram Manjhi)
28. आरएलएसपी(Rashtriya Lok Samta Party Upendra Kushwaha)
29. एसबीएसपी ( Suheldev Bhartiya Samaj Party Om Prakash Rajbhar)
30. बीडीजेएस (Kerla)
31. केरल कांग्रेस (Thomas)
32. जीएनएलएफ (Gorkha National Liberation Front)
33. जनाधिपति राष्ट्रीय सभा (Janathipathya Rashtriya Sabha)
34. एनपीएफ (Naga People’s Front)
35.यूडीपी (United Democratic Party)
36. एचएसडीपी (Hill State Democratic Party)
37. जनसुराज शक्ति पार्टी (Maharashtra)
38. प्रहार जनशक्ति पार्टी (Maharashtra)
पहली बार शिंदे और अजित पवार आएंगे, बिहार के दलों को जोड़कर वोट साधने की कोशिश
महाराष्ट्र से NDA की बैठक में पहली बार एकनाथ शिंदे और अजित पवार शामिल होंगे। पिछले साल एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे से बगावत कर भाजपा के साथ सरकार बना ली थी। वे राज्य के CM भी हैं।
इसी महीने NCP में भी बगावत हुई और शरद पवार के भतीजे अजित पवार पार्टी से अलग होकर अपने 8 अन्य विधायकों के साथ भाजपा-शिवसेना के साथ सरकार में शामिल हो गए। अजित पवार राज्य के वित्त मंत्री भी हैं।
इसके अलावा पूर्वोत्तर राज्यों से भी कुछ छोटे दल NDA की बैठक में शामिल हो सकते हैं। इनमें त्रिपुरा से टिपरा मोथा पार्टी के प्रदोत्य विक्रम मानिक देव वर्मा शामिल हैं।
चिराग पासवान पिता रामविलास के एकमात्र उत्तराधिकारी के तौर पर शामिल होंगे। BJP चिराग के जरिए लोकसभा चुनाव में बिहार के 4.5% दुसाध और पासवानों को साधने की कोशिश करेगी।
BJP उम्मीद कर रही है कि हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के जीतनराम मांझी के जुड़ने से महादलितों का वोट भी उनके पाले में आ सकता है।
विकासशील इंसान पार्टी के मुकेश साहनी के आने से नाविकों, मछुआरों और किसानों के वोट BJP के पक्ष में हो सकते हैं।