प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज गुजरात के दौरे पर हैं. यहां उन्होंने करीब 4,400 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत की. साथ ही लाभार्थियों को केंद्र सरकार की आवास योजना के तहत बने मकानों का आवंटन भी किया . प्रधानमंत्री गांधीनगर में ‘अखिल भारतीय शिक्षा संघ अधिवेशन’ में शामिल होंगे और गिफ्ट सिटी का भी दौरा करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात की राजधानी गांधीनगर के दौरे पर हैं। PM सुबह करीब 10 बजे अहमदाबाद हवाई अड्डे पर उतरे और यहां से गांधीनगर के निजानंद फार्म हाउस पहुंचे। यहां उन्होंने अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से आयोजित महासम्मेलन में देशभर के करीब 91 हजार शिक्षकों को संबोधित किया।
अपने संबोधन में पीएम ने कहा- आजादी के अमृत महोत्सव के विकास में शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान है। एक समय गुजरात में स्कूल छोड़ने वालों की दर लगभग 40 प्रतिशत थी। आज यह 3 प्रतिशत से भी कम है। यह गुजरात के शिक्षकों के सहयोग से ही संभव हो पाया है।

सम्मेलन की थीम ‘शिक्षक’
सम्मेलन की थीम शिक्षा में परिवर्तन लाने की प्रक्रिया के केंद्र में शिक्षक रखी गई है। वर्ष 2001 से 2014 तक गुजरात के मुख्यमंत्री रहते मोदी ने शिक्षा जगत में शाला प्रवेशोत्सव, गुणोत्सव, कन्या शिक्षा के जरिए जो सुधार व परिवर्तन किए उसको छायाचित्र के रूप में यहां दिखा जाएगा, मोदी इस प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे।
शिक्षकों के सामाजिक कार्यों की प्रदर्शनी
शैक्षिक सम्मेलन में गुजरात पर आई कई प्राकृतिक विपदाओं के साथ देश भर की कई महत्वपूर्ण घटनाओं को भी प्रदर्शनी के रूप में दिखाया जाएगा। इसमें अकाल, बाढ़, पुलवामा हमला, कोरोना महामारी के दौरान शिक्षकों की ओर से किए गए सराहनीय कार्यों की प्रदर्शनी भी दिखाई जाएगी।

4 लेन के फ्लायओवर ब्रिज का लोकार्पण करेंगे
अपने दूसरे कार्यक्रम के तहत पीएम मोदी दोपहर करीब 12 बजे महात्मा मंदिर में आयोजित समारोह राज्य सरकार के 2452 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। इसमें 1654 करोड रु के शहरी विकास के विविध कार्य, 734 करोड़ रुपए के जलापूर्ति के कार्यक्रम शामिल हैं।
सार्वजनिक परिवहन व खनिज विभाग के विकास कार्यों का भी मोदी लोकार्पण करेंगे। शहरी विकास के तहत प्रधानमंत्री एसपी रिंग रोड पर बनाए गए फ्लायओवर ब्रिज व अमराईवाडी में 4 लेन के फ्लायओवर ब्रिज का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद गांधीनगर जिले के दहगाम में बने एक सभागार का भी लोकार्पण करेंगे।

कुलपतियों के साथ गांधीनगर में बैठक
अपने आखरी कार्यक्रम के अंतर्गत PM गांधीनगर में बनने वाले IFSC केंद्र को लेकर नई योजनाओं और नीतियों पर चर्चा करेंगे। इसके अलावा कुछ विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ गांधीनगर में भी हो रही बैठक में शामिल होगी। PM शाम 4 से 5 बजे के बीच राजभवन में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल और गुजरात सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भी बैठक करेंगे।
PM का दिन भर का कार्यक्रम
सुबह 10 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट पर आगमन।
11 बजे प्राथमिक शिक्षक संघ के राष्ट्रीय अधिवेशन में उपस्थिति।
दोपहर 12 बजे महात्मा मंदिर में अमृत अवसर और लोकार्पण समारोह।
दोपहर 1.30 बजे से 2.30 बजे तक राजभवन में आरक्षण, संगठन व शासन को लेकर बैठक
दोपहर 3 बजे गिफ्ट सिटी में विभिन्न कंपनियों के सीईओ के साथ बैठक।
शाम 4 बजे विवि के कुलपतियों के साथ बैठक।
शाम 5 बजे दिल्ली के लिए प्रस्थान।
इन योचनाओं का शिलान्यास
शिलान्यास और उद्घाटन करने होने वाले ज्यादातर काम शहरी विकास विभाग, जल आपूर्ति विभाग, सड़क और परिवहन विभाग और खान और खनिज विभाग की परियोजनाएं शामिल हैं। जिन योचनाओं का शिलान्यास होगा उनमें बनासकांठा जिले में बहु-गांव जल आपूर्ति कार्यक्रमों में सुधार, अहमदाबाद में एक नदी के ऊपर एक ओवरपास, जूनागढ़ जिले में बड़ी मात्रा में पाइपलाइन विकास, गांधीनगर जिले में जल आपूर्ति पहलों में वृद्धि, फ्लाईओवर पुलों का निर्माण, एक नए जल वितरण स्टेशन की स्थापना और टाउन प्लानिंग सड़क विकास शामिल है।