सोशल मीडिया (Social Media) की दुनिया में कब कौन वायरल हो जाए और किसकी किस्मत चमक जाए यह कोई नहीं जानता. बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले अमरजीत जयकर (Amarjeet Jaikar) के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है. सिंगर अमरजीत जयकर (Singer Amarjeet Jaikar Viral Video) ने कई गाने गाए हैं जिसे उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट, ट्विटर आदि पर पोस्ट किया है लेकिन बीते दो-तीन दिनों से वो चर्चा में आ गए हैं. उनके कई वीडियो अब वायरल हो चुके हैं.
सोशल मीडिया किसी जादू से कम नहीं. एक वीडियो वायरल होने से ही कोई भी आम नागरिक रातों रात सुर्खियों में आ जाता है. ऐसा ही हुआ है बिहार के एक लड़के के साथ. बिहार के इस लड़के का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. आम लोगो के अलावा यह मीठी आवाज़ वाला गायक बॉलीवुड के सितारों की नज़र मे भी आ गया है.
उसके गाने के आम जनता ही नहीं बल्कि सुपरस्टार्स भी दीवाने हो रहे है. अभिनेत्री नीतू चंद्र और अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) ने ये वीडियो अपने ट्विटर पर शेयर करते हुए इस लड़के की जमकर तारीफ की है. बता दें कि इसके लड़के का खुद का यूट्यूब चैनल भी है, जिसपर वह समय समय पर वीडियो अपलोड करता है.
एक्ट्रेस नीतू चंद्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस लड़के की वीडियो शेयर की है. वीडियो में वह लड़का ब्रश हाथ में लिए झूमते हुए है गाना गा रहा है. गाना 2004 में आई फिल्म मस्ती का गाना है जिसका नाम है दिल दे दिया है (Dil de diya hai).
वीडियो के बैकग्राउंड में फसलें, गांव, झोपड़ी और कुछ छोटे बच्चे नजर आ रहे हैं. एक्ट्रेस नीतू गाने से इतनी प्रभावित हुई की वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लड़के का फोन नंबर तक मांगा. उन्होंने लिखा, यह लड़का कौन है. बहुत खूब. प्लीज मुझे उसका फोन नंबर भेजें. शुक्रिया.