बिहार में बदले मौसम के मिजाज ने लोगों को गर्मी से बड़ी राहत दी है। पटना समेत कई जिलों में पिछले तीन दिनों के दौरान हल्की से मध्यम बारिश हुई है। जिसकी वजह से तापमान में गिरावट आई है। पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, सोमवार को सूबे के करीब-करीब सभी जिलों में अधिकतम पारा नीचे गया है। बारिश की वजह से तापमान में गिरावट आई है। हालांकि, मौसम विज्ञानियों ने दावा किया कि बारिश का ये दौर मंगलवार यानी आज तक ही है। इसके बाद फिर से मौसम करवट लेगा और गर्मी की एंट्री हो जाएगी।
बुधवार से फिर बदल जाएगा मौसम
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, बुधवार से स्थितियां बदलने लगेंगी। हाल के कुछ दिनों से जारी बारिश का दौर थमेगा। गर्मी की वापसी होगी। तापमान भी ऊपर जाएगा। हालांकि, मौसम विभाग ने ये भी पूर्वानुमान जताया है कि इस महीने लू चलने की संभावना नहीं है। इसका मतलब है कि टेम्प्रेचर में बढ़ोतरी होगी लेकिन लू जैसे हालात नहीं होंगे।
वहीँ बारिश ने जहां गर्मी से राहत दी है, वहीं फसलों को काफी नुकसान हुआ है। आज भी बिहार के 24 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है। इनमें जमुई, मुंगेर, खगड़िया, बांका, कटिहार, पूर्णिया समेत अन्य जिले शामिल हैं।
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ सोमवार की रात से लेकर मंगलवार तक बिहार में और गहराएगा। इस दौरान बारिश, बिजली गिरने और ओला गिरने के आसार बने हुए हैं। बेमौसम बारिश होने से सबसे ज्यादा नुकसान फसलों को हुआ है।
बता दें कि सोमवार को भी बिहार के अधिकतर जिलों में बारिश हुई। बारिश और 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हवा से ठंड बढ़ गई है।
पूरे बिहार के अधिकतम तापमान में 9 से 10 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है। पटना का अधिकतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
आज इन जिलों में बारिश के आसार
मंगलवार को बिहार के पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सारण, गोपालगंज, सिवान, मुजफ्फरपुर, शिवहर, सीतामढ़ी, वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, सहरसा, सुपौल, खगड़िया, मुंगेर, जमुई, बांका, भागलपुर, मधेपुरा,पूर्णिया, अररिया, कटिहार और किशनगंज में बारिश होने की संभावना जताई गई है।

बेमौसम बारिश से फसलों को भारी नुकसान
कल यानी सोमवार को राजधानी पटना समेत हाजीपुर, बक्सर, बेगूसराय, बेतिया, रोहतास, मुजफ्फरपुर, आरा और गया में जोरदार बारिश हुई है। इस बेमौसम बारिश होने से बिहार में लगभग एक दर्जन जिलों में रबी, दलहन समेत आम और लीची की फसलों को नुकसान हुआ है।
राज्य में कहां कितनी बारिश, जानिए डिटेल्स
सोमवार को जिन स्थानों पर अच्छी बारिश हुई उनमें सीवान (27 मिमी), छपरा (21.6 मिमी) शामिल हैं। इसके अलावा भागलपुर (18.6 मिमी), मोतिहारी (13.1 मिमी), सबौर (12 मिमी), दरभंगा (11.2 मिमी) और पटना (4.3 मिमी) भी प्रमुख रहे। बादल छाए रहने के कारण सोमवार को राज्य के अधिकांश जगहों पर अधिकतम दिन का तापमान सामान्य से कई डिग्री कम था।
22 के बाद फिर बढ़ने लगेगा पारा
पटना में अधिकतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से नौ डिग्री कम था। वहीं पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने शुक्रवार तक पूरे राज्य में अधिकतम तापमान 32-34 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया है। IMD की ओर से जारी बुलेटिन में बताया गया है कि चक्रवाती परिसंचरण उत्तर-पूर्व राजस्थान से उत्तर प्रदेश और बिहार में नागालैंड तक ट्रफ के साथ बन रहा है। ऐसे में मंगलवार से गरज के साथ बारिश की तीव्रता कम होने की संभावना है।
इस महीने लू चलने के आसार नहीं
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक आशीष कुमार सिंह ने भी इसी तरह का दावा किया है। उन्होंने कहा कि उत्तर बिहार के कुछ स्थानों को छोड़कर राज्य में मंगलवार से बारिश रुकने की संभावना है। बुधवार से आसमान साफ रहेगा, जिससे तापमान में धीरे-धीरे वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि तापमान में औसतन रोजाना 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है।







