भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला आज यानी 9 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच को देखने के लिए भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बानीज स्टेडियम पहुंचे थे।
ऐसा पहली बार हो रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी अपने ही नाम के स्टेडियम में मैच देखने के लिए खुद मौजूद रहे। इस दौरान दोनों प्रधानमंत्रियों ने करीब एक घंटा गुजारा और सभी खिलाड़ियों से मुलाकात की। ये अपने आप में गजब का नजारा रहा। इस बीच मैच का रिजल्ट क्या होगा, ये तो आने वाले वक्त में पता चलेगा, लेकिन इतना जरूर है कि टॉस के वक्त काफी हद तक इसका अंदाजा हो गया था।
यह भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 75 सालों की क्रिकेटिंग दोस्ती का समारोह है। बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री को मोमेंटो देकर उनका स्वागत किया है। इसके बाद दोनों देशों के प्रधानमंत्री ने अपने-अपने कप्तानों को टेस्ट कैप सौंपी और गोल्फ कार्ट में बैठकर पूरे मैदान का चक्कर लगाया। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के चौथे और आखिरी मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। वहीं, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया। रोहित ने प्लेइंग-11 का ऐलान करते हुए कहा कि मोहम्मद सिराज को आराम दिया गया और उनकी जगह मोहम्मद शमी को मौका मिला है।
रथ में बैठकर लगाया चक्कर
सुबह 9 बजे इस मुकाबले का टॉस दोनों देशों के प्रधानमंत्री की मौजूदगी में हुआ। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलियाई PM एंथनी एल्बनीज ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से मुलाकात की। साथ में नेशनल एंथम भी गाया। मैच शुरू होने से पहले दोनों देशों के पीएम ने खास रथ पर बैठकर स्टेडियम का चक्कर भी लगाया।
इससे पहले दोनों ही देशों के प्रधानमंत्री सुबह 8:30 बजे स्टेडियम में पहुंच गए थे जहां पर उनका स्वागत बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी और सचिव जय शाह ने किया। इस मौके पर गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद थे। दोनों ही देशों के पीएम लगभग 2 घंटे तक स्टेडियम तक स्टेडियम में रुक सकते हैं।