भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (6 फरवरी) कर्नाटक के दौरे पर हैं. प्रधानमंत्री बेंगलुरु में ‘इंडिया एनर्जी वीक 2023′(IEW) का उद्घाटन करेंगे. यह समारोह 6 फरवरी से लेकर 8 फरवरी तक चलेगा. इसका उद्देश्य ऊर्जा परिवर्तन महाशक्ति के रूप में भारत की बढ़ती शक्ति को प्रदर्शित करना है.
पीएम मोदी ने रविवार को अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके कहा, “मैं कर्नाटक में जाने के लिए उत्सुक हूं.” बेंगलुरु पहुंचने पर वह ‘इंडिया एनर्जी वीक 2023’में भाग लेंगे. साथ ही अलग अलग परियोजनाओं का आधारशिला भी रखेंगे.
ग्रीन मोबिलिटी रैली को भी दिखाएंगे हरी झंडी
प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, यह समारोह उन चुनौतियों और अवसरों पर चर्चा करने के लिए पारंपरिक, गैर-पारंपरिक एनर्जी इंडस्ट्री, सरकारों और शिक्षा जगत के नेताओं को एक साथ लाएगा. दुनियाभर से इसमें 30 से अधिक मंत्री भाग लेंगे. साथ ही भारत के ऊर्जा भविष्य की चुनौतियों और अवसरों पर चर्चा करने के लिए 30,000 से अधिक प्रतिनिधि, 1000 प्रदर्शक और 500 स्पीकर्स एक साथ होंगे. कार्यक्रम के दौरान, प्रधानमंत्री ग्लोबल ऑयल और ऑयल सीईओ के साथ बातचीत में भाग लेंगे. प्रधानमंत्री ग्रीन मोबिलिटी रैली को भी हरी झंडी दिखाएंगे. यह रैली ग्रीन एनर्जी के लिए जन जागरूकता पैदा करने में मदद करेगी.
इथेनॉल के मिश्रण वाले ईंधन ई20 को करेंगे लॉन्च
प्रधानमंत्री इंडियन ऑयल की ‘अनबॉटल्ड’ पहल के तहत यूनिफॉर्म का भी लॉन्च करेंगे. इंडियन ऑयल ने सिंगल-यूज प्लास्टिक को खत्म करने के उद्देश्य से रीसाइकिल पॉलिएस्टर (आरपीईटी) और कॉटन से बनी यूनिफॉर्म एलपीजी डिलीवरी मैन के लिए अपनाई है. मोदी इथेनॉल के मिश्रण वाले ईंधन ई20 को लॉन्च करेंगे. ई20 ईंधन को 20 फीसदी तक पेट्रोल में मिलाया जा सकता है. पीएम तुमकुरु में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के हेलीकॉप्टर कारखाने को भी समर्पित करेंगे.