बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) एक बार फिर विपक्षी एकता की मुहिम को शुरू कर सकते हैं. ऐसी खबर है कि आज मंगलवार (11 अप्रैल) की शाम सीएम नीतीश कुमार दिल्ली दौरे पर निकलेंगे. दिल्ली में विपक्ष के नेताओं से मिलने का कार्यक्रम हो सकता है. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) और कांग्रेस (Congress) के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) से भी मुलाकात हो सकती है. इस दौरे को अहम माना जा रहा है.
जेडीयू सूत्रों के अनुसार, आज शाम नीतीश कुमार दिल्ली के लिए रवाना होंगे. हाल ही में बिहार विधानसभा का बजट सत्र भी समाप्त हुआ है. सत्र खत्म होने के बाद ही सीएम नीतीश कुमार ने देश यात्रा पर जाने का संकेत दे दिया था. इसके पहले भी नीतीश कुमार दिल्ली दौरे पर जा चुके हैं.
विपक्ष के कई नेताओं से नीतीश कुमार ने मुलाकात की थी. कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सीपीआई-एम नेता सीताराम येचुरी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला, भाकपा माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी से मिले थे. उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मुलाकात की थी.