अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या की जांच की मांग पर सुप्रीम कोर्ट 28 अप्रैल को सुनवाई करेगा. यह मामला आज यानी 24 अप्रैल को सुना जाना था लेकिन कई जजों के अस्वस्थ होने के चलते लिस्ट में नहीं आ पाया. चीफ जस्टिस ने याचिकाकर्ता को शुक्रवार को सुनवाई का आश्वासन दिया है. याचिका में यूपी में 2017 से अब तक हुए 183 एनकाउंटर की जांच की भी मांग की गई है.
दरअसल, 16 अप्रैल की रात अतीक और उसके भाई की उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हत्या कर दी गई थी. इस मामले की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका डाली गई थी. याचिका में पूर्व न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक स्वतंत्र विशेषज्ञ समिति गठित करने की मांग की गई है. अब सुप्रीम कोर्ट इस मामले को 28 अप्रैल को सुनेगी.
माफिया अतीक के ढहाए गए करबला स्थित कार्यालय में मिले खून के निशान, मौके पर पहुंची पुलिस
उमेश पाल हत्याकांड और फिर अतीक अहमद तथा अशरफ की हत्या के बाद भी सनसनीखेज गतिविधियां जारी हैं। हत्याकांड के 2 महीने बाद आज 24 अप्रैल को कर्बला में अतीक अहमद के तोड़े जा चुके कार्यालय भवन में चाकू और चारों तरफ खून के धब्बे मिलने से खलबली मच गई।
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 24 फरवरी को हुई वकील उमेश पाल की हत्या मामले में एसआईटी की जांच तेज हुई है। हत्याकांड के मुख्य आरोपी असद अहमद समेत चार आरोपियों का पुलिस एनकाउंटर कर चुकी है। वहीं, अब सबसे अधिक तलाश गुड्डू मुस्लिम और शाइस्ता परवीन की हो रही है। अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड के बाद इन दोनों के पास गैंग के काले चिट्ठे होने की बात कही जा रही है। ऐसे में दोनों के गायब होने को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि गुड्डू मुस्लिम और शाइस्ता परवीन एक स्थान पर छिपे हो सकते हैं। यह भी कहा जा रहा है कि गुड्डू मुस्लिम अतीक की हत्या के बाद गैंग पर कब्जा जमाने के लिए शाइस्ता को अपने कब्जे में रख सकता है। हालांकि, पुलिस और एसआईटी इस पूरे मामले में कुछ भी कहने से बचती दिख रही है। दोनों आरोपियों की तलाश लगातार जारी है। शाइस्ता परवीन को पकड़ने के लिए एक बार फिर प्रयागराज पुलिस इनाम बढ़ाने की तैयारी कर रही है। दावा किया जा रहा है कि पुलिस की ओर से शाइस्ता को एक लाख का इनामी घोषित किया जा सकता है।
चकिया आवास में पहुंची पुलिस
अतीक अहमद के चकिया वाले दफ्तर पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने कैमरों के सामने पूरे दफ्तर की तलाशी ली। कमरे में खून से सने कुछ कपड़े मिले हैं। सीढ़ियों के पास खून के धब्बे पाए गए हैं। पुलिस की जांच में कमरे में रखे दुपट्टे में भी खून के निशान मिले हैं। चकिया वाले दफ्तर में कई स्थानों पर खून के धब्बे पाए गए हैं। किचन और कमरे में खून के धब्बे मिलने के बाद सनसनी मच गई है। अतीक अहमद के दफ्तर में मिले खून किसके हैं? वहां पर मिली चूड़ियां किसकी हैं, इसको लेकर अब चर्चा शुरू हो गई है। कमरे में मिले खून के निशान ताजा बताए जा रहे हैं। पुलिस ने मौके से सबूत इकट्ठा किए। इस पूरे मामले पर अब पुलिस की जांच तेज होने की बात कही जा रही है।