रेलवे में जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में ईडी ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है. जिस कारण एक के बाद एक लालू परिवार से पूछताछ चल रही है. जहां तेजस्वी यादव से हाल में ही घंटों पूछताछ हुई, मीसा भारती से भी कुछ दिनों पहले ही पूछताछ की गई है और अब लालू यादव की बेटी चंदा यादव से ईडी पूछताछ कर रही है. प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर में चंदा यादव पहुंच चुकी है. जहां उनसे पूछताछ शुरू हो चुकी ही. बता दें कि चंदा यादव के नाम पर भी कई जमीने हैं. इसलिए ईडी ने अब उनपर भी शिकंजा कसा है.
बुधवार को रागिनी यादव से हुई थी पूछताछ
ED ने पूछताछ के लिए लालू यादव की बेटी चंदा यादव को बुलाया था. जिसके बाद आज उनसे पूछताछ चल रही है. बता दें कि बुधवार को ही लालू यादव की बेटी रागिनी यादव से ED ने घंटों तक पूछताछ की थी. वहीं, 11 अप्रैल को डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से भी पूछताछ हुई थी. रात करीब 9 बज तक उनसे पूछताछ चली थी. ED की दफतर से बाहर निकलने के बाद तेजस्वी यादव ने बयान देते हुए कहा था कि ये सबकुछ 2024 तक अभी चलता ही रहेगा.
घंटों ED ने की पूछताछ
रेलवे में नौकरी के बदले जमीन देने के मामले में तेजस्वी से प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कल पूछताछ की थी. रात करीब 9 बजे तक उनसे ED ने पूछताछ की है और अब उनके खिलाफ एक नया मामला दर्ज किया गया. जो की धन-शोधन निवारण अधिनियम के तहत दर्ज हुआ है. बताया जा रहा है कि कल रात करीब 9 बजे के बाद तेजस्वी ईडी दफ्तर के बाहर निकले और उसके बाद सीधे अपने पिता लालू यादव के पास चले गए.