बिहार में रामनवमी (Ram Navami) जुलूस के दौरान कई जिलों में भारी बवाल हो गया. इसमें सबसे ज्यादा उपद्रव सासाराम और नालंदा में हुआ है. सासाराम के सहजलाल पीर मोहल्ले में रामनवमी जुलूस के दौरान दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प शुरू हो गई. इस दौरान जमकर बमबाजी और गोलीबारी की घटना हुई. इसमें एक व्यक्ति को गोली लग गई और कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. वहीं, नालंदा के कई इलाकों में जुलूस के दौरान भारी उपद्रव देखने को मिला. दो समुदाय के लोग आपस में भिड़ गए. इस दौरान पत्थरबाजी और गोलीबारी की घटना जमकर हुई. उपद्रवियों ने कई वाहनों और दुकानों में आग लगा दी. अभी भी दोनों जिलों में स्थिति तनावपूर्ण है. भारी संख्या में पुलिस बल कैंप कर रही है और धारा 144 लागू की गई है. नालंदा और सासाराम में धारा 144 लागू है। इंटरनेट बंद है।
जानिए 10 बड़ी बातें.
1. सासाराम में रामनवमी को लेकर शुक्रवार भारी संख्या में लोगों ने जुलूस निकाला था. सहजलाल पीर मोहल्ले जुलूस के दौरान हंगामा शुरू हो गया.
2. इस दौरान दो समुदाय के लोग आपस में भिड़ गए. दोनों की ओर से जमकर पत्थरबाजी और फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया.
3. फायरिंग की घटना में एक व्यक्ति को गोली लग गई. जिसे इलाज के लिए सासाराम सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, पत्थरबाजी की घटना में सदर एसडीओ मनोज कुमार के बॉडीगार्ड सुशांत कुमार मंडल गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके साथ ही दो पुलिसकर्मियों के सिर भी फट गए.
4. कई घंटों से स्थिति तनावपूर्ण है. लोगों में दहशत का माहौल हो गया है. डीएम और एसपी के साथ भारी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर कैंप रही है. पुलिस ने धारा 144 लागू कर दी है. वहीं, सासाराम में अगले आदेश तक पूरी तरीके से इंटरनेट सेवा बंद कर दिया गया है.
5. सासाराम में उपद्रव के बाद शाहाबाद प्रक्षेत्र के डीआईजी नवीनचंद्र झा मौके पर पहुंचे. दंगा नियंत्रण को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए. इस मामले को लेकर डीआईजी ने कहा कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण है. आरोपियों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी.
6. नालंदा के गगनदीवान मोहल्ले के पास शुक्रवार की शाम रामनवमी जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच विवाद शुरू हो गया.
7. इस विवाद को लेकर गोलीबारी शुरू हो गई, जिससे अफरा-तफरी का माहौल हो गया और दोनों पक्षों के लोग पत्थरबाजी शुरू कर दी.
8. इस दौरान उपद्रवियों ने जमकर बवाल काटा. कई वाहनों में आग लगा दी. इसके साथ ही कई मोहल्लों के दुकानों में भी आग लगा दी. इस घटना में गगनदीवान, भारवपर और मुरारपुर मोहल्ला काफी प्रभावित है.
9. इस घटना में दर्जनों लोग घायल हो गए हैं. पुलिस उपद्रवियों को नियंत्रण करने के लिए लाठीचार्ज भी की. इसके बाद भी स्थिति नियंत्रण में नहीं है. घंटों से रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है.
10. स्थिति नियंत्रण करने के लिए डीएम और एसपी के साथ-साथ भारी संख्या में पुलिस बल कैंप कर रही है. पूरे नालंदा में धारा 144 लागू की गई है. बिजली बंद कर दिया गया है. साथ ही जल्द इंटरनेट बंद करने की बात कही जा रही है.पुलिस इसका पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई करने की बात कह रही है.
बिहारशरीफ में इस वजह से बढ़ा विवाद
दरअसल, नालंदा के बिहारशरीफ के गगन दीवान मोहल्ले में शोभायात्रा में शामिल कुछ लोग कब्रिस्तान के ऊपर से चढ़ कर जाने लगे। इस दौरान एक पक्ष की ओर से गाली-गलौज होने लगी। फिर पथराव और आगजनी शुरू हो गई। फिलहाल कमिश्नर रवि कुमार और आईजी राकेश राठी घटनास्थल पर कैंप कर रहे हैं। नालंदा और सासाराम में इंटरनेट बंद कर दिया गया है।
उपद्रवियों ने दुकानों को लूटा
बिहारशरीफ में झड़प के बाद उपद्रवियों ने लूटपाट भी की। नाला रोड स्थित डिजिटल दुनिया नाम की एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में उपद्रवियों ने लूटपाट की। जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आ गया है। इसमें दिख रहा है कि 20 से 30 की संख्या में लोग दुकान से इलेक्ट्रॉनिक सामान लेकर भाग रहे हैं।
बिहारशरीफ में हुई झड़प में ये लोग घायल
नालंदा में गोली लगने से करण कुमार, छोटी नारायण, आकाश कुमार, गोलू कुमार (बिहारशरीफ), पीयूष सिंह और गोलू कुमार (मोहद्दीपुर) घायल हैं। वहीं, पत्थरबाजी में चकरसलपुर निवासी गौरी कुमारी, सुपागंज निवासी परिधी कुमारी, धोबी बिगहा निवासी कुंदन कुमार, नवीनगर निवासी निशांत कुमार, सोराबीपर निवासी लौकी कुमार, सोहसराय निवासी राजन कुमार, खासगंज निवासी राजन कुमार, शेखाना निवासी मुजाहिद हक और एक अन्य घायल हुए हैं।
सासाराम में भारी पुलिस फोर्स तैनात
शुक्रवार को सासाराम में भी शोभायात्रा के दौरान 2 पक्ष आमने-सामने हो गए। इसके बाद दोनों पक्षों में हिंसक झड़प हुई। इसके बाद सासाराम में धारा 144 लगा दी गई है। इंटरनेट बंद कर दिया गया है। यहां बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।शहाबाद डीआईजी नवीनचंद्र झा ने कहा है कि अभी स्थिति नियंत्रण में हैं, लेकिन तनावपूर्ण है।
गया में शोभायात्रा के दौरान झड़प
गया के चाकंद थाना क्षेत्र में भी रामनवमी की शोभायात्रा को लेकर दो पक्षों के बीच शुक्रवार शाम जमकर झड़प हुई है। झड़प की सूचना पर पहुंची पुलिस के ऊपर ही एक पक्ष ने पत्थराव कर दिया। इसमें दो पुलिसकर्मी जख्मी हो गए हैं। दोनों का इलाज बेलागंज सदर अस्पताल में चल रहा है
पथराव के बाद कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने पथराव करने वाले पक्ष के 16 लोगों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस गांव में कैंप कर रही है।
जानकारी के अनुसार विवाद शुक्रवार की दोपहर से शुरु हुआ था। रामनवमी शोभायात्रा में बजाए जा रहे डीजे और जयघोष बंद कराने का दबाव बनाया जा रहा था। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी शुरू हुई।
धीरे-धीरे माहौल बिगड़ने लगा। पुलिस पहुंची तो पथराव हो गया। एएसपी भरत सोनी के अनुसार स्थिति फिलहाल काबू में है। दोषियों की पहचान की जा रही है।
भागलपुर में भी शोभायात्रा के दौरान दो पक्षों में झड़प
भागलपुर के नवगछिया में शुक्रवार की रात रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान दो पक्षों में झड़प हो गई। मामला खरिक थाना क्षेत्र का है। देखते ही देखते स्थिति तनावपूर्ण बन गई थी। मारपीट में एक पक्ष की महिला गंभीर रूप से घायल है।
एसडीओ उत्तम कुमार, एसडीपीओ दिलीप कुमार समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल देर रात तक घटनास्थल पर कैंप करती रही है। नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखते हुए कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।