पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में आयोजित महागठबंधन की रैली में नीतीश कुमार खूब बरसे. उन्होंने कहा कि आज के इस कार्यक्रम में लाखों की संख्या में लोग उपस्थित हैं. महागठबंधन दल ने तय किया कि हम लोग एक साथ की सभा पूर्णिया में शुरू करेंगे. दिल्ली में जो दो लोग नेता कहलाते हैं, एक पीएम और एक गृह मंत्री ने यहां आकर भाषण दिया था. क्या क्या बोल रहे थे? ये क्या देश की आजादी को जानते हैं. अभी इन लोगों ने कमान संभाली है.
बड़ी बेशब्री से कांग्रेस का इंतजार है, जितना जल्दी पहल तय करेंगे, उतना अधिक लाभ मिलेगाःनीतीश
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि वे बड़ी बेशब्री से कांग्रेस का इंतजार कर रहे है। कांग्रेस पार्टी जितना जल्दी फैसला लेगी, उतना ज्यादा लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि चाहे जितना घूम लें, यदि अकेले रहेंगे, तो 100 सीटें भी नहीं मिलेगी। इसलिए जितना जल्दी हो, सभी एकजुट हो जाए, जितना जल्दी तय करेंगे, उतना ज्यादा फायदा होगा।
बीजेपी के नेता आज अटल-आडवाणी और जोशी का नाम भी नहीं लेते
जेडीयू के वरिष्ठ नेता नीतीश कुमार ने कहा कि आज केंद्र में सत्ता में बैठे नेता पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का नाम नहीं लेते। वे लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी का नाम भी नहीं लेते। जबकि अरूण जेटली का नाम भी नहीं लेते। उन्हांने जार्ज फर्णांडीस और शरद यादव के साथ संबंधों को लेकर भी कई खुलासा किया।
बिहार में 10 लाख लोगों को नौकरी देंगे‘ नीतीश कुमार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह का नाम लिए बिना उनपर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि वे 2021 में पहली बार केंद्र में मंत्री बने, वे अपनी पार्टी के नेताओं को भी ठीक से नहीं जानते है। बीजेपी को बनाने में जिन नेताओं का योगदान रहा है, उनके साथ उन्हें लंबे समय तक काम किया, लेकिन आज अमित शाह उसकी चर्चा नहीं करते, हर चीज पर सिर्फ कब्जा करने के प्रयास में जुटे है। उन्होंने कहा कि बिहार में 10 लाख लोगों को नौकरी देंगे।
बिहार के विकास में उन्होंने क्या किया? नीतीश का केंद्र पर अटैक
पूर्णिया रैली में नीतीश कुमार ने केंद्र पर करारा अटैक किया। उन्होंने कहा कि कोई भी काम देश के हित में नहीं कर रहे। बिहार के विकास में उन्होंने क्या किया? हम लोग एक-एक काम कर रहे हैं। लोगों को आगे बढ़ाने के लिए हम काम रात-दिन करते हैं। विकास का काम चलता रहेगा, हर काम का देख-रेख जारी रहेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जब मैं उनको छोड़कर इधर आया तो देश भर के हर राज्य से विभिन्न पार्टियों ने फोन करके धन्यवाद दिया और एकजुट रहने के लिए कहा है. अब मैं कांग्रेस का वेट कर रहा. उनको बोला है कि साल 2024 का चुनाव होगा तो 100 सीट भी उनको (बीजेपी) को नहीं मिलेगी. सब एकजुट हो जाएंगे तो बहुत बड़ी चीज होगी. मैं इसी का इंतजार कर रहा था.
मांझी को अपनी तरफ करने में लगी बीजेपी
आगे कहा कि साल 2024 में जो चुनाव होगा उसमें पता चल जाएगा कि ये किस पार्टी से किसे कहां ले जाते हैं. अभी उनको हमारे खिलाफ जो बोलना है, बोलते रहें. कहा कि वो बोलते हैं कि मैंने जीतन राम मांझी को धोखा दिया. मैंने ही उनको मुख्यमंत्री बनाया था तो क्या धोखा दिया? बीजेपी अब जीतन राम मांझी को अपनी तरफ करने में लगी है. बीजेपी जानती है कि मांझी इधर उधर नहीं जाएंगे. इनका जो मन में आया बोलते रहते हैं. नीतीश ने कहा कि बिहार के विकास के लिए कोई काम किया है क्या?
बीजेपी ने बिहार के लिए कुछ नहीं किया
बोले कि इन लोगों ने 2015 में घोषणा की थी जब शुरू में हम एक साथ थे, तब कहा था कि हम बिहार की मदद करेंगे. आज तक कुछ नहीं किया जो केंद्र की योजनाएं है, जो हर राज्य में उनको करना है, यही उनकी मदद है. बिहार के लिए कुछ नहीं कर रहे. आठ साल में केंद्र की तरफ से मात्र 69 लाख मिला है. करोड़ों मिलने थे. पूर्णिया में एयरपोर्ट बनना था. मैं कितनी बार आया, लेकिन नहीं बना. आज तक कुछ नहीं किया. हम जमीन देने के लिए तैयार हैं. वो कुछ शुरू नहीं कर रहे. बस आकर उनको बोलना है, करना कुछ नहीं है.
सात दल एकजुट होकर बीजेपी का सफाया करेंगे
आगे कहा कि जब कुछ नहीं मिल रहा जो काम राज्य सरकार कर रही उसके लिए कितनी मैंने मीटिंग की, उन्होंने आज तक कुछ नहीं किया है. वो बोलते रहते हैं. करना किसको है जी, उनको ही करना है. हमलोगों की तरफ से बिहार की विकास के लिए एक एक काम कर रहे. तेजस्वी बोले हैं विकास का काम चलता रहेगा और हर काम का देख रेख जारी रहेगा. सात पार्टी एक साथ हैं. इनको बता दिया कि 10 लाख लोगों को नौकरी देंगे. आगे काम करने का मौका मिले, ये हमारा लक्ष्य है.
कहा कि सभी पार्टी के लोग जान लें कि हम तो इनके साथ हो गए थे, लेकिन अटल जी मदद करते थे. 2013 में मैंने कहा कि अटल जी बीमार हैं तो आडवाणी जी को करो तो वो मानें नहीं. किसी और को बना दिया तो हम उनसे अलग हो गए. कहा कि मेरी एक ही ख्वाहिश है कि बीजेपी को मात देना है. हम लोग एकजुट हो जाएं. बिहार में चुनाव होगा तो उनको कुछ नहीं मिलने वाला है.
अपने ही लोगों को नहीं करते याद
नीतीश बोले कि ये तो बीजेपी वाले अपने नेताओं को ही नहीं याद करते. अटल जी, अरुण जेटली, आडवाणी, किसी का नाम नहीं लेते हैं. ये किसी के नहीं हैं. इनके पास अनुभव नहीं है. मेरे बारे में कहते हैं कि जॉर्ज फर्नांडिस को धोखा दिया. अब ये कैसे कह सकते. हम तो उस वक्त जनता दल में ही थे तो कैसे धोखा दिया? ये जो उन्होंने कहा कि हम उनके खिलाफ हैं, हम तो उनके ही साथ थे.
महागठबंधन में अलग-अलग विचारधारा के लोग शामिलःतेजस्वी
तेजस्वी यादव ने कहा कि साल 2024 का चुनाव है। इस चुनाव में संघ-आरएसएस-बीजेपी से लड़ाई है। सभी मिलकर काम करेंगे। इस महागठबंधन में अलग-अलग दल के लोग शामिल है। सबकी विचारधारा अलग है। इसमें समाजवादी, साम्यवादी और गांधीवादी विचारधारा को मानने वाले लोग है। पिछले दिनों लालू प्रसाद और नीतीश कुमार समेत अन्य नेताओं ने कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री सोनिया गांधी से मुलाकात की थी। आने वाले समय में भी कांग्रेस और अन्य दलों को आपस में मिलकर बैठकर काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी को एकजुट होना है। सीएम नीतीश कुमार ने 10 लाख सरकारी नौकरी और 10 लाख रोजगार देंगे। उन्हांने कहा कि जो घोषणा किए थे, उसे पूरा करने जा रहे है।
बीजेपी के नेता लीडर नहीं डीलर बन गए हैं, तेजस्वी का केंद्र पर करारा अटैक
बिहार के पूर्णिया में रैली के दौरान तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर करारा अटैक किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता लीडर नहीं डीलर बन गए हैं। पीएम मोदी ने बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की बात कही थी लेकिन अब वो इससे पीछे हट रहे। बिहार के लोग बिकाऊ नहीं है, बिहार के लोग टिकाऊ हैं। ये लोग जात-पात में बांट कर रख दिया है। जो कुछ विकास हो रहा गुजरात में हो रहा तो सवाल उठेंगे। सीएम नीतीश कुमार ने ऐतिहासिक गांधी मैदान से 10 लाख नौकरी का वादा किया है, वो हम पूरा करेंगे।
तेजस्वी यादव ने कहा- बीजेपी में अब कोई लीडर नहीं, सब डीलर बन चुके हैं
आरजेडी के वरिष्ठ नेता और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी में अब कोई लीडर नहीं, सब डीलर हो चुके है। उन्हांने कहा कि उनके पिता लालू प्रसाद ने कभी सांप्रदायिक शक्तियों के साथ समझौता नहीं किया। वे भी वचन देते है कि कभी फिरकापरस्त ताकतों के साथ समझौता नहीं करेंगे। बल्कि सभी के साथ मिलकर सांप्रदायिक शक्तियों को सत्ता से बेदखल करने का काम करेंगे।
हल चलाकर राशन नहीं बांट रहे हैं, सुप्रीम कोर्ट का आदेश हैः लालू प्रसाद
लालू प्रसाद ने कहा कि वे हाल ही में सिंगापुर से किडनी ट्रांसप्लांट करा कर वापस लौटे है। उन्होंने किडनी देने के लिए अपनी बेटी का शुक्रिया आभार जताया। लालू प्रसाद ने कहा कि संविधान को बचाना है। अल्पसंख्यों की रक्षा करना है, वे हिन्दू जरूर है, लेकिन अल्पसंख्यकों का क्या अपराध है, कि उनकी अनदेखी की जाए। उन्होंने कहा कि संविधान को बचाना है। बहकाने की कोशिश की जाएगी। लेकिन धर्मनिरपेक्ष शक्तियों को एकजुट होने की जरूरत है। केंद्र सरकार की ओर से राशन बांटने पर लालू प्रसाद ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का ही इस संबंध में स्पष्ट फैसला आया है कि गरीबों को राशन बांटों। गोदाम में पड़ा राशन सड़ रहा है, तो उसे बांटने का निर्देश दिया। लेकिन बीजेपी के लोग ऐसी बात कर रहे है कि वे हल चलाकर राशन बांट रहे है। पूरी मजबूती के साथ देश को बचाना है।
बीजेपी और RSS घोर आरक्षण विरोधी है- लालू यादव
लालू प्रसाद यादव ने कहा कि बीजेपी और RSS घोर आरक्षण विरोधी है। जो RSS चाहता है वही नरेंद्र मोदी कर रहे हैं। लोकतंत्र रहेगा, संविधान रहेगा, तभी हम और हमारा देश रहेगा। पूर्णिया की रैली में जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि अमित शाह जी आप चाहे जितना सपना देखिए, आप महागठबंधन में लड़ाई लगाने के लिए चाहे जितना मीडिया का इस्तेमाल करते रहिए, लेकिन आपकी दाल नहीं गलेगी।
लालू यादव ने केंद्र की मोदी सरकार को घेरा
पूर्णिया रैली में ऑनलाइन जुड़कर आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने केंद्र की मोदी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि जो आरएसएस बोल रहा वही नरेंद्र मोदी कर रहे। लालू यादव ने कहा कि हम और नीतीश एक हो गए हैं। 2024 में उन्होंने महागठबंधन को रिकॉर्ड मतों से जीत दिलाने की अपील आरजेडी मुखिया ने किया।
लालू प्रसाद ने भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से रैली को संबोधित किया
महागठबंधन की रैली को आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद ने भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित किया। उन्हांने कहा कि देश के संविधान की रक्षा के लिए सभी को एकजुट होने की जरूरत है।
सीएम नीतीश कुमार को पीएम बनने का सपना नहीं आता, अमित शाह को सपना आता होगा-ललन सिंह
पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में महागठबंधन की रैली को संबोधित करते हुए जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज बिहार में हैं। उन्होंने बाल्मिकीनगर में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सीएम नीतीश को हर तीन महीने में पीएम बनने का सपना नजर आता हैं। उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार को पीएम बनने का सपना नहीं आता हैं, बल्कि वे केंद्रीय गृहमंत्री है, उन्हें सपना आता होगा कि 2024 के चुनाव के बाद वे सड़क पर होंगे। ललन सिंह ने बीजेपी नेता अमित शाह ने लालू प्रसाद को जंगलराज का प्रतीक बताया। लेकिन उन्हें जानकारी होनी चाहिए कि लालू प्रसाद जंगल राज नहीं, बल्कि सामाजिक न्याय के प्रतीक है। उन्हांने कहा कि आज देश में अघोषित आपातकाल है, लोकतंत्र खतरे में है। सभी को एकजुट होने की जरूरत है।
देश में 81 हजार करोड़ का कॉर्पोरेट फ्रॉड हुआ, लेकिन कहीं खबर नहीं चल रही: ललन सिंह
वाल्मीकि नगर की रैली में कहा है कि नीतीश कुमार को हर तीन महीने में पीएम बनने का सपना आता है। मैं उनको कहना चाहता हूं कि जब से बिहार में महागठबंधन बना है तब से उन्हें 2024 में सत्ता से बेदखल होने का सपना आ रहा है। अमित शाह कहते हैं कि नीतीश कुमार जी ने जॉर्ज फर्नांडिस का अपमान किया है। उन्हें क्या मालूम है कि हमने उनका कितना सम्मान किया। इन लोगों ने मीडिया, सीबीआई, चुनाव आयोज सबको अपने कब्जे में कर लिया है। आज अगर लालू जी के यहां छापा हो तो 15 दिन खबर चलती है। लेकिन 81 हजार करोड़ का कार्पोरेट फ्रॉड हुआ तो देश की मीडिया ने एक शब्द नहीं कहा।
गुजरात नहीं, बिहार मॉडल को आगे बढ़ाने की जरूरत-दीपंकर
सीपीआई एमएल के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि गुजरात मॉडल देश को कमजोर कर रहा है। बिहार मॉडल को देश में आगे बढ़ाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि फरवरी 2002 के महीने में गुजरात में क्या हुआ था, सभी को याद होगा। अब जब बिलकस बानो हत्याकांड के आरोपी जेल से बाहर आते हैं, तो उनका नायक के रूप में स्वागत होता है। उन्होंने कहा कि गुजरात मॉडल नफरत का मॉडल है। लूट और भ्रष्टाचार का मॉडल है। अडानी दुनिया के तीसरे बड़े अमीर बन जाते हैं लेकिन सच्चाई अब सच्चाई सामने आ गई है। उन्हांंने कहा कि पिछला चुनाव महागठबंधन में शामिल 5 दलों ने मिलकर लड़ाई लड़ी। अब सीएम नीतीश कुमार के आने से महागठबंधन को मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि माले बिहार में महागठबंधन में शामिल है, लेकिन माले के सदस्य मंत्री बनने के लिए नहीं, बल्कि जनता के अधिकार के सवालों पर लड़ेंगे।
कांग्रेस ने कभी सांप्रदायिक शक्तियों के साथ समझौता नहीं किया
बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश कुमार ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने कभी भी सांप्रदायिक शक्तियों से कोई समझौता नहीं किया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने भी लंबी यात्रा की, इस यात्रा का उद्देश्य नफरत की राजनीति को खत्म करना है।
गुजरात मॉडल में जनसंहार है: दीपांकर भट्टाचार्य
कामरेड दीपांकर भट्टाचार्य ने पूर्णिया की रैली में कहा, ‘सलमान खुर्शीद ने बात कही जो बिल्कुल सही है, गुजरात मॉडल ने देश को बर्बाद कर दिया है। गुजरात मॉडल क्या है- हमें याद है कि 2002 में गुजरात में क्या हुआ था। गुजरात मॉडल में जनसंहार है। बीजेपी के लिए जनसंहार करने वाले मॉडल हो सकते हैं, मेरे लिए नहीं। एक फिल्मी अभिनेता ने कहा महंगाई बर्दाश्त कर लेंगे, बंगाली आकर कोई मछली पकाए तो बर्दाश्त नहीं करेंगे। यहां बंगाली का मतलब बांग्लादेश है।’ हम गुजरात मॉडल की जगह बिहार मॉडल की बात कर रहे हैं। बिहार में भी जनसंहार हुए, लेकिन बिहार ने जनसंहार के मॉडल को कभी भी सपोर्ट नहीं किया। महागठबंधन में नीतीश कुमार के आने से हम मजबूत हुए हैं। नीतीश और तेजस्वी के मिलने से बिहार मॉडल बना है।
सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में बीजेपी को केंद्र की सत्ता से हटाएंगे-जीतन राम मांझी
जीतन राम मांझी ने कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार जुमलों की सरकार है। सत्ता में आने के पहले बीजेपी ने नौकरी देने की बात की। आज कितने लोगों को नौकरी मिली, इसकी जानकारी सभी को है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने महंगाई रोकने की बात कही थी। लेकिन आज महंगाई आसमान छू रही है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी सरकार संविधान के साथ खिलवाड़ है। उन्होंने कहा कि देश को टुकड़ों-टुकड़ों में बांटने की कोशिश की जा रही है। इसलिए सभी सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में बीजेपी को सत्ता से हटाने का काम करेंगे।
पूर्व सीएम जीतन राम मांझी रैली को कर रहे हैं संबोधित
महागठबंधन की रैली को अब पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने महागठबंधन में शामिल सभी दलों को एकजुट होने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्हांने रैली में आई भीड़ से आने वाले समय में संघर्ष के लिए तैयार रहने की अपील की।
देश को तोड़ने वाली ताकत के खिलाफ एकजुट होने की जरूरत- अजय कुमार
सीपीआई-एम के वरिष्ठ नेता और विधायक अजय कुमार ने कहा कि ये कोई साधारण रैली नहीं है। उन्हांने कहा कि आज देश के अंदर जो परिस्थितियां है, उसे सभी जानते है। आज जिस तरह से देश की परंपरा-संस्कृति को तोड़ने का काम किया गया, उसके खिलाफ एकजुट होने की जरूरत है। 2024 के संग्राम में पूरी एकता के साथ आगे बढ़ने की जरूरत है। आने वाले समय में सभी संघर्ष के मैदान में मिलेंगे।
आरजेडी सांसद ने कहा- आजादी की लड़ाई में अल्पसंख्यकों का बड़ा योगदान
आरजेडी के राज्यसभा सदस्य अशफाक करीम ने कहा कि देश 150 साल गुलाम था, आजादी के लिए अल्पसंख्यक समुदाय के कई स्वतंत्रता सेनानियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
महागठबंधन की रैली को लेकर कार्यकर्त्ताओं में उत्साह
महागठबंधन में शामिल होने विभिन्न हिस्सों से पहुंचे नेताओं-कार्यकर्त्ताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
पूर्णिया में महागठबंधन की रैली LIVE, मंच पर तेजस्वी यादव, नीतीश कुमार समेत तमाम नेता मौजूद
पूर्णिया रैली में पहुंचे सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव
पूर्णिया रैली में पहुंचे सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह, जदयू अध्यक्ष ललन सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, दीपांकर भट्टाचार्य, मंत्री लेसी सिंह मंत्री, विजय चौधरी, मंत्री आलोक मेहता, जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, अशोक चौधरी भी पूर्णिया के रंगभूमि मैदान पहुंचे हैं।
मंच पर सभी नेताओं का जोरदार स्वागत
महागठबंधन के सभी नेताओं को फूलों का गुलदस्ता और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान महागठबंधन के नेताओं ने एक बड़े माले से सभी पार्टी नेताओं का स्वागत किया।
सीएम नीतीश कुमार महागठबंधन की रैली में पहुंचे
जदयू के वरिष्ठ नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रैली में शामिल होने के लिए मंच पर पहुंचे। उनके साथ डिप्टी सीएम और आरजेडी के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव और कई मंत्री भी मंच पर पहुंचे। रैली में मंच पर पहुंचने पर महागठबंधन के वरिष्ठ नेताओं को फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया जा रहा है।
जदयू नेता तनवीर अहमद ने कहा- बीजेपी को जवाब देने का वक्त
जदयू के वरिष्ठ नेता तनवीर हसन ने कहा कि बीजेपी किसी भी तरह का शरारतपूर्ण काम करती है, तो उसका जवाब दिया जाएगा।
कांग्रेस के शकील अहमद ने कहा-हवा के रूख को बदलने का वक्त
रैली को संबोधन करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शकील अहमद ने कहा कि आज पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन रायपुर में आयोजित हो रहा है। इस अधिवेशन की व्यस्तता के बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने उन्हें रैली को संबोधित करने भेजा है। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में हवा के रूख को बदलने का वक्त है, सामाजिक एकता औ आपसी समरसता को बनाए रखने का वक्त है।
हवा का रुख बदलने का वक्त आ गया है: शकील अहमद
पूर्णिया रैली में कांग्रेस नेता शकील अहमद ने कहा, ‘बिहार की जमीन पर अधिनायक की कुछ नहीं चलती है। जो अलायंस बिहार में है उसे देशभर में ले जाने की जरूरत है। हवा का रुख बदलने का वक्त है। सामाजिक एकता समाज है।’
2024 का चुनाव पीएम मोदी और अमित शाह के लिए राजनीतिक कब्रिस्तान साबित होगा: महबूब आलम
CPI (ML) के विधायक महबूब आलम ने पूर्णिया रैली में कहा, पीएम मोदी और अमित शाह जी आप खबरदार हो जाइए, सीमांचल में आपकी कोई साजिश कामयाब नहीं होगी। 2024 का लोकसभा चुनाव अमित शाह और नरेंद मोदी के लिए राजनीतिक कब्रिस्तान साबित होगी।
माले विधायक ने कहा- सीमांचल में बीजेपी की साजिश सफल नहीं होगी
सीपीआई एमएल के विधायक महबूम आलम ने कहा कि सीमांचल में बीजेपी की साजिश को सफल नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सीमांचल की धरती में 2024 के चुनाव में महागठबंधन को बड़ी कामयाबी मिलेगी।
पूर्णिया में महागठबंधन की रैली में नेताओं का भाषण शुरू
पूर्णिया में महागठबंधन की रैली शुरू होने के साथ ही नेताओं का भाषण शुरू हो गया है। अभी सीपीआई एमएल के विधायक महबूब आलम भाषण दे रहे है। सीएम नीतीश कुमार भी कुछ देर बाद रैली में पहुंचने वाले है।
महागठबंधन की रैली में पहुंचे जीतनराम मांझी, दीपांकर भट्टाचार्य, मनोज झा, उमेश कुशवाहा
बिहार में महागठबंधन की रैली को लेकर तैयारियां पूरी, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी रैली में पहुंचे। नीतीश सरकार में मंत्री आलोक मेहता भी मंच पर पहुंचे। दीपांकर भट्टाचार्य, राज्यसभा सांसद मनोज झा और जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा मंच पर पहुंचे।
महागठबंधन की रैली में शामिल होने के लिए कार्यकर्त्ता रवाना
पूर्णिया में महागठबंधन की रैली में भाग लेने के लिए कटिहार से बड़ी संख्या में लोग पूर्णिया के लिए रवाना हुए। कटिहार जिले के राजेन्द्र स्टेडियम में शनिवार सुबह बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए। इस दौरान महागठबंधन जिंदाबाद के जमकर नारे लगाए गए। कटिहार के राजेंद्र स्टेडियम से रवाना होने के दौरान राजद नेता हाजी हसन टिंकू खान ने बताया कि महागठबंधन को एकजुट होना है।
सुबह से ही रैली में समर्थकों के पहुंचने का सिलसिला शुरू
वही मैदान में सुबह से ही समर्थक पहुंचने लगे हैं। 2 दर्जन से अधिक मंत्री और महागठबंधन के सभी दलों के कई बड़े नेता पहले से ही शहर में मौजूद है।
महागठबंधन के मंच और बैनर से राहुल गांधी का पोस्टर गायब
पूर्णिया में महागठबंधन की रैली में मंच पर और मैदान में जो बैनर लगाया गया है उसमें राहुल गांधी कहीं नहीं दिख रहे हैं। जबकि राहुल गांधी कांग्रेस के पीएम पद के उम्मीदवार हैं। हालांकि सभी पोस्टरों में सोनिया गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिख रहे हैं। लेकिन राहुल गांधी का फोटो नहीं है। जिस कारण सियासत काफी गर्म हो गई है।
महागठबंधन की रैली से सीमांचल में जाएगा बड़ा संदेश
सीमांचल में पिछले विधानसभा चुनाव में ए आई एम आई एम के हाथों राजद बुरी तरह पराजित हुई थी। एआईएमआईएम ने 5 सीट लेकर राजद को सत्ता से बाहर कर दिया था।महागठबंधन के इस महारैली से उसे भी साधने का प्रयास किया जा सकता है। वही नेताओं का कहना है कि यह रैली कई मायनों में खास होगी। यहां से 2024 के लोकसभा चुनाव का आगाज तो होगा ही देश को एक बड़ा संदेश भी जाएगा।
महागठबंधन की रैली में मंच पर 125 कुर्सियां लगी
पूर्णिया के ऐतिहासिक रंगभूमि मैदान में आज महागठबंधन की बड़ी रैली हो रही है। मंच सजकर तैयार है. मंच पर 125 कुर्सियां लगी है जिसमें महागठबंधन के सभी सातों दलों के बड़े नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत कई बड़े नेता बैठेंगे। और यहीं से 2024 के चुनाव का आगाज करेंगे।
1500 से अधिक पुलिसकर्मी और 400 पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती
महागठबंधन की रैली को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। 1500 पुलिसकर्मी और 400 से अधिक पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गई है। सुरक्षा में किसी तरह की कोई चूक नहीं हो, इसको लेकर 100 मीटर के दायरे में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।
महागठबंधन की रैली को लेकर परीक्षा रद्द
पूर्णिया में महागठबंधन की रैली होने वाली हैं, वहीं यूनिवर्सिटी की ओर से शनिवार को आयोजित होने वाली बीए पार्ट टू की परीक्षा रद्द कर दी गई है। पूर्णिया विश्वविविद्यालय के कुलपति के आदेश पर शनिवार को होने वाली परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। आदेश में कहा गया है कि महागठबंधन की रैली को लेकर परीक्षा को रद्द किया गया है। अब ये परीक्षा 15 मार्च को होगी।
पूर्णिया रैली में ‘बीजेपी मुक्त भारत’ बनाने का उदघोष- आरजेडी
आरजेडी प्रवक्ता चितरंजन गगन ने बताया कि इस रैली के माध्यम से देश को ‘बीजेपी मुक्त भारत’ बनाने का उदघोष किया जाएगा। नफरत और घृणा की राजनीति से देश को मुक्ति दिलाने के साथ हीं भारतीय संविधान और लोकतांत्रिक व्यवस्था को कमजोर करने वाली शक्तियों से देश को बचाने का संकल्प लिया जाएगा।
आरजेडी बोली- महागठबंधन की रैली ऐतिहासिक होगी
आरजेडी प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने दावा किया है कि पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में होने वाली महागठबंधन की रैली ऐतिहासिक होगी और अबतक पूर्णियां में हुए सारे रैलियों का रिकॉर्ड टूटेगा। उन्होंने बताया कि रैली को अभूतपूर्व और ऐतिहासिक बनाने की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है। सूदूर गांवों से बड़ी संख्या में लोग रैली में आने की तैयारी कर चुके हैं।
रैली से पहले आरजेडी का बीजेपी पर करारा वार
महागठबंधन में शामिल उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्णिया रैली में बीजेपी को सत्ता बाहर करने की लड़ाई के लिए बिगुल बजेगा। अमित शाह के दौरे से कुछ खास असर नहीं पड़ेगा। गृह मंत्री के दौरे से सांप्रदायिक ध्रुवीकरण का प्रयास करने की संभावना है जो 2024 के चुनावों में बीजेपी के लिए एकमात्र उम्मीद है।