अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से आतंकवादी हमले की एक बड़ी खबर सामने आई है. काबुल के स्टार-ए-नौ होटल में सोमवार को जोरदार धमाका हुआ, जिससे वहां रुके नागरिक काफी डर गए हैं. यह होटल चाइनीज बताई जा रही है. धमाके बाद के बाद कुछ हमलावरों ने होटल में फायरिंग भी की. इसके जवाब में वहां के सुरक्षागार्डों ने गोलीबारी की. इस होटल में कई विदेशी मेहमान भी मौजूद हैं, जिसमें अफरातरफी मच गई है. बताया जा रहा है कि हमलावरों ने अबतक 8 लोगों को मौत के घाट उतार दिया है. इस चाइनीज होटल के आसपास ऐसा ही मंजर है, जैसे 2008 में ताज होटल पर हमले के बाद खौफनाक दृश्य था.
काबुल के शाहर-ए-नौ क्षेत्र में रहने वाले लोगों ने पुष्टि की है कि उन्हें एक धमका सुनाई दिया और साथ ही गोलीबारी की भी आवाजें आई हैं। घटना की सूचना मिलते ही इलाके में पुलिस और सिक्यूरिटी फोर्स तैनात कर दी गई है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में चीन के गेस्ट हाउस में तेज धमाका और फायरिंग की आवाज सुनाई दी। बता दें कि तालिबान की सत्ता में वापसी के बाद से बड़ी संख्या में चीनी व्यापारी अफगानिस्तान का दौरा कर रहे हैं। बीजिंग ने तालिबान शासन को आधिकारिक रूप से मान्यता नहीं दी है लेकिन बावजूद उसके वहां पूर्ण दूतावास रखता है।
मीडिया रिपोर्टस की मानें तो चीनी राजदूत वांग यू ने तालिबान के उप विदेश मंत्री स्तानिकजई से चीनी दूतावास की सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की थी। इसके एक दिन बाद ही हथियारों से लैस हमलावरों के एक समूह ने कथित तौर पर “चीनी होटल” के रूप में लोकप्रिय काबुल के एक होटल में हमला कर दिया।
बताया जा रहा है कि इस होटल में अक्सर चीनी अधिकारी और व्यापारी आते-जाते रहते हैं. सूत्रों के अनुसार, साजिश के तहत ये हमला और धमाका किया गया है. हमलावरों ने होटल के अंदर ही लोगों को बंधक बना लिया है. स्थानीय मीडिया हाउस टोलो न्यूज का कहना है कि अफगानिस्तान के जवान सुरक्षा के लिए घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और होटल की तरफ जाने वाले सारे रास्तों को बंद कर दिया गया है.