बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस आलिया भट्ट आज मां बन गई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आलिया ने आज एच.एन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल, मुंबई में बेबी गर्ल को जन्म दिया है. आलिया और रणबीर के माता-पिता बनने पर पूरा बॉलीवुड उन्हें ढेर सारी बधाइयां दे रहा है. स्टार कपल के फैंस को इस खुशखबरी का बेसब्री से इंतजार था और आज आखिरकार वो घड़ी आ गई है. जिस मौके पर आम लोगों से लेकर तमाम सेलेब्स बधाइयों की बारिश कर रहे हैं.
दरअसल, एक्ट्रेस काफी समय से अपनी प्रेग्नेंसी की वजह से चर्चा में थी. अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान भी उन्होंने अपना काम में कमी नहीं आने दी . काम को लेकर बीते दिनों उन्हें अलग-अलग जगह स्पॉट किया जा रहा था. आज सुबह ही एक्ट्रेस एच.एन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल के लिए रवाना हुई थी. जिसके बाद सभी इस खुशखबरी के आने का इंतजार कर रहे थे. पैपराजी भी हॉस्पिटल के गेट के बाहर चौकन्ना खड़े थे कि कब उनकी डिलिवरी के जानकारी आए और वे ये खुशी सभी को बताएं.
बता दें की दोनों एक्टर्स ने इस साल अप्रैल में शादी की थी, जिसके बाद आलिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज अपने फैंस तक पहुंचाई थी. ये तो सब जानते हैं की आलिया- रणबीर की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे प्यारे कपल्स में से एक है. दोनों स्टार्स साथ में बेहद खूबसूरत लगते हैं, ऐसे में फैंस ये देखने के लिए बहुत एक्साइटेड हैं की आखिर आलिया की बेबी गर्ल दिखती कैसी होगी.
शादी के 2 महीने के बाद ही ऐलान कर दिया था कि दोनों की जिंदगी में एक बेहद खास और नन्हा मेहमान आने वाला है. जून में आलिया ने एक फोटो शेयर करते हुए अपनी प्रेग्नेंसी की खबर साझा की थी. आज सुबह रणबीर-आलिया को मुंबई के एक अस्पताल के बाहर देखा गया था और कपल अपने पहले बच्चे की डिलीवरी के लिए अस्पताल पहुंचे थे.
पिछले महीने हुई थी आलिया की गोद भराई की रस्में
अक्टूबर में, कपूर परिवार ने आलिया के लिए एक मेगा गोद भराई समारोह भी आयोजित किया जिसमें रणबीर की मां नीतू कपूर और बहन रिद्धिमा कपूर साहनी, चचेरी बहन करिश्मा कपूर और दादी नीला देवी सहित कई हस्तियों ने हिस्सा लिया था.
गोद भराई में शामिल हुए थे करीबी दोस्त
आलिया की मां सोनी राजदान और बहन शाहीन भट्ट भी इस खास कार्यक्रम में शामिल हुईं. करण जौहर, अयान मुखर्जी और अनुष्का रंजन सहित अन्य लोग भी मौजूद थे. आलिया की गोद भराई की तस्वीरें कुछ ही समय में सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं थीं.





