युवाओं का धर्मांतरण के आरोपी शाहनवाज ऊर्फ बद्दो को कुछ दिन पहले पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। बद्दो को महाराष्ट्र से अरेस्ट किया गया था। उसके बाद कोर्ट के आदेश पर शाहनवाज को यूपी पुलिस को सौंप दिया गया था।। बद्दो पर आरोप है कि उसने ऑनलाइन गेमिंग ऐप के जरिए युवाओं को धर्म बदलने के लिए मजबूर किया है, वो युवाओ का मांइड वॉश करके उन्हें धर्म बदलने के लिए प्रेरित करता था। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है। गाजियाबाद पुलिस ने शाहनवाज उर्फ बद्दो के मोबाइल फोन से छह ईमेल आईडी चलाना बताया गया है। जिस में से एक ईमेल आईडी पाकिस्तान से मेल आए हुए हैं और साथ ही साथ 30 मोबाइल नंबर ऐसे मिले हैं जो पाकिस्तान से कनेक्टेड है पुलिस ने बद्दो से बरामद मोबाइल फोन और सीपीओ फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिए हैं।
डीसीपी निपुण अग्रवाल का कहना है पर्याप्त सबूत मिलने पर बद्दो पर NSA कार्रवाई करेगी। आपको बता दें कल ही गाजियाबाद पुलिस ने बद्दो को कोर्ट मैं पेश किया था कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।
कुरान पढ़ने से गेम जीतने में मिलेगी मदद
खबरों के मुताबिक जिस गेम के जरिए ये गेमिंग एप काम करता था उसका डेवलपर वह खुद था। वह गेम खेलते वक्त चीटिंग करके खुद को टॉप पर रखा करता था। गेम के कई लेवल थे। इस गेम में अंतिम लेवल ICE BOX था। शाहनवाज युवाओं को फंसाने के लिए उन्हें गेम में कभी जीतने ही नहीं देता था। जब वह सारे युवक हार जाते तो वह उन्हें कुरान पढ़ने के लिए कहता था। वह उन्हें कहता कि ये सब अल्लाह कराता है। वह युवको से कहता जो कुरान पढ़ेगा वो गेम जीतेगा।
पाकिस्तान से कनेक्शन
गाजियाबाद सिटी के डीसीपी निपुण अग्रवाल ने बताया कि शाहनवाज उर्फ बद्दो की कॉल डिटेल में बड़ा खुलासा हुआ है. इसमें बता चला है कि उसकी 30 पाकिस्तानी नंबरों से बातचीत हुई थी. इसके अलावा बद्दो से दो मेल आईडी भी मिली हैं, जिनमें से एक पाकिस्तान की है. पुलिस को बद्दो की पीओके में बैठे एक शख्स से चैट भी मिली है. इसके अलावा लाहौर के ट्रैफिक इंस्पेक्टर का एक आईडी कार्ड भी बरामद हुआ है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल गाजियाबाद से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया था, जहां एक बच्चा जिम का बहाना बनाकर दिन में पांच बार मस्जिद में नमाज पढ़ने जाता था. इसके बाद जब मामला पुलिस के पास गया तो पता चला कि ऑनलाइन गेमिंग के चलते एक शख्स ने उसका ब्रेन वॉश किया था. मामले के तार कई और जगहों से भी जुड़ने लगे और धर्मांतरण रैकेट का खुलासा हुआ. इस पूरे रैकेट का मास्टरमाइंड पिछले कई दिनों से यूपी और महाराष्ट्र पुलिस की आंखों में धूल झोंक रहा था. आखिरकार गाजियाबाद पुलिस की एक टीम ने आरोपी शाहनवाज मकसूद खान उर्फ बद्दो को महाराष्ट्र के ठाणे जिले से गिरफ्तार किया और उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेकर गाजियाबाद पहुंची.
गाजियाबाद लाए जाने के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. कोर्ट में पेश होने से पहले बद्दो से पुलिस ने कुछ देर तक पूछताछ भी की. महाराष्ट्र के रायगढ़ से बद्दो की गिरफ्तारी के बाद ठाणे की एक अदालत ने उसकी 72 घंटे की ट्रांजिट रिमांड मंजूर की थी.







