देश भर में मानसून एडवांस स्टेज में पहुंच गया है। इस हफ्ते लगभग सभी राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक अगले 24 घंटे में मध्यप्रदेश-राजस्थान समेत 19 राज्यों में भारी बारिश होने का अनुमान है। उधर, भारी बारिश के कारण केदारनाथ यात्रा दिन भर के लिए रोक दी गई है। लैंड स्लाइड के 17 घंटे बाद बद्रीनाथ का रास्ता दोबारा खोल दिया गया है। इधर बिहार की राजधानी पटना समेत प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में पिछले 24 घंटों से रूक-रूक कर बारिश हो रही है। वहीं पूर्वी बिहार के सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार में भारी बारिस का अलर्ट है जबकि उत्तर बिहार के कई इलाके में गुरुवार शाम से हो रही अच्छी बारिश से जहां उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली हैं, वहीं किसानों के चेहरे भी खिल गए हैं।
मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में इस दौरान कुछ स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई। सबसे अधिक अररिया के रानीगंज में 104.2 मिलीमीटर बारिश हुई है। वहीं, झाझा में 82.4, मधेपुरा के सिंहेश्वर में 65.6 और अलीनगर में 56.6 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान किशनगंज, पूर्णियां, कटिहार और सुपौल जिले में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। वहीं, राज्य के अन्य हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की सम्भावना है। इस दौरान वज्रपात की भी चेतावनी जारी की गई है।
IMD मुंबई के मुताबिक शुक्रवार दोपहर तक मुंबई, ठाणे और पालघर जिलों में अलग-अलग स्थानों पर तेज बारिश होने की संभावना है। असम स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के मुताबिक, राज्य के 4 जिलों में अभी भी 40 हजार से ज्यादा लोग बाढ़ की चपेट में हैं। गुरुवार को 4 और मौतें हुई हैं। इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है। हिमाचल प्रदेश के शिमला में बाढ़ जैसे हालात हैं। वहीं, उत्तराखंड के चमोली जिले में गुरुवार को भारी बारिश की वजह से छिनका के पास लैंडस्लाइड हो गया था। गुजरात के पंचमहल में भारी बारिश से एक फैक्ट्री की दीवार गिर गई। इस हादसे में 4 बच्चों की मौत हो गई, जबकि 5 अन्य घायल हो गए।
मौसम विभाग के अनुसार 5 जिलों में अति भारी की चेतावनी
मौसम विभाग की ओर से अगले 24 घंटे में राज्यभर में अच्छी बारिश की संभावना जताई गई है। पांच जिलों सुपौल, अररिया, किशनगंज, कटिहार और पूर्णिया जिले में अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वहीं 9 जिलों में भारी बारिश का अनुमान है। पटना में भी झमाझम बारिश के आसार हैं। राज्य के अन्य सभी जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। 1 जुलाई को पश्चिम चंपारण, गोपालगंज और पूर्वी चंपारण में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वहीं 1 से 3 जुलाई के बीच भी कई स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी। 4 जुलाई को फिर सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
बिहार में सामान्य से करीब 60 प्रतिशत कम बारिश
भारत मौसम विज्ञान विभाग के आंकड़ों के अनुसार, मॉनसून के मौसम के पहले महीने में 29 जून तक देश में 136.5 मिलीमीटर (मिमी) बारिश हुई, जो सामान्य रूप से होने वाली बारिश 157 मिमी से 13 प्रतिशत कम है। वहीं बिहार में जून में बहुत कम बारिश हुई, जो इस अवधि के लिए सामान्य से 60 प्रतिशत कम है। बिहार में 1 जून से 29 जून तक 47.5 मिमी बारिश हुई, जबकि सामान्य रूप से 151.1 मिमी बारिश होती है।
अगले 24 घंटे देश में मैसम के मिजाज कैसे रहेंगे…
इन राज्यों में तेज बारिश होगी: उत्तराखंड, असम, पश्चिम-पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी-पूर्वी उत्तरप्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, पूर्वी-पश्चिम मध्यप्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, तटीय कर्नाटक, केरल, गोवा, सिक्किम और अंडमान-निकोबार।
इन राज्यों में हल्की बारिश होगी: तेज बारिश वाले सभी राज्यों के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश भी होगी। इनके अलावा हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, तमिलनाडु, पुडुचेरी और साउथ कर्नाटक में गरज, बिजली चमकने के साथ हल्की बारिश होगी।
इन राज्यों में मौसम साफ रहेगा: छत्तीसगढ़, विदर्भ, मराठवाड़ा, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, उत्तरी कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख।
मध्यप्रदेश: ग्वालियर-चंबल, उज्जैन में आज बारिश का अलर्ट







