फ्रांस की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Citroen (सिट्रोएन) ने भारतीय बाजार में अपनी हैचबैक कार C3 को पिछले बर्ष लॉन्च किया था उसके ठीक 6 महीने बाद, कंपनी भारत में नई इलेक्ट्रिक हैचबैक कार Citroen eC3 फरवरी के आखरी सप्ताह में बजार में उतार दी है । कंपनी ने इसकी बुकिंग पहले ही शुरू कर रखी थी जिसके लिए 25,000 रुपये की राशि बतौर बुकिंग अमाउंट जमा करनी होगी. फिलहाल, इसकी बुकिंग देश के 25 शहरों में चल रही है इसके साथ साथ लखनऊ सहित कई शहरो के शोरूम में उपलब्ध भी है .
Citroen ने पिछले महीने भारतीय बाजार में अपनी नई इलेक्ट्रिक हैचबैक कार Citroen eC3 को लॉन्च किया था . आकर्षक लुक और दमदार इलेक्ट्रिक मोटर से सजी इस कार की शुरुआती कीमत 11.50 लाख रुपये ( (एक्स-शोरूम लखनऊ)) तय की गई है. कंपनी ने इसे चार वेरिएंट्स – लिव, फील, फील वाइब पैक और फील डुअल टोन वाइब पैक में पेश किया है. देखने में ये कार बिल्कुल अपने पेट्रोल (ICE) पावर्ड वेरिएंट जैसी ही है, इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 12.43 लाख रुपये तय की गई है. बीईवी बी-हैच यह एक सी-क्यूबेड फैमिली की व्हीकल है, जो तमिलनाडु के तिरुवल्लुर मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी में बनाई जाती है. बी2बी एवं बी2सी सेगमेंट की नई सिट्रोन ई-सी 3 ऑल-इलेक्ट्रिक की डिलीवरी मार्च के दूसरे सप्ताह से देश भर के ला मेसन सिट्रोन फिजीटल शोरूम में शुरू हो गई है .
Citroen इंडिया के ब्रांड हेड सौरभ वत्स कहते हैं, “हम नई सिट्रोन ई-सी3 ऑल-इलेक्ट्रिक लॉन्च करने के लिए उत्साहित हैं. इस क्लेवर, कम्फर्ट और कुल वेईकल का आनंद लेने के लिए उत्सुक सभी आधुनिक एवं युवा भारतीय ग्राहकों की सभी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इसका निर्माण किया गया है. सर्टीफाईड ड्राइविंग रेंज 320 किमी प्रति चार्ज (एमआईडीसी साइकिल), 100 % डीसी फास्ट चार्जिंग क्षमता, कई तकनीकी विशेषताओं से युक्त सिट्रोन एडवांस कम्फर्ट ऑन बोर्ड कम्बाइन्ड के साथ कार्यक्षम ई पावरट्रेन से युक्त यह नई सिट्रोन ई सी ३ ऑल इलेक्ट्रिक ग्राहक और फ्लीट ऑपरेटर्स दोनों की उम्मीदों पर खरी उतरेगी , यह हमारा विश्वास है.”
Citroen EC3 में कंपनी ने 29.2kWh की क्षमता का बैटरी पैक इस्तेमाल किया है, जो फ्रंट एक्सल-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देता है. इसका इलेक्ट्रिक मोटर 57hp की पावर और और 143nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है. कंपनी का दावा है कि नई इलेक्ट्रिक कार EC3 महज 6.8 सेकंड में 0-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है और इसकी टॉप स्पीड 107 किलोमीटर प्रतिघंटा है. इस कार में रिजेनरेटिंग ब्रेकिंग सिस्टम के साथ ही दो ड्राइविंग मोड्स भी दिए गए हैं, जिसमें इको और स्टैंडर्ड शामिल हैं.
Citroen नई ई-सी 3 ऑल-इलेक्ट्रिक के लिए माय सिट्रोन कनेक्ट और सी-बडी जैसे कनेक्टिविटी ऐप भी लॉन्च करेगा. जो आईओएस और एंड्रॉयड दोनों पर उपलब्ध है. माय सिसिट्रोन ने लॉन्च की नई ई -सी ३( Ë-C3) ऑल-इलेक्ट्रिक अब लखनऊ के ला मेसन सिट्रोन फिजीटल शोरूम में उपलब्ध. माय सिट्रोन कनेक्ट में 35 स्मार्ट फीचर्स होंगे जिसमें ड्राइविंग बिहेवियर एनालिसिस, वाहन ट्रैकिंग, ट्रोन कनेक्ट में ३५ स्मार्ट फीचर्स होंगे जिसमें ड्राइविंग बिहेवियर एनालिसिस, वाहन ट्रैकिंग जैसे मुख्य है . इसके साथ ही इस इलेक्ट्रिक हैचबैक में 10.2 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, हाइट अडजस्टेबल ड्राइवर सीट, 4 स्पीकर ऑडियो सिस्टम, डुअल एयरबैग्स, एबीएस और ईबीडी समेत कई खास बातें हैं।
Citroen नई ई-सी 3 13 रंगों, 3 पैक, 47 कस्टमाइजेशन के विकल्पों के साथ उपलब्ध है. इसके साथ अट्रैक्टिव स्टैंडर्ड, लंबी अवधि की वारंटी और 24/7 सड़क रोडसाइड असिस्टेंस जैसी सेवाए कंपनी देश के 25 शहरों में 29 ला मेसन फिजीटल शोरूम्स के द्वारा प्रदान कर रही है .
लखनऊ में ला मेसन फिजीटल शोरूम्स का पता है : पीडीआरए टॉवर, अयोध्या रोड, ऑप। श्री कृष्णा अपार्टमेंट, आनंद लोक कॉलोनी, चिनहट, लखनऊ, उत्तर प्रदेश 226028.
सिट्रोन का लखनऊ शोरूम जीओ बीपी द्वारा प्रदान की जाने वाली डीसी फास्ट चार्जिंग सुविधा से लैस है , शोरूम सभी इवी वाहन मालिकों को अपनी सेवा प्रदान करेगा.