मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, देश भर में मानसून सामान्य से धीमी रफ्तार से चल रहा है। अभी देश में 16% कम बारिश हुई है। उत्तर-पश्चिमी राज्यों में सामान्य से 42% ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। देश के पूर्वी, मध्य, उत्तर-पश्चिम व पश्चिमी राज्यों में 3 दिन मानसून सक्रिय रहने का अनुमान है।
अगले 24 घंटे में मध्यप्रदेश-राजस्थान समेत 23 राज्यों में भारी बारिश का अनुमान है। हिमाचल प्रदेश के शिमला में बाढ़ जैसे हालात हैं। यहां 3 दिन भारी बारिश का अलर्ट है। वहीं, 28 से 30 जून के दौरान बिहार और केरल में 2 जुलाई तक बारिश का पूर्वानुमान है. अगले 3 दिनों के दौरान उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा और तटीय कर्नाटक तेज बारिश, तूफान और बिजली गिर सकती है.
असम में बाढ़ के हालात में कुछ सुधार है। स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के मुताबिक, राज्य के 6 जिलों में 83 हजार लोग अभी भी बाढ़ की चपेट में हैं। मरने वालों की संख्या बढ़कर 7 हो गई है।
महाराष्ट्र के मुंबई, ठाणे और सतारा में बीते 24 घंटे में जोरदार बारिश हुई। रेलवे ट्रैक, बाजारों और सड़कों पर 3 फीट तक पानी भर गया। गोरेगांव में 30 साल के एक शख्स के ऊपर पेड़ गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। महाबलेश्वर और मुंबई के विक्रोली में पहाड़ धंस गए।
मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के खरपडियां गांव में 5 लोग नदी के बीच फंस गए। इन्हें हेलिकॉप्टर की मदद से निकाला गया। ये मवेशी चराने गए थे।
गुजरात के इन जिलों में बारिश का रेड अलर्ट
मंगलवार को गुजरात में सभी हिस्सों में मॉनसून पहुंच गया है. अब, मौसम विभाग ने गुजरात में अगले पांच दिनों के दौरान भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसी को देखते हुए मौसम विभाग ने दक्षिण गुजरात के नवसारी और वलसाड में अगले तीन दिनों तक रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो दमन और दादरा नगर हवेली में भी भारी बारिश देखने को मिलेगी. यहां भी मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है….
नई दिल्ली के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो देश की राजधानी नई दिल्ली में आज (गुरुवार) न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, आज नई दिल्ली के इलाकों में मध्यम बारिश भी देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग की मानें तो रविवार तक नई दिल्ली में लगातार बारिश का दौर जारी रहने वाला है.
उत्तर प्रदेश के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. इसी के साथ, लखनऊ में आज गरज के साथ एक या दो बार बारिश की गतिविधियां भी दर्ज की जा सकती हैं. गाजियाबाद की बात करें तो यहां भी आज बारिश देखने को मिलेगी. वहीं, आज यहां अधिकतम तापमान 33 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. नोएडा के कुछ इलाकों में आज सुबह से बारिश की गतिविधियां दर्ज की जा रही हैं.
अन्य राज्यों का हाल
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, कोंकण और गोवा और तटीय कर्नाटक में मध्यम से भारी बारिश देखने को मिल सकती है. इसी के साथ, पूर्वोत्तर भारत, बिहार के पूर्वी हिस्सों, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, केरल, विदर्भ, मध्य महाराष्ट्र, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है.
बिहार में मॉनसून की सक्रियता बढ़ गई है। इससे राजधानी पटना समेत अन्य जिलों में झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया है। लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है, वहीं किसानों के चेहरे भी खिल गए हैं। मौसम विभाग ने गुरुवार और शुक्रवार को दो दिन राज्यभर में अच्छी बारिश का अनुमान जताया है। चार जिलों में अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वहीं, 9 जिलों में भारी बारिश का अनुमान है। पटना में भी झमाझम के आसार हैं। इस दौरान कुछ जगहों पर ठनका गिरने की भी आशंका है। खराब मौसम में लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक बुधवार को सुपौल, अररिया, किशनगंज और पूर्णिया जिले के कुछ इलाकों में अति भारी बरसात हो सकती है। साथ ही कटिहार, मधेपुरा, भागलपुर, बांका, खगड़िया, मधुबनी, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण और पश्चिम चंपारण जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी हुआ है। वहीं, राजधानी पटना समेत अन्य जिलों में भी बूंदाबांदी के आसार हैं। राज्यभर में गरज-तड़क की स्थिति बनी रहेगी।
उत्तराखंड में अगले कुछ दिन बारिश का दौर जारी रहेगा। आज गुरुवार को प्रदेश के 9 जिलों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट तो तीन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
इसके साथ ही राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश, गोवा, गुजरात, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और कर्नाटक के लिए भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
उत्तर पश्चिम भारत:
1. उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और हरियाणा में अगले तीन दिनों में हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर भारी बारिश की उम्मीद की जा सकती है.
2. हिमाचल प्रदेश में 28 जून के लिए भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई थी. जबकि पूर्वी राजस्थान में 28 और 30 जून को भारी बारिश होगी. उत्तराखंड में 28 और 29 जून को भारी बारिश होगी.
मध्य भारत:
1. मध्यप्रदेश में अगले तीन दिनों में हल्की से मध्यम बारिश होगी, कुछ स्थानों पर गरज और बिजली के साथ भारी बारिश होगी.
2. अगले 24 घंटों के भीतर छत्तीसगढ़ और विदर्भ में हल्की से मध्यम बारिश होगी, जबकि कुछ स्थानों पर भारी बारिश होगी.
3. पश्चिम मध्यप्रदेश में 28 से 30 जून तक और पूर्वी मध्यप्रदेश में 28 जून के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया था.
पश्चिम भारत:
1. कोंकण और गोवा, गुजरात और मध्य महाराष्ट्र के तटीय क्षेत्रों में अगले पांच दिनों में हल्की से मध्यम व्यापक बारिश हो सकती है, साथ ही अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है.
2. कोंकण और गुजरात क्षेत्र में 28 जून को अलग-अलग स्थानों पर बहुत ज्यादा बारिश हो सकती है.
पूर्व और निकटवर्ती पूर्वोत्तर भारत:
1. उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, असम और मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में अगले पांच दिनों में व्यापक रूप से हल्की से मध्यम वर्षा होगी, साथ ही कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होगी.
2. झारखंड, ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल में 28 तारीख को छिटपुट भारी वर्षा की उम्मीद हो सकती है, जबकि बिहार में 28 से 30 जून तक भारी बारिश होगी.
दक्षिण भारत:
1. केरल और माहे, तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में अगले पांच दिनों में हल्की से मध्यम छिटपुट से लेकर काफी व्यापक बारिश होगी.







