हाजीपुर: जिले में वीर कुंवर सिंह विजय उत्सव कार्यक्रम में रविवार को हंगामा हो गया. बीजेपी के पूर्व विधायक सह लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर अच्युतानंद (Dr. Achyutanand) ने सभा को संबोधित करते रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) को लेकर विवादित बयान दिया. मंच से पूर्व विधायक ने कहा राजनाथ सिंह को बीजेपी (BJP) में कुत्ता भी पूछने वाला नहीं है. इस बयान के बाद वर्तमान विधायक लखंदर पासवान (Lakhander Paswan) और पूर्व विधायक डॉ. अच्युतानंद से भरे मंच पर भिड़ंत हो गई. इस दौरान हंगामा शुरू हो गया. इसके बाद सभी कार्यक्रम स्थल से चले गए.
वैशाली में राजनाथ सिंह को लेकर विवादित बयान
वैशाली जिले के पातेपुर में रविवार को वीर कुंवर सिंह विजय उत्सव कार्यक्रम रखा गया था. इसमें बीजेपी नेताओं के साथ सहित कार्यकर्ता भी पहुंचे हुए थे. इस कार्यक्रम में विधायक अच्युतानंद सिंह ने कहा कि अब लोकतंत्र है, लोकतंत्र में जिसको वोट मिलेगा वही देश का प्रधानमंत्री और बिहार का मुख्यमंत्री बनेगा, लेकिन जो लोग पिछलग्गू बनकर घूम रहे हैं उसका क्या? राजनाथ सिंह को बीजेपी में कुत्ता भी पूछने वाला नहीं है. इस बयान के बाद मंच पर बवाल हो गया और सभा भंग हो गई.
‘मानसिक संतुलन बिगड़ गया है’
वर्तमान बीजेपी विधायक लखेंद्र पासवान सहित उनके समर्थक डॉक्टर अच्युतानंद का विरोध करना शुरू कर दिया. हंगामा बढ़ गया. हंगामा बढ़ते देख कार्यक्रम को समाप्त कर दिया गया. हालांकि बाद में पूर्व विधायक ने अपनी सफाई दी. वहीं, बीजेपी विधायक लखेंद्र पासवान ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम में पहुंचकर लोग बीजेपी और राजनाथ सिंह पर इस तरीके का बयान दे रहे हैं उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है, दिमागी हालत ठीक नहीं है. बीजेपी के ही आशीर्वाद पर विधायक बने हैं. उनको भी कुत्ता पूछने वाला नहीं है. बीजेपी पूरे देश के कोने-कोने में लोगों के दिलों में बसता है.
लोजपा रामविलास ने निंदा की
इस विवाद के बाद लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास ने इस बयान का घोर निंदा की. पार्टी ने कहा कि ऐसे बयानों का कदापि समर्थन नहीं करती है और न ही तालुक रखती है.