धनतेरस और दिवाली को लेकर बाजार में भीड़ बढ़ गई है. कोरोना वायरस की महामारी की वजह से दो साल बाजार का बुरा हाल रहा, लेकिन इस बार काफी उम्मीद है. इस बार राजधानी पटना के दुकानदार ग्राहकों के लिए एक से एक बेहतरीन ऑफर्स लेकर आए हैं. इस दौरान कई दुकानदार 20 से लेकर 50 प्रतिशत तक डिस्काउंट दे रहे हैं.
दिवाली की धूम अब बाजारों में जोर शोर से दिखाई पड़ रही है। जहां एक ओर रंग बिरंगी लाइट, कैंडल, झालर,और लड़ियों से बाजार रौशन है तो वही दूसरी ओर तरह तरह की आकृतियां और खिलौने बाजार में चार चांद लगा रहे है। दो साल बाद लोग खुल कर दिवाली मना कर रहे है। लोग अपने मन पसन्द की शॉपिंग कर रहे है और घर को सजाने में जुटे है। वही इस साल बाजार में नई नई तरह के दियां और सजावट का सामान लोगों को आकर्षित कर रहा है।
टेराकोटा से बनी मूर्ति और खिलौने की कर रहे खरीदारी
बेली रोड हड़ताली मोड़ के पास टेराकोटा मिट्टी से बनी तरह तरह के दियाँ, खिलौने, लक्ष्मी गणेश की मूर्ति और आकृतियां मिल रही है। सड़क किनारे लगा यह खूबसूरत दुकान सबका मन मोह रही है। वहीं दुकानदार आनंद ने बताया कि यह खास हम कोलकाता और गोरखपुर से मंगाए है, दिवाली और छठ के मौके पर बेचने के लिए। यह सारी आकृतियां टेराकोटा मिट्टी से बनी है। वहीं सामान खरीदने आए लोगों ने बताया की इस बार पटना में दिवाली के मौके पर पहली बार टेराकोटा से बनी खिलौने और मूर्तियां मिल रही है। जिससे यह साफ संदेश है की इस बार पटनावासी क्लीन एंड ग्रीन दिवाली मनायेंगे।
हर तरह के खिलौने और सजावट है मौजूद
हरताली मोड़ के पास लगी इस दुकान में हर तरह के खिलौने मौजूद है। जैसे की हाथी, ऊंट, जिराफ, बैलगाड़ी, बग्गी, हिरण, बड़ा बुद्धा। वही अगर सजावट की बात करे तो तरह तरह दिए, झूमर, लक्ष्मी गणेश की मूर्ति, कछुआ, गमला, स्टैंड जैसी आकृतियां है जो वहां आने जाने वाले लोगों को काफी पसंद आ रहा है। वहीं दुकानदार पारस ने बताया कि हमारे पास 100 रु से लेकर 3000 रु तक का समान है।
प्लास्टर ऑफ पेरिस(पीओपी) से बनी मूर्तियां की भी है डिमांडवहीं दूसरे दुकानदार सम्राट ने बताया कि प्लास्टर ऑफ पेरिस से बनी खिलौने और लक्ष्मी गणेश की मूर्ति की भी बिक्री हो रही है। जो की एक सफेद पाउडर के रूप में होती है और इसका पेस्ट बना लिया जाता है। जिसे सांचे में ढाल कर मूर्तियां बनाई जाती है। फिर उसे पेंट किया जाता है। जिसकी कीमत मूर्ति के साइज के उपर निर्भर करता है। उन्होंने बताया की हमारे पास 500 से लेकर 1600 तक की मूर्ति है। पिछले साल के मुकाबले इस साल बाजार अच्छा है। लोग खूब खरीदारी कर रहे है।






ड्रीम्स फर्नीचर पटना के नाला रोड में स्थित है. ये हर प्रकार के फर्नीचर के लिए एक उम्दा शोरूम है. यहां मन मुताबिक डिजाइन के सोफे, बेड, डाइनिंग टेबल आप खुद के घर, गार्डन और कार्यालय के लिए खरीद सकते हैं. ब्रांडेड फर्नीचर पर निश्चित उपहार भी दिए जायेंगे. साथ ही फर्नीचर पर ईएमआई की सुविधा का लाभ भी आप यहां उठा पाएंगे.
कपड़ों की खरीददारी करनी हो तो आप खेतान मार्केट स्थित श्रीधोली सती रिटेल मॉल जा सकते है. श्रीधोली सती मॉल पर आपको कपड़े होलसेट रेट पर तो मिलेंगे ही साथ ही निश्चित उपहार में मिक्सर ग्राइंडर, ट्रॉली बैग भी आपके हो सकते हैं. वहीं, शादी के परिधान और अन्य ब्रांडेड कपड़ों जैसे सियाराम, रेमंड्स इत्यादि के लिए आप जगदेव पथ स्थित जालान शॉप पधार सकते हैं. जालान शॉप में आपको 2500, 10000 व 20000 रुपए की खरीद पर निश्चित उपहार मिलेंगे. साथ ही यहां ब्रांडेड कपड़ों पर 20 फीसदी तक के डिस्काउंट का लाभ भी आप उठा पाएंगे.




